मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड September 08, 2025, 11:21 IST
सारांश
Samvardhana Motherson और Tata Motors में 3 फीसदी से अधिक की तेजी है। M&M, Bajaj Auto, Hero MotoCorp और TVS Motor Company में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। Maruti Suzuki India में करीब 1.50 फीसदी की रैली दिख रही है। Hyundai Motor India के शेयरों में 0.48 फीसदी की बढ़त है।
Auto stocks: निफ्टी ऑटो इंडेक्स आज करीब 2.25 फीसदी उछल गया।
आज की बात करें तो निफ्टी ऑटो इंडेक्स में शामिल सभी शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी Bharat Forge में है और यह करीब 6 फीसदी उछल गया है। इसके अलावा, Ashok Leyland में करीब 5 फीसदी की बढ़त है।
Samvardhana Motherson और Tata Motors में 3 फीसदी से अधिक की तेजी है। M&M, Bajaj Auto, Hero MotoCorp और TVS Motor Company में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। Maruti Suzuki India में करीब 1.50 फीसदी की रैली दिख रही है। Hyundai Motor India के शेयरों में 0.48 फीसदी की बढ़त है।
रिपोर्ट लिखे जाने के समय तक भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने आधिकारिक तौर पर कीमतों में कटौती की घोषणा नहीं की थी। हुंडई मोटर इंडिया ने रविवार को कहा कि उसने अपने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में ₹2.4 लाख तक की कटौती की है। कंपनी ने कहा कि Verna पर ₹60640 से लेकर प्रीमियम एसयूवी Tucson पर ₹2.4 लाख तक की कटौती की गई है, जो कि 22 सितंबर से लागू होगी।
टाटा मोटर्स ने कहा कि वह अपने संपूर्ण कमर्शियल व्हीकल रेंज पर GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होगी। कंपनी ने कहा कि कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतें ₹30,000 से ₹4.65 लाख तक कम हो जाएंगी। कंपनी पहले ही अपने पैसेंजर व्हीकल पोर्टफोलियो में कीमतों में कटौती की घोषणा कर चुकी है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने 6 सितंबर को तत्काल प्रभाव से अपने पैसेंजर व्हीकल रेंज की कीमतों में ₹1.56 लाख तक की कटौती की। M&M ने कहा था कि ICE पोर्टफोलियो की नई कीमतें 6 सितंबर 2025 से लागू होंगी और डीलरशिप और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पारदर्शी रूप से अपडेट की जाएंगी।
Renault India ने कहा कि इस कदम से रेनो की नई कारों, जैसे ट्राइबर और काइगर, की उपयोगिता और महत्त्व बढ़ जाएगा और त्योहारों के मौसम में इनकी बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है। वाहन विनिर्माता ने कहा कि एंट्री लेवल KWID की कीमत में 55,095 रुपये तक, Triber की कीमत में 80,195 रुपये तक और Kiger की कीमत में 96,395 रुपये तक की कमी की जाएगी।
3 सितंबर 2025 को हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी के नई दरों की घोषणा की गई। काउंसिल ने स्लैब को 5% और 18% रखने को मंजूरी दी। नई GST दरें 22 सितंबर से लागू होने वाली हैं।
जीएसटी दरों में बदलाव से छोटी कारें और मोटरसाइकिल सस्ती होंगी। इसके तहत 1200 सीसी से कम और 4000 मिमी से कम लंबाई वाले पेट्रोल, LPG और CNG वाहन और 1500 सीसी और 4000 मिमी तक लंबाई वाले डीजल वाहनों पर मौजूदा 28 फीसदी की जगह अब 18 फीसदी टैक्स लगेगा। वहीं, 350 सीसी तक की मोटरसाइकिल पर अब 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा जबकि वर्तमान में यह 28 फीसदी है।
1200 सीसी से अधिक और 4000 मिमी से अधिक लंबी सभी वाहनों के साथ-साथ 350 सीसी से अधिक की मोटरसाइकिल और रेसिंग कार पर 40 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा। टैक्स मोर्चे पर छोटी हाइब्रिड कारों को भी लाभ होगा। जबकि इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 5 फीसदी की दर से टैक्स लगता रहेगा।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।