मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड January 01, 2026, 11:28 IST
सारांश
शेयर बाजार में आज मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। सरकार के नए टैक्स नियमों से आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स जैसे तंबाकू शेयरों में भारी गिरावट आई है, वहीं रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी इरेडा के शानदार आंकड़ों ने निवेशकों को खुश कर दिया है। इसके अलावा एसी और फ्रिज की कीमतों में बढ़ोतरी की खबर भी छाई हुई है।
शेयर सूची

नए साल के पहले दिन तंबाकू और एनर्जी सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में बड़ा एक्शन देखने को मिला।
भारतीय शेयर बाजार में आज का दिन निवेशकों के लिए बड़े उतार-चढ़ाव वाला साबित हो रहा है। बाजार खुलते ही तंबाकू और सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है। वहीं दूसरी तरफ रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की सरकारी कंपनी इरेडा के शेयरों में जबरदस्त रौनक है। बाजार में यह हलचल सरकार की नई टैक्स नीतियों और कंपनियों द्वारा जारी किए गए तिमाही बिजनेस अपडेट के कारण हो रही है। नए साल के पहले दिन निवेशकों की नजरें उन सेक्टरों पर टिकी हैं जहां नियमों में बदलाव हुए हैं।
तंबाकू और पान मसाला बनाने वाली दिग्गज कंपनियों के लिए आज का दिन काफी भारी पड़ रहा है। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर एनएसई पर करीब 9.85 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 2,490 रुपये के निचले लेवल पर पहुंच गए हैं। इसी तरह आईटीसी के शेयरों में भी 6 प्रतिशत की बड़ी कमजोरी देखी गई है और यह 378 रुपये के लेवल तक फिसल गया है। वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी करीब 1 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है। इन कंपनियों के शेयरों में इस गिरावट की मुख्य वजह तंबाकू उत्पादों पर लगने वाले टैक्स में बदलाव है। 1 फरवरी 2026 से पान मसाला और सिगरेट पर 40 प्रतिशत की दर से जीएसटी लागू किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने इन उत्पादों पर हेल्थ और नेशनल सिक्योरिटी सेस लगाने का भी फैसला किया है। यह नया टैक्स मौजूदा कंपंसेशन सेस की जगह लेगा, जिससे कंपनियों की लागत बढ़ने और मुनाफे पर असर पड़ने की पूरी संभावना है।
जहां एक तरफ तंबाकू सेक्टर में मायूसी है, वहीं इरेडा के निवेशकों के लिए यह दिन बड़ी खुशियां लेकर आया है। कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के जो आंकड़े पेश किए हैं, वे बेहद शानदार हैं। इरेडा का लोन डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 44 प्रतिशत की भारी बढ़त के साथ 24,903 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। साथ ही कंपनी का लोन बुक भी 28 प्रतिशत बढ़कर 87,975 करोड़ रुपये का हो गया है। इन बेहतरीन आंकड़ों की बदौलत शुरुआती कारोबार में इरेडा के शेयर 1.7 प्रतिशत तक की बढ़त बनाने में कामयाब रहे। बाजार के जानकारों का मानना है कि रिन्यूएबल एनर्जी की बढ़ती मांग और कंपनी के बेहतर मैनेजमेंट का असर इसके शेयरों में साफ दिख रहा है।
इतना ही नहीं आज शेयर बाजार में वोल्टास, ब्लू स्टार और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों के शेयर भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसका कारण यह है कि 1 जनवरी 2026 से ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी यानी बीईई की नई स्टार रेटिंग लागू हो गई है। नए नियमों के चलते अब रूम एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर की कीमतों में 5 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने जा रही है। नई रेटिंग के अनुसार अब पुराने 5 स्टार एसी को 4 स्टार में बदल दिया जाएगा और नए मानकों वाला 5 स्टार एसी करीब 10 प्रतिशत ज्यादा बिजली बचाने वाला होगा। ब्लू स्टार जैसी बड़ी कंपनियों ने साफ कर दिया है कि बेहतर तकनीक और नए मानकों के कारण कीमतों में इजाफा करना उनकी मजबूरी है।
इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेस बनाने वाली कंपनियों के लिए केवल नई स्टार रेटिंग ही चुनौती नहीं है, बल्कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और तांबे की वैश्विक कीमतों में उछाल ने भी उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तांबे की कीमतें बढ़ने से कंपनियों की उत्पादन लागत बढ़ गई है, जिससे उनके मुनाफे पर दबाव बना हुआ है। हालांकि, कंपनियां इस बात को लेकर राहत में हैं कि नई तकनीक से कार्बन फुटप्रिंट कम होगा और ग्राहक आने वाले समय में ज्यादा बिजली बचाने वाले उत्पादों की ओर आकर्षित होंगे।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।