मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 28, 2025, 06:40 IST
सारांश
पिछले सप्ताह, BHEL ने घोषणा की थी कि उसे गुजरात के तापी जिले में 1x800 मेगावाट उकाई एक्सटेंशन यूनिट 7 के लिए EPS पैकेज के लिए गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (GESCL) से ₹7,500 करोड़ का ऑर्डर मिला है। अब एक और नया ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी हो रही है।
शेयर सूची
आज की तेजी के साथ BHEL का मार्केट कैप बढ़कर 76,292.01 करोड़ रुपये हो गया है।
सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयरों में आज 28 मार्च को 3 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 2.28 फीसदी बढ़कर 219.35 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 76,292.01 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 335.40 रुपये और 52-वीक लो 176 रुपये है।
सरकारी कंपनी BHEL को छत्तीसगढ़ में थर्मल पावर प्लांट के लिए ₹11800 करोड़ का ऑर्डर मिला है। BHEL ने 28 मार्च को घोषणा की कि उसे 2x660 मेगावाट कोरबा वेस्ट सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट (STTP) के इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) पैकेज के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी (CSPGCL) से लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) प्राप्त हुआ है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी बढ़ी है।
लगभग ₹11800 करोड़ मूल्य की यह परियोजना छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हसदेव थर्मल पावर स्टेशन में स्थित है। इस प्रोजेक्ट के तहत बॉयलर, टर्बाइन, जनरेटर और संबंधित सहायक उपकरण जैसे सुपरक्रिटिकल इक्विपमेंट्स की सप्लाई किया जाना है।
इसके साथ ही इसमें इलेक्ट्रिकल, कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन (C&I) और बैलेंस ऑफ प्लांट (BoP) पैकेज शामिल हैं। BHEL निर्माण और कमीशनिंग कार्यों के साथ-साथ सिविल कार्यों के लिए भी जिम्मेदार होगा। इस प्रोजेक्ट का कमर्शियल ऑपरेशन 60 महीनों के भीतर शुरू होने वाला है।
पिछले सप्ताह, BHEL ने घोषणा की थी कि उसे गुजरात के तापी जिले में 1x800 मेगावाट उकाई एक्सटेंशन यूनिट 7 के लिए EPS पैकेज के लिए गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (GESCL) से ₹7,500 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
BHEL ने इस साल फरवरी में तेलंगाना में 800 मेगावाट की थर्मल पावर यूनिट स्थापित करने के लिए सिंगरेनी कोलियरीज से ₹6,700 करोड़ का ऑर्डर मिलने की घोषणा की थी। उसी महीने के दौरान, कंपनी को दामोदर वैली कॉरपोरेशन से ₹6,200 करोड़ का ऑर्डर भी मिला था।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख