return to news
  1. Bank Nifty ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई, HDFC Bank और Axis Bank में जमकर खरीदारी

मार्केट न्यूज़

Bank Nifty ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई, HDFC Bank और Axis Bank में जमकर खरीदारी

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 26, 2025, 15:13 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

इजरायल-ईरान के बीच सीजफायर के बाद भारतीय शेयर बाजार में मजबूत रैली देखने को मिल रही है। इस बीच आज बैंक निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई को छू लिया। आज 26 जून को निफ्टी बैंक इंडेक्स 57222.80 के नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। इसने 9 जून को छुए 57049 के अपने पिछले हाई को पार कर लिया।

शेयर सूची

HDFC बैंक

बैंक निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई

भारतीय बैंकिंग स्टॉक्स में आज लगातार तीसरे दिन बढ़त का सिलसिला जारी रहा। केंद्रीय बैंक द्वारा हाल ही में किए गए लिक्विडिटी उपायों के कारण क्रेडिट ग्रोथ में उछाल की उम्मीद है। इस बीच निवेशकों की दिलचस्पी बैंकिंग स्टॉक्स में बढ़ी है।

HDFC Bank, Axis Bank समेत ये शेयर चढ़े

आज के कारोबार में HDFC Bank और Axis Bank जैसे शेयरों में मजबूत खरीदारी देखी गई। HDFC Bank में 1.78 फीसदी, AU Small Finance Bank में 1.56 फीसदी और Axis Bank में 1.43 फीसदी की तेजी है। इसके अलावा, Indusind Bank और ICICI Bank में भी एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।

क्या है बैंकिंग शेयरों में तेजी की वजह?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले हफ्ते इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स के लिए लेंडिंग को और अधिक किफायती बनाने के लिए प्रोजेक्ट फाइनेंस रेगुलेशन में ढील दी। RBI ने हाल ही में ब्याज दरें (repo rate) घटाई हैं, मार्केट में भरपूर पैसा (liquidity) डाला है, नियमों में राहत दी है और बैंकों के लिए अनुकूल माहौल बनाया है।

इसके साथ ही अच्छी मानसून, मध्यम वर्ग को इनकम टैक्स में राहत, और घटती महंगाई ने भी क्रेडिट ग्रोथ को बढ़ाने में मदद की है। इस साल अब तक कुल 100 बेसिस पॉइंट की ब्याज दर में कटौती हुई है। इसके साथ ही CRR में भी 100 bps की कमी की गई है।

HDFC Bank और ICICI Bank में Bank Nifty का लगभग 50% वेटेज है। आज HDFC Bank अपने लाइफ टाइम हाई पर पहुंचा, जिससे पूरे इंडेक्स में उछाल आया। ICICI Bank भी अपने रिकॉर्ड हाई के पास कारोबार कर रहा है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख