मार्केट न्यूज़
5 min read | अपडेटेड August 01, 2025, 10:43 IST
सारांश
Buzzing stocks: शेयर बाजार में आज कई शेयरों में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन दिख रहा है। एक ओर जहां कुछ शेयरों में जबरदस्त रैली देखी गई तो दूसरी तरफ कई ऐसे शेयर भी हैं, जिनमें आज तगड़ी बिकवाली हो रही है। यहां आज के सभी बड़े शेयरों की पूरी जानकारी दी गई है।
Stock Market: Chalet Hotels के शेयरों में आज एक अगस्त को करीब 19 फीसदी की दमदार रैली आई है।
Chalet Hotels के शेयरों में आज एक अगस्त को करीब 19 फीसदी की दमदार रैली आई है। कंपनी के शेयर इस समय BSE पर 11.06 फीसदी उछलकर 1011 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 1080 रुपये के स्तर को छू लिया, जो कि इसका 52-वीक हाई है। दरअसल, इस रैली की वजह FY26 की पहली तिमाही में कंपनी के मजबूत नतीजे हैं। इसका नेट प्रॉफिट अप्रैल-जून तिमाही में कई गुना बढ़कर 203.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
Chalet Hotels ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट में कई गुना वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के ₹60.4 करोड़ की तुलना में ₹203.1 करोड़ रहा। इसके अलावा, कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के ₹361 करोड़ से बढ़कर ₹894.5 करोड़ हो गई। ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) ₹140 करोड़ से बढ़कर ₹357 करोड़ हो गया, जबकि मार्जिन एक साल पहले के 38.8% से बढ़कर 39.9% हो गया।
कंपनी ने तिमाही के दौरान बेंगलुरु स्थित अपनी आवासीय परियोजना से ₹439 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया। इससे 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई।
PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयर आज 15 फीसदी से अधिक लुढ़क गए हैं। दरअसल, कंपनी के MD और CEO गिरीश कौसगी ने इस्तीफा दे दिया है, जिसे बोर्ड ने स्वीकार भी कर लिया गया है। इस खबर के बाद इस स्टॉक में बिकवाली हो रही है। पीएनबी हाउसिंग में बदलाव लाने, नए बिजनेस को बढ़ावा देने और एसेट क्वालिटी में सुधार लाने में कौसगी की बड़ी भूमिका रही है।
Ambuja Cements के शेयरों में दो फीसदी से अधिक की तेजी है। यह शेयरर NSE पर 605.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद शेयर में 4.5 फीसदी की गिरावट आने के एक दिन बाद आज तेजी दिख रही है।
अंबुजा सीमेंट्स ने 31 जुलाई को वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के लिए 788 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 640 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की तुलना में 23 फीसदी अधिक है।
Swiggy के शेयर करीब 4 फीसदी टूट गए हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 (FY26) की पहली तिमाही (Q1) में इसका शुद्ध घाटा सालाना आधार पर लगभग 96 फीसदी बढ़कर 1197 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 611 करोड़ रुपये था।
स्विगी का रेवेन्यू पहली तिमाही में सालाना आधार पर 54 फीसदी बढ़कर 4,961 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 3,222 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 4,410 करोड़ रुपये था।
सुजलॉन एनर्जी के शेयर आज करीब 6 फीसदी उछल गए हैं। इसका एक कारण यह है कि शुक्रवार, 1 अगस्त से इन शेयरों का फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में कारोबार शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, सरकार ने विंड टर्बाइन्स के लिए घरेलू सामग्री की जरूरत बढ़ा दी है। सरकार ने अनिवार्य कर दिया है कि ब्लेड, टावर, गियरबॉक्स, जनरेटर और बेयरिंग अब अप्रुव्ड मॉडल और मैन्युफैक्चरर्स की लिस्ट (ALMM) से ही प्राप्त किए जाएंगे।
हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में आज करीब 3 फीसदी की तेजी है। पिछले 5 कारोबारी दिनों में ही यह स्टॉक करीब 7 फीसदी चढ़ा है। कंपनी ने जून तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6 फीसदी बढ़कर 2756 करोड़ करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2610 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू ₹16296 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹15497 करोड़ था, यानी इसमें 5% की बढ़ोतरी हुई है।
मारुति सुजुकी के शेयर 1 अगस्त को सुबह के कारोबार में एक फीसदी से अधिक बढ़कर 12,779 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी ने 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट में 2 फीसदी की वृद्धि के साथ 3712 करोड़ रुपये दर्ज की। पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी ने 3,650 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 8 फीसदी बढ़कर 38,414 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक वर्ष पहले यह 35,531 करोड़ रुपये था।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।