return to news
  1. Buzzing Stocks: Bharti Airtel, IndusInd Bank समेत कई शेयरों में दिख रहा एक्शन, जानिए क्या है वजह

मार्केट न्यूज़

Buzzing Stocks: Bharti Airtel, IndusInd Bank समेत कई शेयरों में दिख रहा एक्शन, जानिए क्या है वजह

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 16, 2025, 10:17 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Buzzing Stocks: आज कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें तिमाही नतीजों समेत अलग-अलग वजहों से एक्शन दिख रहा है। इनमें Abbott India, Patanjali, Neuland Lab, Kaynes Technologies, Bharti Airtel, IndusInd Bank, Hyundai Motor India, JSW Infrastructure और BHEL जैसे शेयर शामिल हैं।

शेयर सूची

Buzzing Stocks: भारती एयरटेल के शेयरों में आज शुक्रवार को 2.67 फीसदी की गिरावट है।

Buzzing Stocks: भारती एयरटेल के शेयरों में आज शुक्रवार को 2.67 फीसदी की गिरावट है।

Buzzing Stocks: शेयर बाजार में आज 16 मई को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली। हालांकि, इसमें जल्द ही रिकवरी आई। इस समय Sensex में 76.84 अंकों की गिरावट के साथ फ्लैट ट्रेडिंग हो रही है। वहीं, Nifty 50 में भी 18 अंकों की कमजोरी है।

इस बीच कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें तिमाही नतीजों समेत अलग-अलग वजहों से एक्शन दिख रहा है। इनमें Abbott India, Patanjali, Neuland Lab, Kaynes Technologies, Bharti Airtel, IndusInd Bank, Hyundai Motor India, JSW Infrastructure और BHEL जैसे शेयर शामिल हैं।

Bharti Airtel

भारती एयरटेल के शेयरों में आज शुक्रवार को 2.67 फीसदी की गिरावट है। कंपनी ने बड़े सौदों में 1.3 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी बेच दी है। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, 1820 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 3.1 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ है, जो गुरुवार को स्टॉक के क्लोजिंग प्राइस से 3.6 फीसदी डिस्काउंट है।

Patanjali Foods

Patanjali Foods के शेयर तिमाही नतीजों के बाद फोकस में हैं। यह स्टॉक 2.64 फीसदी गिर गया है। कंपनी ने चौथी तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में सालाना 74.3% की वृद्धि दर्ज की। इसका PAT Q4FY24 में 206 करोड़ रुपये से बढ़कर Q4FY25 में 359 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, तिमाही आधार पर मुनाफा 3.2% घटा है। इस दौरान रेवेनयू 9,692 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 8,228 करोड़ रुपये से 17.8% अधिक है।

Abbott India

Abbott India में आज एक फीसदी से अधिक की बढ़त नजर आ रही है। कंपनी ने मार्च तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। इसका नेट प्रॉफिट 27.9 फीसदी बढ़कर 367 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का रेवेन्यू 11.5 फीसदी बढ़कर 1,604.6 करोड़ रुपये हो गया।

Neuland Laboratories

Neuland Lab के शेयर आज 7 फीसदी से अधिक लुढ़क गए हैं। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 58.84 फीसदी घटकर 27.81 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी की बिक्री भी 14.71 फीसदी घटकर 328.36 करोड़ रुपये पर आ गई है।

Kaynes Technology India

इस शेयर में आज 6 फीसदी से अधिक की रैली देखने को मिल रही है। कंपनी का मुनाफा मार्च तिमाही में 43 फीसदी बढ़कर 116.20 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, बिक्री भी 54.48 फीसदी बढ़कर 984.48 करोड़ रुपये हो गई।

IndusInd Bank

IndusInd Bank के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट है। दरअसल, बैंक ने बताया कि इंटरनल ऑडिट डिपार्टमेंट (IAD) द्वारा बैंक के माइक्रोफाइनेंस बिजनेस की समीक्षा में फाइनेंशियस ईयर 2024-25 की तीन तिमाहियों की इंटरेस्ट इनकम के रूप में 674 करोड़ रुपये की गलत रिकॉर्डिंग पाई गई है।

Hyundai Motor India

हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में आज एक फीसदी की गिरावट दिख रही है। कंपनी आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी। नतीजों से पहले निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं।

JSW Infrastructure

JSW Infra के शेयरों में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट है। दरअसल, मनीकंट्रोल ने बताया है कि कंपनी की प्रमोटर एंटिटी ने 1200 करोड़ रुपये का ब्लॉक डील लॉन्च किया। इसके तहत 288 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर 2 फीसदी तक की आंशिक हिस्सेदारी बेची जाएगी।

BHEL

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयरों में 1.49 फीसदी की तेजी दिख रही है। कंपनी आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।