return to news
  1. Buzzing Stocks: Voltas, Tata Motors, Yatra समेत इन शेयरों में आज जबरदस्त हलचल, क्या है वजह?

मार्केट न्यूज़

Buzzing Stocks: Voltas, Tata Motors, Yatra समेत इन शेयरों में आज जबरदस्त हलचल, क्या है वजह?

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड August 11, 2025, 11:30 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Buzzing stocks: आज कई शेयरों में जबरदस्त एक्शन है। इनमें Voltas, HPCL, BPCL, IOC, NSDL, Jupiter Wagons, Tata Motors, PG Electro, Yatra Online, ICICI Bank और SBI शामिल हैं। यहां हमने बताया है कि इन शेयरों में उतार-चढ़ाव की क्या वजह है।

Buzzing stocks

Buzzing stocks: Voltas के शेयरों में आज करीब 9 फीसदी की गिरावट है।

Stock Market: आज 11 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी हो रही है। BSE Sensex इस समय 279.86 अंक बढ़कर 80137.65 के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा, Nifty 50 में भी 73.65 अंकों की तेजी है और यह 24434.55 पर ट्रेड कर रहा है। इस बीच आज कई शेयरों में जबरदस्त एक्शन है। इनमें Voltas, HPCL, BPCL, IOC, NSDL, Jupiter Wagons, Tata Motors, PG Electro, Yatra Online, ICICI Bank और SBI शामिल हैं। यहां हमने बताया है कि इन शेयरों में उतार-चढ़ाव की क्या वजह है।

Voltas

Voltas के शेयरों में आज करीब 9 फीसदी की गिरावट है। चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कमजोर नतीजों के बाद इस शेयर में बिकवाली हो रही है। टाटा ग्रुप की कंपनी का जून तिमाही में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 57.97% की गिरावट के साथ ₹140.46 करोड़ रहा। एक साल पहले इसी अवधि में, कंपनी ने ₹334.23 करोड़ का मुनाफा कमाया था। कंपनी का परिचालन रेवेन्यू भी 20.22% घटकर ₹3912.29 करोड़ रह गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह ₹4903.91 करोड़ था।

HPCL, BPCL, IOC

सरकारी तेल कंपनियों HPCL, BPCL, IOC के शेयरों में आज खरीदारी हो रही है। दरअसल, सरकार ने इन कंपनियों के लिए 30000 करोड़ रुपये की एलपीजी सब्सिडी को मंजूरी दी। यह फैसला पिछले 15 महीनों में लागत से कम कीमत पर एलपीजी बेचने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए लिया गया।

NSDL

NSDL के शेयरों में लिस्टिंग के बाद से लगातार खरीदारी हो रही है। आज यह स्टॉक करीब 9 फीसदी बढ़कर 1405.30 रुपये के भाव पर पहुंच गया। BSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग पिछले हफ्ते 6 अगस्त को 10 फीसदी प्रीमियम के साथ 880 रुपये के भाव पर हुई थी। इस तरह आईपीओ निवेशकों को अब तक लगभग 75 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल चुका है।

Tata Motors

टाटा मोटर्स के शेयर आज 2.70 फीसदी की बढ़त के साथ 650.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी ने जून तिमाही में ₹3924 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के ₹5643 करोड़ से 30% कम है। इसका रेवेन्यू 2.5% घटकर ₹1.04 लाख करोड़ रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹1.07 लाख करोड़ था।

ICICI Bank

ICICI Bank के शेयर आज 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 1425.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। बैंक ने 1 अगस्त या इसके बाद अकाउंट खोलने वाले यूजर्स के लिए मिनिमम बैलेंस के नियम बदल दिए हैं। बैंक ने सेविंग अकाउंट्स के लिए मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता पांच गुना बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी है।

Yatra Online

Yatra Online के शेयरों में आज 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और यह 115.04 रुपये के भाव पर पहुंच गया। जून तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक में यह उछाल आया है। कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स जून तिमाही में 297.5% बढ़कर ₹15.9 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹4 करोड़ था। कंपनी ने पहली तिमाही में ₹209.8 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के ₹100.8 करोड़ से 108.1% अधिक है।

Jupiter Wagons

Jupiter Wagons के शेयर 1.14 फीसदी बढ़कर 335.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। दरअसल, कंपनी को GATX India से 583 स्पेशलाइज्ड वैगन्स के निर्माण और सप्लाई के लिए 242.41 रुपये का ऑर्डर मिला है।

PG Electroplast

PG Electroplast के शेयरों में आज 18 फीसदी की गिरावट रही और यह 473.20 रुपये तक लुढ़क गया। इसके पहले शुक्रवार को स्टॉक में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी। जून तिमाही के नतीजों और पूरे वर्ष के गाइडेंस में भारी कटौती के बाद पिछले शुक्रवार यह शेयर क्रैश हो गया।

इसके अलावा, आज पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील हुई। इसके तहत 1.04 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जो बकाया इक्विटी का 3.7% है। शेयरों का एवरेज प्राइस ₹500 प्रति शेयर रहा, जिससे कुल लेनदेन मूल्य ₹526 करोड़ हो गया।

SBI

भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में आज 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। बैंक ने जून तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। इसका नेट प्रॉफिट पहली तिमाही में 19160 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में यह आंकड़ा 17035 करोड़ रुपये था। इसकी इंटरेस्ट इनकम एक साल पहले के 1,11,526 करोड़ रुपये से 6% बढ़कर 1,17,996 करोड़ रुपये हो गई।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.