return to news
  1. BHEL Q4 Results (May 16): 'महारत्न' BHEL की कितनी कमाई, कितने ऑर्डर? रिजल्ट के पहले एक नजर पिछली परफॉर्मेंस पर

मार्केट न्यूज़

BHEL Q4 Results (May 16): 'महारत्न' BHEL की कितनी कमाई, कितने ऑर्डर? रिजल्ट के पहले एक नजर पिछली परफॉर्मेंस पर

Shatakshi Asthana

3 min read | अपडेटेड May 16, 2025, 10:31 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

BHEL Q4 Results Today (May 16): 'महारत्न' कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (Bharat Heavy Electricals Ltd.) के FY25 के चौथी तिमाही के नतीजे आज आने वाले हैं। कंपनी के शेयर्स पर भी निवेशकों की निगाहें टिकी रहेंगी जो पिछले 6 महीने में तेजी से ऊपर चढ़े हैं। यहां एक नजर डालते हैं इस सरकारी कंपनी की पिछले साल की कमाई, शेयर प्राइस ट्रेंड और बिजनेस अपडेट पर।

शेयर सूची

BHEL
--
Q4FY25 के नतीजे आने के पहले BHEL के शेयर्स पर निवेशकों का फोकस।

Q4FY25 के नतीजे आने के पहले BHEL के शेयर्स पर निवेशकों का फोकस।

BHEL Q4 Results Today: भारत की सबसे बड़ी इंजिनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (Bharat Heavy Electricals Ltd., BHEL) वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही के अपने नतीजों का आज ऐलान करने जा रही है। इस सरकारी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स शुक्रवार 16 मई को मीटिंग के दौरान शेयरधारकों को डिविडेंड देने के फैसले पर भी विचार कर सकते हैं।

इस ‘महारत्न’ कंपनी की परफॉर्मेंस पर नजर रखने वाले निवेशकों का फोकस आज इसके शेयर्स पर भी रहेगा। नतीजे आने के पहले सबह 9:31 पर BHEL का शेयर प्राइस 1.04% की बढ़त के साथ ₹248.23 प्रति शेयर दर्ज किया गया। एक दिन पहले गुरुवार को ये बाजार बंद होने तक +2.64% के इजाफे के साथ ₹245.68 पर आ गया था।

पिछले महीने शेयर किए गए बिजनेस अपडेट में BHEL ने बताया था कि FY25 के दौरान उसकी आमदनी (प्रोविजनल, बिना ऑडिट) ₹27,350 करोड़ रही थी जो पिछले साल की तुलना में 19% ज्यादा थी। कंपनी ने बताया था कि ₹81,349 करोड़ के ऑर्डर उसके हाथ लगे हैं।

कैसी थी पहले की परफॉर्मेंस?

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही पर नजर डालें तो कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दोगुना हो गया था। अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹134.7 करोड़ पर पहुंच गया था जो एक साल पहले वित्त वर्ष 2023-34 की तीसरी तिमाही के दौरान ₹60.31 करोड़ रहा था। कंपनी की ऑपरेशन्स से आमदनी भी Q3FY24 के मुकाबले 32.21% ऊपर ₹7,277.09 करोड़ पर पहुंच गई थी जो एक साल पहले ₹5,503.81 करोड़ रही थी।

साल भर में शेयर्स की हालत कैसी?

ट्रांसपोर्टेशन, पावर से लेकर डिफेंस सेक्टर तक को सेवाएं देने वाली BHEL के शेयर्स पिछले एक साल के दौरान 17% नीचे आए हैं। हालांकि, इस साल कंपनी की परफॉर्मेंस बेहतर रही है और इसके शेयर्स ने करीब 2.7% की छलांग लगाई है। पिछले 6 महीने में इसका स्टॉक 7.6% जबकि सिर्फ एक महीने में करीब 8% ऊपर पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों पर नजर डालें तो 5 ट्रेडिंग सेशन के दौरान BHEL के शेयर्स 11.34% ऊपर चढ़े हैं।

ऑर्डर भी, अवॉर्ड भी

पिछले शुक्रवार को ही BHEL को गवर्नांस नाऊ 10वें भारतीय पीएसयू आईटी फोरम ऐंड अवॉर्ड्स 2025 में उभरती हुई टेक्नॉलजी के सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल, डेटा ऐनलिटिक्स ऐंड बिजनेस इंटेलिजेंस, आईटी प्रोजेक्ट को सबसे अच्छी तरह लागू करने और डिजिटल ट्रांसफर्मेशन में एक्सिलेंस के लिए अवॉर्ड मिले हैं।

वहीं, पिछले महीने कंपनी ने भाभा अटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) के साथ टेक्नॉलजी ट्रांसफर अग्रीमेंट किया है। ऐल्कली इलेक्ट्रोलाइजर सिस्टम्स डिवेलप करने में इससे कंपनी को मदद मिलेगी। इसके अलावा Nuovo Pignone International के साथ भारत के उर्वरक क्षेत्र में अपने विस्तार के लिए समझौता ज्ञापन साइन किया था। इसके पहले कंपनी ने Hitachi Energy, गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जेनरेशन कंपनी के साथ भी डील की थी।

क्या करती है कंपनी?

पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग BHEL पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन, ट्रांसपोर्टेशन, डिफेंस, एयरोस्पेस, तेल और गैस जैसे सेक्टर्स के साथ जुड़ी है। इसके अलावा ये बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के चार्जर से जुड़ी सर्विसेज में भी उतरी है। यह दुनिया की कुछ कंपनियों में से एक है जो न्यूक्लियर, हाइड्रो, थर्मल और गैस- हर तरह के पावर प्लांट के लिए उपकरण डिजाइन और मैन्युफैक्चर कर सकती है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shatakshi Asthana
Shatakshi Asthana बिजनेस, एन्वायरन्मेंट और साइंस जर्नलिस्ट हैं। इंटरनैशनल अफेयर्स में भी रुचि रखती हैं। मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से लाइफ साइंसेज और दिल्ली के IIMC से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद अब वह जिंदगी के हर पहलू को इन्हीं नजरियों से देखती हैं।