मार्केट न्यूज़
5 min read | अपडेटेड September 25, 2025, 08:55 IST
सारांश
Atlanta Electricals और Ganesh Consumer Products IPOs के आज अलॉटमेंट फाइनलाइज कर दिए जाएंगे। आपने अगर इनमें दांव लगाया है, तो आपको यह आज पता चल जाएगा कि क्या आपको इनके शेयर मिले हैं या नहीं।
अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स और गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स आईपीओ का आज फाइनलाइज होगा अलॉटमेंट
Atlanta Electricals IPO and Ganesh Consumer Products IPO: आज दो मेनबोर्ड आईपीओ Atlanta Electricals और Ganesh Consumer Products के अलॉटमेंट फाइनलाइज किए जाने हैं। इन दोनों आईपीओ में अगर आपने दांव लगाया है, तो आज इसका फैसला हो जाएगा कि आपको इनके शेयर अलॉट हो रहे हैं या नहीं। दोनों आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करना है, इनकी लिस्टिंग कब है और साथ ही ये दोनों कंपनियां क्या कुछ करती हैं, चलिए एक नजर डालते हैं, साथ ही इनका सब्सक्रिप्शन कैसा रहा, वह भी जानते हैं। पहले बात करेंगे Atlanta Electricals IPO की।
अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ 687.34 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है। इसमें 400 करोड़ रुपये के .53 करोड़ फ्रेश शेयर और 287.34 करोड़ रुपये के .38 ऑफर फॉर सेल शेयर शामिल हैं। अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 718 से 754 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आवेदन के लिए लॉट साइज 19 था। रिटेलर द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 14,326 रुपये (19 शेयर) (ऊपरी मूल्य के आधार पर) थी। sNII के लिए लॉट साइज निवेश 14 लॉट (266 शेयर) है, जिसकी राशि 2,00,564 रुपये है, और bNII के लिए, यह 70 लॉट (1,330 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 10,02,820 रुपये है। इस इश्यू में कर्मचारियों के लिए 73,099 शेयरों तक का रिजर्वेशन शामिल है, जो इश्यू प्राइस पर 70 रुपये की छूट पर उपलब्ध है। इसकी संभावित लिस्टिंग डेट 29 सितंबर तय की गई है। यह मेनबोर्ड आईपीओ है, तो एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होगा।
अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ 72.16 गुना सब्सक्राइब हुआ। 24 सितंबर, 2025 शाम 5:05 बजे (तीसरे दिन) तक, रिटेल कैटेगरी में 10.76 गुना, क्यूआईबी (एक्स एंकर) में 194.77 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 55.82 गुना सब्सक्राइब हुआ।
दिसंबर 1988 में स्थापित, अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भारत में बिजली, ऑटो और इन्वर्टर ड्यूटी ट्रांसफार्मर बनाती है। 31 मार्च, 2025 तक, कंपनी के पोर्टफोलियो में छह प्रोडक्ट्स शामिल हैं- बिजली ट्रांसफार्मर, इन्वर्टर-ड्यूटी ट्रांसफार्मर, फर्नेस ट्रांसफार्मर, जनरेटर ट्रांसफार्मर और विशेष-ड्यूटी ट्रांसफार्मर।
अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स के आईपीओ का लेटेस्ट जीएमपी 116 रुपये है, जिसे अंतिम बार 25 सितंबर 2025 को सुबह 7:37 बजे अपडेट किया गया था। 754 के प्राइस बैंड के साथ, अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स के आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 870 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है। प्रति शेयर अपेक्षित प्रॉफिट 15.38% है।
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का आईपीओ 408.80 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है। इसमें 130 करोड़ रुपये के .40 करोड़ फ्रेश शेयर और 278 करोड़ रुपये के .87 ऑफर फॉर सेल शेयर शामिल हैं। इसकी लिस्टिंग की संभावित डेट 29 सितंबर तय की गई है। गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 306 से 322 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आवेदन के लिए लॉट साइज 46 था। रिटेलर के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 14,812 रुपये (46 शेयर) (ऊपरी मूल्य के आधार पर) थी। sNII के लिए लॉट साइज निवेश 14 लॉट (644 शेयर) है, जिसकी कीमत 2,07,368 रुपये थी, और bNII के लिए 68 लॉट (3,128 शेयर) थी, जिसकी वैल्यू 10,07,216 रुपये थी। इस इश्यू में कर्मचारियों के लिए 34,247 शेयरों तक का रिजर्वेशन शामिल है, जो इश्यू मूल्य पर 30 रुपये की छूट पर उपलब्ध है।
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का आईपीओ 2.68 गुना सब्सक्राइब हुआ। 24 सितंबर, 2025 शाम 5:05 बजे (तीसरे दिन) तक, रिटेल कैटेगरी में 1.17 गुना, क्यूआईबी (एक्स एंकर) में 4.03 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 4.41 गुना सब्सक्राइब हुआ।
साल 2000 में स्थापित, गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड एक FMCG कंपनी है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मुख्यालय वाली यह कंपनी पूर्वी भारत में गेहूं आधारित प्रोडक्ट्स (मैदा, सूजी, दलिया) का एक ब्रांड है। कंपनी अलग-अलग तरह के उपभोक्ता उत्पाद उपलब्ध कराती है, जिनमें साबुत गेहूं का आटा, मूल्यवर्धित आटा प्रोडक्ट्स (मैदा, सूजी, बेसन), पैकेज्ड इंस्टेंट फ़ूड मिक्स, मसाले, पारंपरिक स्नैक्स और सिंघाड़ा व बाजरे जैसे पारंपरिक आटे शामिल हैं।
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के आईपीओ का लेटेस्ट जीएमपी 4 रुपये है, जिसे अंतिम बार 25 सितंबर 2025 को सुबह 7:54 बजे अपडेट किया गया था। 322 के प्राइस बैंड के साथ, गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹326 (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है। प्रति शेयर अपेक्षित लाभ 1.24% ही है।
इश्यू टाइप में 'Equity' सेलेक्ट करें।
इश्यू नेम के लिए ड्रॉपडाउन मेनू से आईपीओ का नाम सेलेक्ट करें।
इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN दर्ज करें।
अब I'm not a robot पर चेक करने के बाद Search पर क्लिक करें।
इसके Equity & SME IPO bid details' को सेलेक्ट करें।
इश्यू सिंबल के लिए ड्रॉपडाउन लिस्ट से कंपनी नाम सेलेक्ट करें।
इसके बाद PAN नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें।
अब Submit बटन पर क्लिक करें।
ड्रॉपडाउन मेनू से कंपनी का नाम सेलेक्ट करें।
निवेशकों को अब PAN, एप्लिकेशन नंबर या DP क्लाइंट ID जैसी जानकारी भरनी होगी।
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।