return to news
  1. Bharti Airtel के शेयरों में बिकवाली, Apple के साथ पार्टनरशिप के बावजूद 2% टूटे शेयर

मार्केट न्यूज़

Bharti Airtel के शेयरों में बिकवाली, Apple के साथ पार्टनरशिप के बावजूद 2% टूटे शेयर

Upstox

2 min read | अपडेटेड February 24, 2025, 13:18 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

टेलीकॉम दिग्गज Bharti Airtel ने कहा कि उसने एयरटेल कस्टमर्स के लिए Apple TV+ स्ट्रीमिंग सर्विसेज और Apple म्यूजिक लाने के लिए Apple के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की है।

शेयर सूची

पिछले एक महीने में Bharti Airtel के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है।

पिछले एक महीने में Bharti Airtel के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है।

Bharti Airtel Share Price: भारती एयरटेल के शेयरों में आज 24 फरवरी को दो फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 2.08 फीसदी लुढ़ककर 1604.35 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

दिलचस्प बात यह है कि भारती एयरटेल ने आईफोन मेकर Apple के साथ साझेदारी की घोषणा की है, लेकिन इसके बावजूद आज कंपनी के शेयरों में बिकवाली हो रही है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 9.14 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है।

Bharti Airtel ने Apple के साथ साझेदारी का किया है ऐलान

टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल ने कहा कि उसने एयरटेल कस्टमर्स के लिए Apple TV+ स्ट्रीमिंग सर्विसेज और Apple म्यूजिक लाने के लिए Apple के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की है।

भारती एयरटेल ने 24 फरवरी को कहा कि ₹999 से शुरू होने वाले प्लान पर सभी होम वाई-फाई कस्टमर्स को Apple TV+ की आकर्षक कंटेंट तक एक्सेस मिलेगी, साथ ही चलते-फिरते कई डिवाइस पर कंटेंट स्ट्रीम करने का विकल्प भी मिलेगा।

इसके अलावा, ₹999 से शुरू होने वाले प्लान पर पोस्टपेड कस्टमर्स को Apple TV+ तक एक्सेस मिलेगी और वे 6 महीने तक मुफ़्त Apple Music का आनंद ले सकते हैं, जिसमें इंडियन और ग्लोबल म्यूजिक दोनों की एक बड़ी लिस्ट है।

इस पार्टनरशिप के साथ, कस्टमर्स सभी Apple TV+ ओरिजनल सीरीज और फिल्मों तक ऐड-फ्री एक्सेस का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहकों को 6 महीने तक Apple Music की फ्री एक्सेस मिलती है।

Bharti Airtel के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में Bharti Airtel के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 6 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को करीब 45 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने 212 फीसदी का मुनाफा कराया है।

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जिस स्टॉक का जिक्र किया गया है, वह यह दिखाने के लिए है कि एनालिसस किस तरह से करना है। किसी भी स्टॉक में अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से जान-समझ लें और उसके हिसाब से अपना फैसला खुद लें।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख