return to news
  1. Asston Pharmaceuticals IPO: 186 गुना सब्सक्रिप्शन के बावजूद फीकी लिस्टिंग, निवेशकों को 3.25% का नुकसान

मार्केट न्यूज़

Asston Pharmaceuticals IPO: 186 गुना सब्सक्रिप्शन के बावजूद फीकी लिस्टिंग, निवेशकों को 3.25% का नुकसान

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 16, 2025, 10:40 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Asston Pharmaceuticals IPO Listing: एस्टन फार्मास्यूटिकल्स के आईपीओ में निवेशकों ने जमकर दांव लगाया। यह इश्यू कुल 186.55 गुना सब्सक्राइब हो गया था। आईपीओ में 27.85 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली, जबकि प्रस्तावित शेयरों की संख्या 14.93 लाख थी।

Asston Pharmaceuticals IPO

Asston Pharmaceuticals IPO: एस्टन फार्मास्यूटिकल्स के शेयरों ने अपने आईपीओ निवेशकों को निराश किया है।

Asston Pharmaceuticals IPO Listing: आज 16 जुलाई को शेयर बाजार में Asston Pharmaceuticals के शेयरों की लिस्टिंग हो गई है। यह आईपीओ 9 जुलाई से 11 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। बिडिंग के दौरान इसे निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। इसकी लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर हुई है। आइए जानते हैं इसकी लिस्टिंग पर निवेशकों को मुनाफा हुआ या नुकसान।

Asston Pharmaceuticals IPO

एस्टन फार्मास्यूटिकल्स के शेयरों ने अपने आईपीओ निवेशकों को निराश किया है। कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 119 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खुले, जबकि इसका इश्यू प्राइस 123 रुपये था। इस तरह निवेशकों को लिस्टिंग पर 3.25 फीसदी या हर शेयर पर 4 रुपये का नुकसान हुआ। लिस्टिंग के बाद भी कंपनी के शेयरों में मामूली कमजोरी है। यह शेयर इस समय 118.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

कैसा रहा था सब्सक्रिप्शन

एस्टन फार्मास्यूटिकल्स के आईपीओ में निवेशकों ने जमकर दांव लगाया। यह इश्यू कुल 186.55 गुना सब्सक्राइब हो गया था। आईपीओ में 27.85 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली, जबकि प्रस्तावित शेयरों की संख्या 14.93 लाख थी।

रिटेल निवेशकों की कैटेगरी को 172.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) की कैटेगरी को 353.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 85.76 गुना बोलियां प्राप्त हुईं।

Asston Pharmaceuticals का बिजनेस

Asston Pharmaceuticals Limited की शुरुआत 2019 में हुई थी। यह एक दवा कंपनी है जो दुनिया भर में हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट करती है। यह कंपनी कई तरह की दवाइयां बनाती है जैसे टैबलेट, कैप्सूल, सैशे (पाउडर वाली दवा), और सिरप। इसके प्रोडक्ट्स कई बीमारियों के इलाज में काम आते हैं, जैसे दर्द निवारक (analgesics), एंटीबायोटिक, फंगल इन्फेक्शन की दवा (antifungals), और विटामिन्स।

कंपनी खुद दवाइयां बनाती है और दूसरों के साथ मिलकर भी (contract manufacturing या loan licensing के जरिए) दवाइयां तैयार करवाती है। यह काम आमतौर पर प्रिंसिपल-टू-प्रिंसिपल मॉडल पर किया जाता है, यानी कंपनी और उसके मार्केटिंग पार्टनर बराबर जिम्मेदारी के साथ काम करते हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।