मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 24, 2025, 13:18 IST
सारांश
टेलीकॉम दिग्गज Bharti Airtel ने कहा कि उसने एयरटेल कस्टमर्स के लिए Apple TV+ स्ट्रीमिंग सर्विसेज और Apple म्यूजिक लाने के लिए Apple के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की है।
शेयर सूची
पिछले एक महीने में Bharti Airtel के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है।
दिलचस्प बात यह है कि भारती एयरटेल ने आईफोन मेकर Apple के साथ साझेदारी की घोषणा की है, लेकिन इसके बावजूद आज कंपनी के शेयरों में बिकवाली हो रही है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 9.14 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है।
टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल ने कहा कि उसने एयरटेल कस्टमर्स के लिए Apple TV+ स्ट्रीमिंग सर्विसेज और Apple म्यूजिक लाने के लिए Apple के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की है।
भारती एयरटेल ने 24 फरवरी को कहा कि ₹999 से शुरू होने वाले प्लान पर सभी होम वाई-फाई कस्टमर्स को Apple TV+ की आकर्षक कंटेंट तक एक्सेस मिलेगी, साथ ही चलते-फिरते कई डिवाइस पर कंटेंट स्ट्रीम करने का विकल्प भी मिलेगा।
इसके अलावा, ₹999 से शुरू होने वाले प्लान पर पोस्टपेड कस्टमर्स को Apple TV+ तक एक्सेस मिलेगी और वे 6 महीने तक मुफ़्त Apple Music का आनंद ले सकते हैं, जिसमें इंडियन और ग्लोबल म्यूजिक दोनों की एक बड़ी लिस्ट है।
इस पार्टनरशिप के साथ, कस्टमर्स सभी Apple TV+ ओरिजनल सीरीज और फिल्मों तक ऐड-फ्री एक्सेस का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहकों को 6 महीने तक Apple Music की फ्री एक्सेस मिलती है।
पिछले एक महीने में Bharti Airtel के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 6 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को करीब 45 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने 212 फीसदी का मुनाफा कराया है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख