return to news
  1. Buzzing stocks: SBI Life, Cyient समेत कई शेयरों में जबरदस्त एक्शन, इन वजहों से फोकस में हैं शेयर

मार्केट न्यूज़

Buzzing stocks: SBI Life, Cyient समेत कई शेयरों में जबरदस्त एक्शन, इन वजहों से फोकस में हैं शेयर

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 25, 2025, 10:17 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

SBI Life Insurance Company के शेयर आज करीब 10 फीसदी बढ़कर 1,762 रुपये के भाव पर पहुंच गए। कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी का PAT मामूली रूप से बढ़कर ₹813.5 करोड़ हो गया। बीमा कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में ₹811 करोड़ का PAT दर्ज किया था।

शेयर सूची

Buzzing stocks: आज कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें अलग-अलग वजहों से एक्शन दिख रहा है।

Buzzing stocks: आज कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें अलग-अलग वजहों से एक्शन दिख रहा है।

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आज 25 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में बढ़त देखी गई। हालांकि, बाद में मार्केट में बिकवाली तेज हो गई। इस बीच कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें अलग-अलग वजहों से एक्शन दिख रहा है। इनमें SBI Life Insurance Company, Reliance Industries, Maruti Suzuki, Vodafone Idea, Cyient और Tech Mahindra समेत कई दिग्गज शेयर शामिल हैं। आइए जानते हैं, इनमें एक्शन की क्या वजह है।

SBI Life Insurance Company

SBI लाइफ इश्योरेंस कंपनी के शेयर आज करीब 10 फीसदी बढ़कर 1,762 रुपये के भाव पर पहुंच गए। कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी का PAT मामूली रूप से बढ़कर ₹813.5 करोड़ हो गया। बीमा कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में ₹811 करोड़ का PAT दर्ज किया था। इस दौरान कुल आय वित्त वर्ष 24 में दर्ज ₹37,567 करोड़ से घटकर ₹24,169 करोड़ रह गई।

Vodafone Idea

Vodafone Idea के शेयरों में ब्लॉक डील देखने को मिली है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इसके तहत 103 करोड़ शेयर या कुल बकाया इक्विटी के 1.44% हिस्से की खरीद-बिक्री हुई। इस बीच इसके शेयरों में 1.26 फीसदी की गिरावट है।

Cyient

Cyient के शेयरों में आज 6 फीसदी से अधिक की गिरावट नजर आ रही है। मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 39 फीसदी बढ़कर 170.4 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि रेवेन्यू 0.9 फीसदी कम होकर 1,909.2 करोड़ रुपये रह गया।

Reliance Industries

रिलायंस इंडस्ट्रीज आज 25 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने के लिए तैयार है। नतीजों से पहले इसके शेयरों में आज 0.64 फीसदी की बढ़त है और यह 1310 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

Maruti Suzuki

दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी भी आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी। नतीजों से पहले कंपनी के शेयर 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 11911.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

Mphasis

आईटी कंपनी Mphasis के शेयरों में आज 3.34 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13.52 फीसदी बढ़कर 446.49 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने हर शेयर पर 57 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है।

Tech Mahindra

टेक महिंद्रा के शेयर आज करीब 5 फीसदी तक टूट गए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 77 फीसदी का उछाल आया है। कंपनी ने इस अवधि में 1167 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में नेट प्रॉफिट 661 करोड़ रुपये था।

Axis bank

Axis bank के शेयरों में आज 3 फीसदी से अधिक की गिरावट है। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट मामूली रूप से घटकर 7118 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 7129.7 करोड़ रुपये था। एक्सिस बैंक ने प्रति इक्विटी शेयर 1 रुपये का डिविडेंड भी घोषित किया।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।