return to news
  1. Axis Bank Shares: दमदार तिमाही नतीजों के बाद शेयरों में दिखा एक्शन, कितना दिखा प्रॉफिट?

मार्केट न्यूज़

Axis Bank Shares: दमदार तिमाही नतीजों के बाद शेयरों में दिखा एक्शन, कितना दिखा प्रॉफिट?

Upstox

2 min read | अपडेटेड January 27, 2026, 12:18 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

एक्सिस बैंक ने सोमवार को जानकारी दी कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए उसका नेट प्रॉफिट पिछले साल के 6,303.77 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,489.57 करोड़ रुपये हो गया।

शेयर सूची

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक के शेयरों में क्यों आज दिख रहा है एक्शन?

Axis Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर के तीसरे सबसे बड़े ऋणदाता एक्सिस बैंक ने सोमवार यानी कि 26 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए। एक्सिस बैंक ने दिसंबर तिमाही के लिए 7,010.65 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट घोषित किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 6,742.99 करोड़ रुपये के मुकाबले 4% अधिक है। जिसके बाद आज एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। सुबह 10 बजे एक्सिस बैंक के शेयर 4.75% यानी कि 59.70 रुपये चढ़कर 1,370.70 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड हो रहे थे। बैंक ने सोमवार को जानकारी दी कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए उसका नेट प्रॉफिट पिछले साल के 6,303.77 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,489.57 करोड़ रुपये हो गया।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

बैंक की मुख्य शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income, NII) 5 % बढ़कर 14,287 करोड़ रुपये रही। इसे ऋण वितरण में 14% की वृद्धि से सहारा मिला, लेकिन शुद्ध ब्याज मार्जिन (Net Interest Margin, NIM) में 0.29% की कमी ने इस बढ़त को सीमित कर दिया और यह 3.64% पर आ गया। बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक अमिताभ चौधरी ने कहा कि एक्सिस बैंक का लक्ष्य अपरिवर्तित है और बैंक एक स्थायी तरीके से प्रणाली की वृद्धि दर से आगे निकलना चाहता है।

आलोच्य तिमाही के दौरान व्यक्तिगत ऋण में सालाना आधार पर केवल 6% की वृद्धि हुई, जबकि छोटे व्यवसायों को दिए गए ऋण में 22% की बढ़ोतरी ने कुल ऋण वृद्धि को बेहतर बनाने में मदद की। सकल गैर-निष्पादित आस्तियां अनुपात पिछली तिमाही के 1.46% से सुधरकर 1.40% हो गया, जबकि, फंसे हुए कर्ज के एवज में किया जाने वाला कुल वित्तीय प्रावधान पिछले साल के 2,155.63 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,245.92 करोड़ रुपये हो गया। अन्य आय पिछले साल की समान अवधि के 5,972 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,226 करोड़ रुपये रही।

भाषा इनपुट के साथ
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख