return to news
  1. Balaji Phosphates IPO: आज खुल रहा है सब्सक्रिप्शन के लिए, इन 10 बातों को जानना बेहद जरूरी

मार्केट न्यूज़

Balaji Phosphates IPO: आज खुल रहा है सब्सक्रिप्शन के लिए, इन 10 बातों को जानना बेहद जरूरी

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 28, 2025, 06:41 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Balaji Phosphates IPO में अगर आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो उससे पहले कुछ बातें जानना जरूरी है। यह आईपीओ आज बिडिंग के लिए खुल रहा है और 4 मार्च तक इन्वेस्टर्स के पास बोली लगाने का मौका होगा।

बालाजी फॉस्फेट्स आईपीओ

बालाजी फॉस्फेट्स आईपीओ आज खुल रहा सब्सक्रिप्शन के लिए

Balaji Phosphates Limited कंपनी अपना आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) लेकर आ रही है। Balaji Phosphates आईपीओ में अगर आप इन्वेस्ट करने का प्लान कर रहे हैं, तो उससे पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। बालाजी फॉस्फेट आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है और इन्वेस्टर्स इस आईपीओ के लिए 4 मार्च तक बिड कर सकते हैं। कंपनी का इरादा आईपीओ लॉन्च करके 50.11 करोड़ रुपये जुटाने का है। पब्लिक इश्यू की बात करें तो कंपनी ने प्रति शेयर 66 से 70 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। बालाजी फॉस्फेट लिमिटेड 41.58 करोड़ रुपये के 59.40 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करने जा रहा है, जबकि 8.53 करोड़ रुपये के 12.18 लाख शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचा जाएगा।

Balaji Phosphates Ltd IPO से जुड़ी 10 अहम बातें

1- यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 28 फरवरी यानी कि आज खुल रहा है और इन्वेस्टर्स 4 मार्च तक इसके लिए बोली लगा पाएंगे।

2- यह बुक बिल्ट इश्यू आईपीओ है।

3- जैसा कि ऊपर बताया है कि इसमें फ्रेश इश्यू के साथ-साथ शेयर ऑफर फॉर सेल भी होंगे।

4- प्राइस रेंज की बात करें तो कंपनी ने इसे 66 से 70 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

5- कंपनी ने नेट ऑफर का 40% रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए, 30% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए और बाकी 30% क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व रखा है।

6- रिटेल इन्वेस्टर्स कम से कम 2000 शेयरों के लॉट पर बोली लगा पाएंगे, जिसकी कीमत 1,32,000 रुपये होगी।

7- जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कैपिटल खर्च की जरूरतों, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और कॉर्पोरेट के अन्य उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

8- अरिहंत कैपिटल मार्केट्स आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज रजिस्ट्रार है।

9- आईपीओ एलॉटमेंट की तारीख 5 मार्च हो सकती है।

10- NSE (नैशनल स्टॉक एक्सचेंज) के SME प्लैटफॉर्म पर शेयर 7 मार्च को लिस्ट किए जाएंगे।

Balaji Phosphates IPO का बिजनेस

बालाजी फॉस्फेट्स लिमिटेड की स्थापना 1996 में हुई थी। यह कंपनी सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP), NPK ग्रैन्युलेटेड और मिक्स्ड फर्टिलाइजर्स और जिंक सल्फेट बनाती और सप्लाई करती है। ये सभी प्रोडक्ट भारत के फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर (FCO) स्टैंडर्ड्स के मुताबिक हैं। कंपनी अपने प्रोडक्ट 'RATNAM' और 'BPPL' ब्रांड नेम के तहत रिटेलर्स, होलसेलर्स, कोऑपरेटिव्स और किसानों को बेचती है। इसके मुख्य प्रोडक्ट्स में फॉस्फेट फर्टिलाइजर्स (SSP, जिंक सल्फेट, और NPK मिक्स) शामिल हैं, जो एग्रीकल्चरल लैंड की उर्वरता बढ़ाते हैं। कंपनी के प्रोडक्ट मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बेचे जाते हैं। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट देवास, मध्य प्रदेश में स्थित है।

Balaji Phosphates का फाइनेंशियल

फाइनेंशियल ईयर 2024 में कंपनी ने ₹15154.63 लाख का रेवेन्यू, ₹1,209.70 लाख का EBITDA और ₹604.05 लाख का PAT दर्ज किया। 24 अगस्त को समाप्त पांच महीने की अवधि में कंपनी ने ₹5,337.06 लाख का रेवेन्यू, ₹572.55 लाख का EBITDA और ₹414.65 लाख का PAT दर्ज किया। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, कंपनी के लिस्टेड पियर्स में कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड, पारादीप फॉस्फेट लिमिटेड और रामा फॉस्फेट लिमिटेड हैं।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख