मार्केट न्यूज़
.png)
3 min read | अपडेटेड January 12, 2026, 14:15 IST
सारांश
शेयर बाजार में आज यानी 12 जनवरी 2026 से दो नए एसएमई आईपीओ निवेश के लिए खुल रहे हैं। अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स और नर्मदादेश ब्रास इंडस्ट्रीज के इन आईपीओ में निवेशक अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। अवाना का आईपीओ प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है, जबकि नर्मदादेश ब्रास का रुझान फिलहाल सुस्त नजर आ रहा है।

अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स और नर्मदादेश ब्रास इंडस्ट्रीज के आईपीओ में 12 जनवरी से बोली लगाई जा सकती है।
भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए आज का दिन काफी हलचल भरा रहने वाला है। साल 2026 की शुरुआत के साथ ही प्राइमरी मार्केट में फिर से तेजी देखी जा रही है। आज यानी 12 जनवरी को दो अलग-अलग क्षेत्रों की कंपनियां अपने एसएमई आईपीओ लेकर बाजार में उतरी हैं। इनमें पहली कंपनी अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स है और दूसरी नर्मदादेश ब्रास इंडस्ट्रीज है। इन दोनों ही कंपनियों के आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। अगर आप भी शेयर बाजार में लिस्टिंग गेन या लंबे समय के निवेश के लिए अच्छे मौकों की तलाश में रहते हैं, तो इन दोनों आईपीओ की बारीकियों को समझना आपके लिए बहुत जरूरी है। दोनों कंपनियों के काम करने का तरीका और उनकी बाजार में मांग अलग-अलग है, जिसका असर उनके ग्रे मार्केट प्रीमियम पर भी साफ देखा जा सकता है।
अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स का आईपीओ निवेशकों के लिए 12 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक खुला रहेगा। कंपनी ने अपने इस इश्यू के लिए 56-59 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। बाजार के जानकारों और ग्रे मार्केट के आंकड़ों के अनुसार, इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी 5 रुपये चल रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर अपनी तय कीमत से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। अगर मौजूदा जीएमपी को देखें, तो इसकी लिस्टिंग 64 रुपये के आसपास हो सकती है। इस हिसाब से निवेशकों को पहले ही दिन करीब 8.47 प्रतिशत का मुनाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। जो लोग कम समय में ठीक-ठाक रिटर्न चाहते हैं, उनकी नजर इस छोटे लेकिन मजबूत दिखने वाले आईपीओ पर टिकी हुई है।
दूसरी ओर नर्मदादेश ब्रास इंडस्ट्रीज का आईपीओ भी आज से ही शुरू हो रहा है, लेकिन इसकी अंतिम तारीख 15 जनवरी 2026 रखी गई है। इस कंपनी ने अपना प्राइस बैंड 515 रुपये निर्धारित किया है, जो अवाना के मुकाबले काफी ज्यादा है। हालांकि, ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर फिलहाल कोई खास हलचल नहीं दिख रही है। 12 जनवरी की दोपहर तक इसका जीएमपी 0 रुपये दर्ज किया गया है। इसका सीधा मतलब यह है कि बाजार में इस शेयर की लिस्टिंग फिलहाल इसके इश्यू प्राइस यानी 515 रुपये पर ही होने की संभावना है। इसमें निवेशकों को लिस्टिंग के दिन फिलहाल कोई अतिरिक्त फायदा होता नहीं दिख रहा है। लेकिन कई बार फंडामेंटल मजबूत होने की वजह से ऐसे शेयर लंबी अवधि में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, इसलिए बड़े निवेशक इसमें सावधानी के साथ दिलचस्पी दिखा सकते हैं।
इन दोनों ही आईपीओ में निवेश करने से पहले निवेशकों को अपनी जोखिम क्षमता को पहचानना होगा। एसएमई आईपीओ में निवेश करना मुख्य बोर्ड के आईपीओ के मुकाबले थोड़ा ज्यादा जोखिम भरा माना जाता है, क्योंकि इनमें लिक्विडिटी की कमी हो सकती है। अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स में जहां थोड़ा प्रीमियम मिलने की उम्मीद है, वहीं नर्मदादेश ब्रास इंडस्ट्रीज में निवेश का फैसला कंपनी के भविष्य के कारोबार को देखकर ही लिया जाना चाहिए। बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति को देखते हुए किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने से पहले यह देख लें कि आपके पोर्टफोलियो के लिए क्या सही है। अवाना का इश्यू जहां जल्दी बंद हो जाएगा, वहीं नर्मदादेश के लिए निवेशकों के पास एक दिन का अतिरिक्त समय रहेगा।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।