return to news
  1. BSE और JSW ही नहीं… इन 8 स्टॉक्स ने भी एक साल में डबल किया है पैसा, 100 करोड़ से ज्यादा का है नेट प्रॉफिट

मार्केट न्यूज़

BSE और JSW ही नहीं… इन 8 स्टॉक्स ने भी एक साल में डबल किया है पैसा, 100 करोड़ से ज्यादा का है नेट प्रॉफिट

विकास तिवारी

3 min read | अपडेटेड September 11, 2025, 10:08 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

पिछले एक साल में बीएसई और जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स समेत 10 स्टॉक्स ने शानदार रिटर्न दिया है। इन शेयरों ने 100% से ज्यादा का रिटर्न देकर निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया। खास बात यह है कि इन सभी कंपनियों का नेट प्रॉफिट 100 करोड़ रुपए से अधिक रहा है।

शेयर सूची

हाइ रिटर्न वाले स्टॉक्स

एक साल में ऐसे 8 स्टॉक्स जिन्होंने दिया है 100% से ज्यादा रिटर्न

पिछले एक साल में भारतीय शेयर बाजार ने कुछ कंपनियों के जरिए निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिए हैं। BSE और JSW Holdings समेत कुल दस कंपनियों ने पिछले बारह महीनों में अपने निवेशकों का पैसा करीब दोगुना किया है और इन सभी कंपनियों का रिपोर्टेड नेट प्रॉफिट 100 करोड़ रुपये से अधिक है। यह रैली केवल कीमतों की तेजी नहीं बल्कि कंपनियों के बेहतर फायनेंशियल प्रदर्शन का परिणाम भी दिखाती है।

इन स्टॉक्स का चला जादू

लिस्ट में Paradeep Phosphates, Force Motors, Gabriel India, Lumax Auto Technologies, Syrma SGS Technology, CarTrade Technologies, Acutaas Chemical, Shaily Engineering, BSE और JSW Holdings शामिल हैं। Paradeep Phosphates ने तिमाही नेट प्रॉफिट 255.85 करोड़ रुपये दर्ज किया जबकि BSE ने 538.17 करोड़ रुपये का लाभ दिखाया। Force Motors और Gabriel India ने भी मजबूत मार्जिन और लाभ वृद्धि के संकेत दिए हैं।

मुनाफे और रिटर्न का दिखा तालमेल

इन कंपनियों ने न केवल बिक्री बढ़ाई बल्कि परिचालन दक्षता और लागत नियंत्रण के जरिए प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार किया। CarTrade Technologies ने अपनी रणनीति और डिजिटल प्लेटफॉर्म के विस्तार से बेहतर रेवेन्यू जनरेट किया, जिससे सालाना रिटर्न में जबरदस्त उछाल आया। इसी तरह कुछ ऑटोस्पेयर पार्ट्स कंपनियों ने मजबूत ऑर्डर बुक के कारण मुनाफे का विस्तार किया है। इस समन्वय ने निवेशकों के बीच भरोसा बढ़ाया और शेयर प्राइस में तेजी को स्थायित्व दिया।

क्यों आई रैली?

पहला कारण फंडामेंटल सुधार है, जहां मार्जिन और ROCE में सुधार देखा गया है। दूसरा कारण सेक्टोरल रिकवरी है, खासकर ऑटो और इंडस्ट्रियल सेक्टर्स में मांग लौटना। तीसरा कारण वैल्यूएशन का रेट्रेशन और रिटेल निवेशकों की बढ़ती रूचि रही, जिस कारण कम पूंजी से भी शेयरों में तेजी आई। इसके साथ ही कुछ मामलों में इनर स्टॉक करेक्शन्स के बाद पैसे का रिवर्सल और बेहतर इक्विटी लिक्विडिटी ने तेजी को बढ़ावा दिया।

हालांकि पिछले एक साल का परफॉर्मेंस आकर्षक है पर भविष्य के लिए सतर्कता भी जरूरी है। निवेशकों को कंपनियों की बैलेंस शीट, कर्ज की स्थिति, कैश फ्लो और तिमाही रेवन्यू को प्राथमिकता देना चाहिए। जो लॉन्ग टर्म वाले निवेशक हैं वे उन कंपनियों पर ध्यान दें जिनका बुनियादी कारोबार मजबूत है और प्रॉफिट ग्रोथ टिकाऊ दिखती है। शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स का वॉल्यूम, लिक्विडिटी और टेक्निकल पैरामीटर से काम चल सकता है।

किसने कितना दिया रिटर्न?

NSE के डेटा के अनुसार BSE का एक साल का रिटर्न लगभग 135.94 प्रतिशत रहा, जबकि JSW Holdings ने करीब 151.17 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया। Force Motors ने 154.05 प्रतिशत, Gabriel India ने 146.85 प्रतिशत और CarTrade Technologies ने करीब 168.19 प्रतिशत तक का रिटर्न रिकॉर्ड किया। Lumax Auto Technologies, Paradeep Phosphates, Syrma SGS Technology, Acutaas Chemical और Shaily Engineering ने भी 100 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिए और इनका नेट प्रॉफिट 100 करोड़ रुपये से ऊपर दर्ज हुआ।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.