return to news
  1. Block deals: PB Fintech में ₹920 करोड़ की बड़ी ब्लॉक डील, MobiKwik और Delhivery में भी खरीद-बिक्री

मार्केट न्यूज़

Block deals: PB Fintech में ₹920 करोड़ की बड़ी ब्लॉक डील, MobiKwik और Delhivery में भी खरीद-बिक्री

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 26, 2025, 10:50 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

PB Fintech में 0.35 फीसदी की तेजी है और यह 1,846.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वन मोबिक्विक सिस्टम्स में 5.60 फीसदी की बढ़त है और यह 259.70 रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि, Delhivery में 0.28 फीसदी की मामूली गिरावट है।

Block deals

Block deals: पीबी फिनटेक के शेयरों में 26 जून को प्री-ओपन ब्लॉक डील विंडो में 50.5 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ है।

Block deals: आज 26 जून को PB Fintech, MobiKwik और Delhivery के शेयरों में ब्लॉक डील देखने को मिली है। इन शेयरों में बड़े पैमाने पर शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। ब्लॉक डील की खबरों के बीच कंपनियों के शेयरों में भी एक्शन दिख रहा है। PB Fintech में 0.35 फीसदी की तेजी है और यह 1,846.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वन मोबिक्विक सिस्टम्स में 5.60 फीसदी की बढ़त है और यह 259.70 रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि, Delhivery में 0.28 फीसदी की मामूली गिरावट है।

PB Fintech में ब्लॉक डील

पीबी फिनटेक लिमिटेड के शेयरों में 26 जून को प्री-ओपन ब्लॉक डील विंडो में 50.5 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ है, जो कि 1.1 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यह ट्रांजेक्शन ₹1821.50 प्रति शेयर की कीमत पर हुआ, जिससे ब्लॉक डील का कुल मूल्य ₹920 करोड़ हो गया। इस ब्लॉक डील के बायर्स का सेलर्स का अभी पता नहीं चल सका है।

सीएनबीसी-टीवी18 ने बुधवार को बताया था कि पीबी फिनटेक के को-फाउंडर, यशीष दहिया और आलोक बंसल, लगभग 10.6 करोड़ डॉलर मूल्य की ब्लॉक डील के माध्यम से 50.5 लाख शेयर या कंपनी की 1.1% इक्विटी बेच सकते हैं।

One MobiKwik Systems ब्लॉक डील

वन मोबिक्विक सिस्टम्स के ब्लॉक डील में ₹168 करोड़ मूल्य की 8.98% इक्विटी का लेन-देन हुआ। 25 जून को सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों का हवाला से बताया कि दक्षिण अफ्रीका की नेट1 UEPS टेक्नोलॉजीज की सब्सिडियरी कंपनी नेट1 एप्लाइड टेक्नोलॉजीज नीदरलैंड बीवी, ब्लॉक डील के जरिए वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड में अपनी पूरी 8% हिस्सेदारी बेचने की संभावना है।

मोबिक्विक ने दिसंबर 2024 में शेयर बाजार में जोरदार एंट्री की, जो अपने आईपीओ मूल्य ₹279 से 58% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। हालांकि, लिस्टिंग के बाद के उच्चतम स्तर ₹698 से शेयर में 60% से अधिक की गिरावट आई है।

Delhivery में भी ब्लॉक डील

Delhivery में आज एक्सचेंजों पर 461 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बड़ी ब्लॉक डील हुई। ब्लॉक डील विंडो में करीब 1.19 करोड़ शेयरों का 388 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लेन-देन हुआ। यह पिछले सत्र के 388.15 रुपये प्रति शेयर के क्लोजिंग प्राइस से मामूली डिस्काउंट है। बायर्स और सेलर्स का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख