return to news
  1. BLS International Share Price: क्यों दिखी रैली? MEA से मिला ऑर्डर, चीन से है कनेक्शन

मार्केट न्यूज़

BLS International Share Price: क्यों दिखी रैली? MEA से मिला ऑर्डर, चीन से है कनेक्शन

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 16, 2025, 16:42 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज बीएलएस इंटरनेशनल के शेयरों में 16.50% की बढ़ोतरी देखने को मिली और शेयर 324.40 रुपये पर क्लोज हुए। इस तरह से शेयरों में करीब 46 रुपये की तेजी देखी गई। दरअसल बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने आज कहा कि उसे विदेश मंत्रालय (एमईए) से चीन में भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (आईवीएसी) स्थापित करने और ऑपरेट करने का ठेका मिला है।

शेयर सूची

BLS
--
शेयर प्राइस

बीएलएस इंटरनेशनल के शेयरों में क्यों दिखी तेजी?

BLS International Share Price: बीएसएल इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में काफी हलचल देखने को मिली है। पिछले एक सप्ताह में बीएलएस इंटरनेशनल के शेयरों में करीब 6% की गिरावट देखने को मिली है, हालांकि आज का दिन बीएलएस इंटरनेशनल इन्वेस्टरों के लिए काफी अच्छा रहा। आज बीएलएस इंटरनेशनल के शेयरों में 16.50% की बढ़ोतरी देखने को मिली और शेयर 324.40 रुपये पर क्लोज हुए। इस तरह से शेयरों में करीब 46 रुपये की तेजी देखी गई।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

दरअसल बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने आज कहा कि उसे विदेश मंत्रालय (एमईए) से चीन में भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (आईवीएसी) स्थापित करने और ऑपरेट करने का ठेका मिला है। यह ठेका 14 अक्टूबर, 2025 से तीन साल के पीरियड के लिए वैलिड होगा। समझौते की शर्तों के तहत, बीएलएस इंटरनेशनल बीजिंग, शंघाई और ग्वांगझाउ में आईवीएसी की स्थापना और प्रबंधन और वीजा सर्विसेज देने के लिए जिम्मेदार होगी।

आईवीएसी उन्नत प्रौद्योगिकी से लैस होगा और वहां बहुभाषी कर्मचारी होंगे ताकि आवेदकों के लिए निर्बाध अनुभव सुनिश्चित किया जा सके। बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक शिखर अग्रवाल ने कहा, ‘...यह बीएलएस इंटरनेशनल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। ये आईवीएसी विश्वसनीय एवं उपयोगकर्ता-केंद्रित वीजा सर्विसेज को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।’ भारत ने चीन के नागरिकों को विजिटिंग वीजा जारी करने की बहाली की घोषणा जुलाई में की थी। यह कदम गलवान घाटी में सैन्य झड़पों के बाद गंभीर तनाव में आए द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के प्रयासों के तहत उठाया गया है। भारत ने 2020 में चीन के नागरिकों को पर्यटक वीजा जारी करना निलंबित कर दिया था, जिसका मुख्य कारण कोविड-19 ग्लोबल महामारी थी लेकिन पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के मद्देनजर प्रतिबंध जारी रहे।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख