return to news
  1. भारत कोकिंग कोल IPO में निवेश करने का आज आखिरी मौका, दूसरे दिन 33 गुना हुआ सब्सक्राइब, ये है अपडेट्स

मार्केट न्यूज़

भारत कोकिंग कोल IPO में निवेश करने का आज आखिरी मौका, दूसरे दिन 33 गुना हुआ सब्सक्राइब, ये है अपडेट्स

Upstox

4 min read | अपडेटेड January 13, 2026, 11:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

कोल इंडिया की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल का आईपीओ आज बंद होने जा रहा है। दूसरे दिन की शाम तक एनआईआई कैटेगरी 96 गुना से ज्यादा भर चुकी है। 23 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस शेयर का जीएमपी 10.6 रुपये पर पहुंच गया है।

Coal India share price, January 13

भारत कोकिंग कोल आईपीओ में निवेश का आज आखिरी मौका है।

भारतीय प्राइमरी मार्केट में इन दिनों जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है और इसमें सबसे ज्यादा चर्चा भारत कोकिंग कोल के आईपीओ की हो रही है। आज यानी 13 जनवरी को इस आईपीओ में दांव लगाने का आखिरी दिन है। शुरुआती दो दिनों के आंकड़ों को देखें तो निवेशकों ने इस सरकारी कंपनी पर जमकर भरोसा जताया है। विशेष रूप से रिटेल और गैर संस्थागत निवेशकों के बीच इस आईपीओ को लेकर जो होड़ मची है, उसने बाजार के जानकारों को भी हैरान कर दिया है। आज आखिरी दिन होने की वजह से उम्मीद की जा रही है कि सब्सक्रिप्शन के आंकड़े एक नया रिकॉर्ड बना सकते हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

सब्सक्रिप्शन के चौंकाने वाले दिखे आंकड़े

आईपीओ के दूसरे दिन यानी 12 जनवरी की शाम तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह कुल 33.89 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा उत्साह एनआईआई यानी गैर संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी में देखा गया है, जो अब तक 96.68 गुना भरी जा चुकी है। वहीं आम निवेशकों यानी रिटेल कैटेगरी की बात करें तो यह भी 27.28 गुना सब्सक्राइब हो चुकी है। क्यूआईबी कैटेगरी में अभी तक 1.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, लेकिन माना जा रहा है कि आज आखिरी दिन बड़े संस्थान इसमें अपनी पूरी ताकत झोंक सकते हैं। निवेशकों का यह रुझान साफ दिखाता है कि उन्हें कंपनी के भविष्य और इसकी ग्रोथ पर पूरा भरोसा है।

ग्रे मार्केट में बंपर मुनाफे के संकेत

निवेशकों के बीच इस आईपीओ की दीवानगी की एक बड़ी वजह ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत भी हैं। आज सुबह 8 बजे के ताजा अपडेट के अनुसार, भारत कोकिंग कोल का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी 10.6 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 23 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। अगर इस जीएमपी को आधार माना जाए, तो शेयर की लिस्टिंग 33.6 रुपये के आसपास हो सकती है। इसका सीधा मतलब यह है कि निवेशकों को पहले ही दिन करीब 46.09 फीसदी का मोटा मुनाफा हो सकता है। कम कीमत वाला शेयर होने की वजह से भी छोटे निवेशक इसमें बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।

क्या काम करती है कंपनी?

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड कोल इंडिया की एक महत्वपूर्ण सहायक कंपनी है, जो कोकिंग कोल के उत्पादन में अहम भूमिका निभाती है। देश की ऊर्जा जरूरतों और स्टील सेक्टर की बढ़ती मांग को देखते हुए इस कंपनी का महत्व काफी बढ़ जाता है। यही कारण है कि लंबी अवधि के निवेशक भी इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं। आज शाम तक जब सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया पूरी होगी, तब असली तस्वीर साफ होगी कि यह आईपीओ कुल कितने गुना भरा है। शेयर बाजार के विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि जिन निवेशकों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आज समय रहते अपनी बोली लगा सकते हैं क्योंकि आखिरी समय में वेबसाइट पर लोड बढ़ सकता है।

लिस्टिंग पर टिकी सबकी निगाहें

आईपीओ के बंद होने के बाद अब सारा ध्यान अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीख पर रहेगा। जिस तरह के सब्सक्रिप्शन आंकड़े सामने आए हैं, उससे यह तय माना जा रहा है कि शेयर की लिस्टिंग धमाकेदार होने वाली है। बाजार में चल रही तेजी और सरकारी कंपनियों के प्रति निवेशकों के बदलते नजरिए ने इस आईपीओ के लिए जमीन तैयार कर दी है। अगर ग्लोबल मार्केट में कोई बड़ी उथल पुथल नहीं होती है, तो यह शेयर अपने निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन देने की पूरी क्षमता रखता है। आज शाम को आने वाले अंतिम आंकड़ों से यह भी साफ हो जाएगा कि बड़े फंड हाउस ने इस कंपनी में कितनी दिलचस्पी दिखाई है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख