मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड January 13, 2026, 11:01 IST
सारांश
कोल इंडिया की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल का आईपीओ आज बंद होने जा रहा है। दूसरे दिन की शाम तक एनआईआई कैटेगरी 96 गुना से ज्यादा भर चुकी है। 23 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस शेयर का जीएमपी 10.6 रुपये पर पहुंच गया है।

भारत कोकिंग कोल आईपीओ में निवेश का आज आखिरी मौका है।
भारतीय प्राइमरी मार्केट में इन दिनों जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है और इसमें सबसे ज्यादा चर्चा भारत कोकिंग कोल के आईपीओ की हो रही है। आज यानी 13 जनवरी को इस आईपीओ में दांव लगाने का आखिरी दिन है। शुरुआती दो दिनों के आंकड़ों को देखें तो निवेशकों ने इस सरकारी कंपनी पर जमकर भरोसा जताया है। विशेष रूप से रिटेल और गैर संस्थागत निवेशकों के बीच इस आईपीओ को लेकर जो होड़ मची है, उसने बाजार के जानकारों को भी हैरान कर दिया है। आज आखिरी दिन होने की वजह से उम्मीद की जा रही है कि सब्सक्रिप्शन के आंकड़े एक नया रिकॉर्ड बना सकते हैं।
आईपीओ के दूसरे दिन यानी 12 जनवरी की शाम तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह कुल 33.89 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा उत्साह एनआईआई यानी गैर संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी में देखा गया है, जो अब तक 96.68 गुना भरी जा चुकी है। वहीं आम निवेशकों यानी रिटेल कैटेगरी की बात करें तो यह भी 27.28 गुना सब्सक्राइब हो चुकी है। क्यूआईबी कैटेगरी में अभी तक 1.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, लेकिन माना जा रहा है कि आज आखिरी दिन बड़े संस्थान इसमें अपनी पूरी ताकत झोंक सकते हैं। निवेशकों का यह रुझान साफ दिखाता है कि उन्हें कंपनी के भविष्य और इसकी ग्रोथ पर पूरा भरोसा है।
निवेशकों के बीच इस आईपीओ की दीवानगी की एक बड़ी वजह ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत भी हैं। आज सुबह 8 बजे के ताजा अपडेट के अनुसार, भारत कोकिंग कोल का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी 10.6 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 23 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। अगर इस जीएमपी को आधार माना जाए, तो शेयर की लिस्टिंग 33.6 रुपये के आसपास हो सकती है। इसका सीधा मतलब यह है कि निवेशकों को पहले ही दिन करीब 46.09 फीसदी का मोटा मुनाफा हो सकता है। कम कीमत वाला शेयर होने की वजह से भी छोटे निवेशक इसमें बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड कोल इंडिया की एक महत्वपूर्ण सहायक कंपनी है, जो कोकिंग कोल के उत्पादन में अहम भूमिका निभाती है। देश की ऊर्जा जरूरतों और स्टील सेक्टर की बढ़ती मांग को देखते हुए इस कंपनी का महत्व काफी बढ़ जाता है। यही कारण है कि लंबी अवधि के निवेशक भी इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं। आज शाम तक जब सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया पूरी होगी, तब असली तस्वीर साफ होगी कि यह आईपीओ कुल कितने गुना भरा है। शेयर बाजार के विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि जिन निवेशकों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आज समय रहते अपनी बोली लगा सकते हैं क्योंकि आखिरी समय में वेबसाइट पर लोड बढ़ सकता है।
आईपीओ के बंद होने के बाद अब सारा ध्यान अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीख पर रहेगा। जिस तरह के सब्सक्रिप्शन आंकड़े सामने आए हैं, उससे यह तय माना जा रहा है कि शेयर की लिस्टिंग धमाकेदार होने वाली है। बाजार में चल रही तेजी और सरकारी कंपनियों के प्रति निवेशकों के बदलते नजरिए ने इस आईपीओ के लिए जमीन तैयार कर दी है। अगर ग्लोबल मार्केट में कोई बड़ी उथल पुथल नहीं होती है, तो यह शेयर अपने निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन देने की पूरी क्षमता रखता है। आज शाम को आने वाले अंतिम आंकड़ों से यह भी साफ हो जाएगा कि बड़े फंड हाउस ने इस कंपनी में कितनी दिलचस्पी दिखाई है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।