return to news
  1. Block deals: Zydus Wellness, TVS SCS और Vishal Mega Mart में ब्लॉक डील, शेयरों में भारी हलचल

मार्केट न्यूज़

Block deals: Zydus Wellness, TVS SCS और Vishal Mega Mart में ब्लॉक डील, शेयरों में भारी हलचल

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 17, 2025, 10:55 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Block deals: रिपोर्ट्स के मुताबिक विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) के प्रमोटर समयत सर्विसेज LLP ब्लॉक डील के जरिए अपनी 20% इक्विटी हिस्सेदारी बेच सकती है। इस खबर के बीच विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में 7 फीसदी तक की भारी गिरावट देखी गई।

शेयर सूची

Block Deals

Block Deals: Zydus Wellness और TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (TVS SCS) के शेयरों में ब्लॉक डील हुई है।

Block deals: आज 17 जून को तीन कंपनियों के शेयरों में बड़े पैमाने पर शेयरों का लेन-देन हुआ। NSE डेटा के मुताबिक Zydus Wellness और TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (TVS SCS) के शेयरों में ब्लॉक डील हुई है। इसके अलावा, रिपोर्ट्स के मुताबिक Vishal Mega Mart के प्रमोटर्स भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी हल्की कर सकते हैं। पिछले कुछ समय से कई बड़ी कंपनियों में ब्लॉक डील के जरिए शेयरों की खरीद-बिक्री हो रही है।

Zydus Wellness

जाइडस वेलनेस के शेयरों में ₹879.15 करोड़ का ब्लॉक डील हुआ है। इसके तहत कुल 46,27,111 शेयरों के खरीद बिक्री की गई। यह कंपनी की कुल बकाया इक्विटी का 7.3% है। शेयरों का लेन-देन ₹1900 प्रति शेयर की कीमत पर हुआ। इस खबर के बीच कंपनी के शेयर आज 0.76 फीसदी उछलकर 1928 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।

TVS Supply Chain Solutions

एक अन्य ब्लॉक डील में ट्रेड विंडो के दौरान TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस में ₹56.88 करोड़ मूल्य के शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इसके तहत कुल 39,50,000 शेयरों का लेन-देन हुआ है। NSE पर यह शेयर 1.04% गिरकर 141.84 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Vishal Mega Mart

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विशाल मेगा मार्ट के प्रमोटर समयत सर्विसेज LLP ब्लॉक डील के जरिए अपनी 20% इक्विटी हिस्सेदारी बेच सकती है। इस खबर के बीच विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में 7 फीसदी तक की भारी गिरावट देखी गई। सीएनबीसी टीवी-18 के अनुसार, कंपनी के 10488 करोड़ रुपये मूल्य के 91 करोड़ शेयर 115 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे गए।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख