return to news
  1. Buzzing stocks: Swiggy, Adani Power समेत कई शेयरों में आज जबरदस्त एक्शन, क्या है इस उतार-चढ़ाव की वजह?

मार्केट न्यूज़

Buzzing stocks: Swiggy, Adani Power समेत कई शेयरों में आज जबरदस्त एक्शन, क्या है इस उतार-चढ़ाव की वजह?

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड September 08, 2025, 13:09 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Swiggy के शेयर आज 4 फीसदी तक उछल गए। वहीं, Eternal में भी 0.70 फीसदी की बढ़त है। इन कंपनियों ने प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोतरी की है। इसके चलते यूजर्स के लिए खाना ऑर्डर करना महंगा होने वाला है। 22 सितंबर से डिलीवरी फीस पर 18% GST भी लगेगा।

शेयर सूची

ADANIPOWER
--
SWIGGY
--
Buzzing stocks

Buzzing stocks: विक्रम सोलर के शेयर आज करीब 10 फीसदी उछलकर 356.65 रुपये के भाव पर पहुंच गए।

Buzzing stocks: भारतीय शेयर बाजार में आज 08 सितंबर को खरीदारी का माहौल है। BSE Sensex में आज 263.79 अंकों की तेजी है और यह 80,960 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। दूसरी तरफ, Nifty 50 भी 83.20 अंक उछलकर 24,824.20 के स्तर पर पहुंच गया है। इस बीच कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें तगड़ा एक्शन दिख रहा है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इनमें Swiggy, Eternal, GMDC, Auto Stocks, Vikram Solar, Netweb Technologies, MIC Electronics, Adani Power, Metal Stocks, Prime Focus, SpiceJet और Amber Enterprises जैसे शेयर शामिल हैं। आइए जानते हैं इन शेयरों में उतार-चढ़ाव की वजह क्या है।

Swiggy, Eternal

फूड डिलीवर करने वाली कंपनियां Swiggy के शेयर आज 4 फीसदी तक उछल गए। वहीं, Eternal में भी 0.70 फीसदी की बढ़त है। इन कंपनियों ने प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोतरी की है। इसके चलते यूजर्स के लिए खाना ऑर्डर करना महंगा होने वाला है। 22 सितंबर से डिलीवरी फीस पर 18% GST भी लगेगा, जिससे इसके और ज्यादा महंगा होने की उम्मीद है।

GMDC

GMDC के शयर आज करीब 5 फीसदी चढ़ गए हैं। पिछले दो कारोबारी दिनों में इसमें 20 फीसदी की तेजी आ चुकी है। चीन ने भारत पर रेयर अर्थ मैग्नेट्स के निर्यात पर लगे प्रतिबंध हटा लिए हैं, जिसके चलते यह शेयर फोकस में है।

Auto Stocks

आज Ashok Leyland, Samvardhana Motherson, Tata Motors, M&M, Bajaj Auto, Hero MotoCorp, TVS Motor Company और Maruti Suzuki India समेत कई शेयरों में खरीदारी हो रही है। GST में राहत की घोषणा के बाद दिग्गज कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम घटा दिए हैं। दाम कम होने से गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Vikram Solar

विक्रम सोलर के शेयर आज करीब 10 फीसदी उछलकर 356.65 रुपये के भाव पर पहुंच गए। कंपनी को L&T कंस्ट्रक्शन से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने कहा कि वह एन-टाइप तकनीक पर आधारित 336 मेगावाट के एडवांस हाइपरसोल G12R सोलर मॉड्यूल की सप्लाई करेगी। ये मॉड्यूल गुजरात के खावड़ा में लगाए जाएंगे।

Netweb Technologies

Netweb Technologies के शेयरों में आज लगातार छठे दिन तेजी है। इस दौरान यह स्टॉक करीब 50 फीसदी उछल चुका है। कंपनी को भारत के सॉवरेन AI इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए ₹1734 करोड़ का एक रणनीतिक ऑर्डर मिला है।

MIC Electronics

स्मॉलकैप कंपनी MIC Electronics के शेयर आज करीब 17 फीसदी उछल गए हैं। 1988 में स्थापित यह कंपनी LED (Light-emitting diode) वीडियो डिस्प्ले और लाइटिंग प्रोडक्ट्स के डिजाइन, विकास और निर्माण का काम करती है।

Adani Power

अदाणी पावर के शेयर आज करीब 5 फीसदी चढ़े हैं। कंपनी ने कहा कि वह भूटान में 570 मेगावाट की एक हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट स्थापित करेगी। कंपनी का मार्केट कैप 2.46 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

Metal Stocks

Tata Steel और SAIL समेत मेटल शेयरों में आज मजबूती दिख रही है। सरकार की ओर से 5000 करोड़ रुपए की नई योजना की तैयारी हो रही है। इसके अलावा, चीन में स्टील प्रोडक्शन घटाने की भी खबर है। इससे मेटल स्टॉक्स पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

Prime Focus

प्राइम फोकस के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। रमेश दमानी, मधु केला के स्वामित्व वाली सिंगुलैरिटी AMC, उत्पल शेठ और अन्य दिग्गज निवेशकों ने कंपनी में 146.2 करोड़ रुपये में 3.3 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है।

SpiceJet

स्पाइसजेट के शेयर आज करीब 5 फीसदी तक टूट गए। कर्ज में डूबी एयरलाइन की जून तिमाही के नतीजों ने सेंटीमेंट खराब किया है। एयरलाइन ने इस दौरान 233.85 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 158.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

Amber Enterprises

Amber Enterprises के शेयर आज 4 फीसदी तक लुढ़क गए। Amber Group की कंपनी ILJIN Electronics India ने घोषणा की है कि उसने प्रमुख निवेशकों, क्रिसकैपिटल और इनक्रेड ग्रोथ पार्टनर्स फंड I (इनक्रेड PE) के साथ अलग-अलग निश्चित समझौतों के माध्यम से 1200 करोड़ रुपये का रणनीतिक फंडिंग प्राप्त किया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख