return to news
  1. Bharti Airtel के शेयरों में बड़ी डील, Singtel ने बेची 1.2% हिस्सेदारी, लुढ़का स्टॉक

मार्केट न्यूज़

Bharti Airtel के शेयरों में बड़ी डील, Singtel ने बेची 1.2% हिस्सेदारी, लुढ़का स्टॉक

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 16, 2025, 11:40 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Singtel ने अपनी इनवेस्टमेंट आर्म Pastel के माध्यम से Bharti Airtel में अपनी हिस्सेदारी कम की है। मार्च तिमाही तक Pastel के पास भारती एयरटेल में 9.49 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यह बिक्री अंतरराष्ट्रीय और भारतीय निवेशकों को दो बिलियन सिंगापुर डॉलर (लगभग 1.54 अरब अमेरिकी डॉलर) में की गई है।

शेयर सूची

Bharti Airtel: सिंगटेल ने यह बिक्री अपनी पूंजी प्रबंधन रणनीति के तहत की है ताकि वह अपनी संपत्तियों का बेहतर उपयोग कर सके।

Bharti Airtel: सिंगटेल ने यह बिक्री अपनी पूंजी प्रबंधन रणनीति के तहत की है ताकि वह अपनी संपत्तियों का बेहतर उपयोग कर सके।

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में आज शुक्रवार को एक बड़ी डील देखी गई। सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस (Singtel) ने पुष्टि की कि उसने भारती एयरटेल लिमिटेड में 1.2 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। रिपोर्ट के अनुसार इस डील के तहत 1820 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 3.1 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ है।

Singtel ने Pastel के माध्यम से बेचे शेयर

मनीकंट्रोल के मुताबिक Singtel ने अपनी इनवेस्टमेंट आर्म Pastel के माध्यम से टेलीकॉम कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम की है। मार्च तिमाही तक Pastel के पास भारती एयरटेल में 9.49 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

यह बिक्री अंतरराष्ट्रीय और भारतीय निवेशकों को दो बिलियन सिंगापुर डॉलर (लगभग 1.54 अरब अमेरिकी डॉलर) में की गई है। खरीदारों में कुछ भारती एयरटेल के मौजूदा शेयरधारक भी शामिल हैं।

Singtel ने क्यों बेचे शेयर?

सिंगटेल ने यह बिक्री अपनी पूंजी प्रबंधन रणनीति के तहत की है ताकि वह अपनी संपत्तियों का बेहतर उपयोग कर सके और शेयरधारकों को बेहतर लाभ दे सके। यह जानकारी सिंगापुर की टेलीकॉम कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

सिंगटेल ने कहा कि प्राइवेट प्लेसमेंट में मौजूदा शेयरधारकों और नए निवेशकों ने मजबूत दिलचस्पी दिखाई, और यह अच्छी तरह से ओवरसब्सक्राइब हुआ। इसके चलते लेनदेन के साइज में वृद्धि हुई। इस डील का बड़ा हिस्सा घरेलू म्यूचुअल फंड और अंतरराष्ट्रीय लॉन्ग-ओनली फंड को बेचा गया।

लेन-देन के बाद सिंगटेल के पास अब एयरटेल में 28.3 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसका अनुमानित मूल्य S$48 बिलियन (सिंगापुर डॉलर) या $37 बिलियन है। सिंगटेल ने इस सौदे से S$1.4 बिलियन या $1 बिलियन का अनुमानित लाभ कमाया। इस बीच भारती एयरटेल के शेयर 2.72 फीसदी की गिरावट के साथ 1815.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।