मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 27, 2025, 11:55 IST
सारांश
BSE share price: आज की तेजी के साथ BSE का मार्के कैप बढ़कर 62,974 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 6,133.40 रुपये और 52-वीक लो 2,115 रुपये है। इसके पहले स्टॉक में लगातार तीन दिनों तक गिरावट देखने को मिली थी।
शेयर सूची
BSE ने कहा कि उसके बोर्ड की बैठक 30 मार्च को होने वाली है।
आज की तेजी के साथ BSE का मार्केट कैप बढ़कर 62,974 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 6,133.40 रुपये और 52-वीक लो 2,115 रुपये है। इसके पहले स्टॉक में लगातार तीन दिनों तक गिरावट देखने को मिली थी।
दरअसल, BSE ने कहा कि उसके बोर्ड की बैठक 30 मार्च को होने वाली है, जिसमें बोनस इश्यू के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। इस खबर के बाद आज शेयर में खरीदारी बढ़ गई।
25 मार्च को जारी एक्सचेंज फाइलिंग में BSE ने कहा, "बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक बैठक रविवार, 30 मार्च 2025 को आयोजित की जानी है। इसमें अन्य बातों के साथ-साथ बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार और मंजूर किया जाएगा, हालांकि यह अपेक्षित अप्रुवल के अधीन है।"
स्टॉक एक्सचेंज ने आखिरी बार 2022 में 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे। इसने जून 2024 में 15 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया।
एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज BSE के शेयरों में हाल के दिनों में काफी गिरावट देखी गई है। स्टॉक ने 20 जनवरी को 6,133.40 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया था। हालांकि, इस समय यह इस लेवल से करीब 24 फीसदी नीचे है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख