return to news
  1. Axis Bank के शेयर 4% तक लुढ़के, NIM रिकवरी में देरी से जुड़ी इस रिपोर्ट ने बिगाड़ा सेंटीमेंट

मार्केट न्यूज़

Axis Bank के शेयर 4% तक लुढ़के, NIM रिकवरी में देरी से जुड़ी इस रिपोर्ट ने बिगाड़ा सेंटीमेंट

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 16, 2025, 12:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Axis Bank ने अपना आउटलुक रिवाइज किया है, जिसमें कहा गया है कि NIMs अब FY26 की चौथी तिमाही या पहली तिमाही में सबसे निचले स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है, जबकि पहले तीसरी तिमाही का अनुमान लगाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक आगे मार्जिन की रिकवरी धीमी और ‘C’ शेप में होगी।

Axis Bank

Axis Bank: आज की गिरावट के साथ बैंक का मार्केट कैप घटकर 3.52 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है।

Axis Bank Share: प्राइवेट सेक्टर लेंडर एक्सिस बैंक के शेयरों में आज 16 दिसंबर को 4 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। रिपोर्ट लिखे जाने के समय यह स्टॉक BSE पर 3.88 फीसदी टूटकर 1234.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा था। दरअसल, मैनेजमेंट का कहना है कि बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) की रिकवरी में देरी होगी।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

पहले बैंक को उम्मीद थी कि यह तीसरी तिमाही में होगा, लेकिन अब चौथी तिमाही या FY26 की पहली तिमाही में NIM के सबसे निचले स्तर पर पहुंचने की संभावना है। आज की गिरावट के साथ बैंक का मार्केट कैप घटकर 3.52 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है।

Axis Bank ने अपना आउटलुक किया रिवाइज

एक्सिस बैंक ने अपना आउटलुक रिवाइज किया है, जिसमें कहा गया है कि NIMs अब FY26 की चौथी तिमाही या पहली तिमाही में सबसे निचले स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है, जबकि पहले तीसरी तिमाही का अनुमान लगाया गया था।

मैनेजमेंट ने Citi Research को बताया कि आगे मार्जिन की रिकवरी धीमी और ‘C’ शेप में होगी। यानी सुधार धीरे-धीरे आएगा। बैंक का लक्ष्य है कि अगले 15–18 महीनों में NIM को 3.8% तक ले जाया जाए, जबकि FY26 की दूसरी तिमाही में यह 3.73% था।

कॉरपोरेट लोन सेगमेंट में मांग में सुधार

रिपोर्ट के मुताबिक अच्छी बात यह है कि कॉरपोरेट लोन सेगमेंट में मांग सुधर रही है और रिटेल लोन में भी रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं, जिसका कारण दबा हुआ (pent-up) डिमांड है। साथ ही, क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो में तनाव कम हो रहा है और एक्सपोर्ट से जुड़े MSME सेक्टर में फिलहाल कोई नया तनाव नहीं दिख रहा।

Citi ने यह भी कहा कि तीसरी तिमाही में एग्रीकल्चर साइकल की वजह से स्लिपेज (NPA में जाने वाले खाते) थोड़ा बढ़ सकते हैं, लेकिन ये पहली तिमाही जितने खराब नहीं होंगे। साथ ही, फीस-टू-एसेट रेशियो को बेहतर करने की गुंजाइश अभी निकट भविष्य में सीमित बनी हुई है।

पिछले एक महीने में एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं पिछले 6 महीने में इसने 1.6 फीसदी का मामूली रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल अब तक यह स्टॉक 15 फीसदी बढ़ा है। पिछले 5 साल में इसके निवेशकों को 102 फीसदी का रिटर्न मिला है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख