return to news
  1. Block Deals: 6 जून को Bajaj Finserv और ZF Commercial के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील, शेयरों में एक्शन

मार्केट न्यूज़

Block Deals: 6 जून को Bajaj Finserv और ZF Commercial के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील, शेयरों में एक्शन

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 06, 2025, 09:38 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Block deals के बीच Bajaj Finserv के शेयरों में आज 0.40 फीसदी की गिरावट है और यह 1,935 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, ZF कमर्शियल के शेयर 4.18 फीसदी उछलकर 13,880 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं।

शेयर सूची

Block deals

Block deals: रिपोर्ट के अनुसार बजाज फिनसर्व के शेयरों में ₹5506 करोड़ का ब्लॉक डील हुआ।

Block Deals: शेयर बाजार में आज 6 जून को भी बड़े पैमाने पर शेयरों की खरीद-बिक्री जारी है। इस हफ्ते कई कंपनियों के शेयरों में ब्लॉक डील देखने को मिला। न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार आज ओपनिंग बेल से पहले ब्लॉक डील विंडो के दौरान Bajaj Finserv और ZF कमर्शियल में बड़ा ट्रांजेक्शन देखा गया।

इस बीच Bajaj Finserv के शेयरों में आज 0.40 फीसदी की गिरावट है और यह 1,935 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, ZF कमर्शियल के शेयर 4.18 फीसदी उछलकर 13,880 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं।

Bajaj Finserv

सीएनबीसी टीवी18 की एक रिपोर्ट के अनुसार बजाज फिनसर्व के शेयरों में ₹5506 करोड़ का ब्लॉक डील हुआ। इसके तहत 1.79% इक्विटी या 2.86 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई। यह लेनदेन ₹1925 प्रति शेयर की औसत कीमत पर हुआ। इसमें प्रमोटर बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड और जमनालाल संस के सेलर होने की संभावना है।

मार्च 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, बजाज होल्डिंग्स के पास कंपनी में 39.03% हिस्सेदारी थी, जबकि जमनालाल संस प्राइवेट लिमिटेड के पास कंपनी में 9.70% हिस्सेदारी थी।

ZF कमर्शियल

दूसरी ओर, ZF कमर्शियल में 6 लाख शेयर या 3.17% इक्विटी की बिक्री देखी गई। शेयरों की यह बिक्री ₹13,191 प्रति शेयर की कीमत पर हुई, जिसका मूल्य ₹792 करोड़ था। प्रमोटर WABCO होल्डिंग्स के सेलर होने की संभावना है।

ZF कमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम्स इंडिया, ZF फ्रेडरिकशफेन AG की एक सहायक कंपनी है। यह एक ग्लोबल टेक कंपनी है। कंपनी ट्रक, ट्रेलर और बसों सहित कमर्शियल व्हीकल्स के लिए एयर-असिस्टेड और एयर ब्रेक सिस्टम की डिजाइनिंग, निर्माण और मार्केटिंग में लगी हुई है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।