return to news
  1. Belrise Industries IPO Subscription: पहले दिन अब तक 0.36 गुना सब्सक्राइब, चेक करें कैटेगरी वाइज आंकड़े

मार्केट न्यूज़

Belrise Industries IPO Subscription: पहले दिन अब तक 0.36 गुना सब्सक्राइब, चेक करें कैटेगरी वाइज आंकड़े

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 21, 2025, 13:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

₹2,150.00 करोड़ का Belrise Industries Limited IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड क्या रखा गया है और साथ ही मिनिमम लॉट साइज क्या है, चलिए सबकुछ जानते हैं।

आईपीओ

Belrise Industries Limited IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है।

Belrise Industries IPO subscription status: बेलराइज इंडस्ट्रीज के आईपीओ को निवेशकों का फीका रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन अब तक यह इश्यू 35 फीसदी ही सब्सक्राइब हो सका है। इसे कुल 6.25 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 17.70 करोड़ शेयर हैं। कंपनी का इरादा 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Belrise Industries IPO के सब्सक्रिप्शन आंकड़े

  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 0.39 गुना
  • नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) - 0.52 गुना
  • रिटेल इनवेस्टर्स (RII) - 0.27 गुना
  • टोटल - 0.36 गुना
  • (स्रोत: BSE, 21 May 2025 | 01:06:00 PM)

Belrise Industries IPO के बारे में

यह इश्यू पूरी तरह से 23.89 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ की बोली 21 मई यानी कि आज सब्सक्रिप्शन के लिए खोली जा रही है और 23 मई को बोली लगाने का आखिरी दिन होगा। बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ के लिए एलॉटमेंट 26 मई यानी कि आने वाले सोमवार को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ बीएसई, एनएसई पर लिस्ट होगा और लिस्टिंग की संभावित डेट 28 मई तय की गई है।

प्राइस बैंड और लॉट साइज

बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ का प्राइस बैंड 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 166 है। रिटेल इन्वेस्टरों द्वारा आवश्यक मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट 14,110 रुपये है। लेकिन निवेशक को ओवरसब्सक्रिप्शन परिदृश्य से बचने के लिए कटऑफ मूल्य पर बोली लगाने का सुझाव दिया जाता है, जो लगभग 14,940 रुपये है।

SNII और BNII के लिए मिनिमम लॉट साइज

स्मॉल नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एसएनआईआई) के लिए न्यूनतम लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 14 लॉट (2,324 शेयर) है, जिसकी कीमत 2,09,160 रुपये है, और बिग नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स (बीएनआईआई) के लिए यह 67 लॉट (11,122 शेयर) है, जिसकी कीमत 10,00,980 रुपये है। एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

Belrise Industries Limited के बारे में

1988 में निगमित, बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड खासतौरसे दोपहिया, तीनपहिया और चारपहिया पैसेंजर और कमर्शियल गाड़ियों के लिए ऑटोमोटिव शीट मेटल और कास्टिंग पार्ट्स, पॉलिमर कंपोनेंट्स, सस्पेंशन और मिरर सिस्टम बनाती है। यह कंपनी भारत में एक ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स मैनुफैक्चरिंग कंपनी है जो सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण प्रणालियों की एक विविध रेंज पेश करती है। बेलराइज इंडस्ट्रीज भारत में एक मैनुफैक्चरिंग कंपनी है जो दोपहिया, तिपहिया, चारपहिया, कमर्शियल गाड़ियों और खेती में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ियों के लिए सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण प्रणालियों और अन्य इंजीनियरिंग समाधानों की एक विविध रेंज पेश करती है। कंपनी के प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो में मेटल चेसिस सिस्टम, पॉलिमर कंपोनेंट्स, सस्पेंशन सिस्टम, बॉडी-इन-व्हाइट कंपोनेंट्स और एग्जॉस्ट सिस्टम शामिल हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।