return to news
  1. Asian Paints और Berger Paints में 6% तक की तेजी, Birla Opus से जुड़ी इस खबर से चहके निवेशक

मार्केट न्यूज़

Asian Paints और Berger Paints में 6% तक की तेजी, Birla Opus से जुड़ी इस खबर से चहके निवेशक

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 06, 2025, 12:43 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Grasim Industries ने जानकारी दी है कि Birla Opus Paints के CEO, रक्षित हरगवे ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नवंबर 2025 से पद छोड़ने का फैसला किया है। रक्षित हरगवे कंपनी के लॉन्च और शुरुआती विकास चरण में अहम भूमिका निभा चुके हैं।

शेयर सूची

Asian Paints

Asian Paints का मार्केट कैप बढ़कर 2.49 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

Asian Paints और Berger Paints के शेयरों में आज 06 नवंबर को जमकर खरीदारी हो रही है। Asian Paints आज करीब 6% तक उछल गया। दूसरी तरफ Berger Paints में भी 3% से अधिक की बढ़त देखी गई। इस समय Asian Paints में 4.77 फीसदी और Berger Paints में 1.36 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है। दरअसल, Grasim Industries की पेंट ब्रांड Birla Opus से जुड़ी एक खबर ने इन शेयरों में खरीदारी को बढ़ावा दिया है। आज की तेजी के साथ Asian Paints का मार्केट कैप बढ़कर 2.49 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

किस खबर से चहके Asian Paints और Berger Paints के निवेशक?

Grasim Industries ने जानकारी दी है कि Birla Opus Paints के CEO, रक्षित हरगवे ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नवंबर 2025 से पद छोड़ने का फैसला किया है। रक्षित हरगवे कंपनी के लॉन्च और शुरुआती विकास चरण में अहम भूमिका निभा चुके हैं। लेकिन उनका अचानक हटना इस बात की ओर इशारा करता है कि Birla Opus की बाजार में प्रगति उम्मीद के मुताबिक नहीं रही।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि पेंट सेक्टर में नए खिलाड़ियों के आने से जो कंपटीशन का डर था, वह अब काफी कम हो गया है। पहले माना जा रहा था कि Birla Opus और JSW Paints जैसी कंपनियां Asian Paints और Berger Paints जैसे पुराने ब्रांडों को कड़ी टक्कर देंगी। लेकिन पिछले कुछ महीनों में Birla Opus की ग्रोथ धीमी रहने और CEO के इस्तीफे से स्पष्ट हो गया है कि पुराने ब्रांडों की बाजार में पकड़ अभी भी मजबूत है।

MSCI Index ने Asian Paints का वेटेज बढ़ा

इसके अलावा, MSCI Index ने Asian Paints समेत कुछ भारतीय कंपनियों का वेटेज बढ़ा दिया है। इससे इन शेयरों में विदेशी निवेश बढ़ने की संभावना भी मजबूत हुई है। यही कारण है कि निवेशकों ने Asian Paints और Berger Paints के शेयरों में तेजी से खरीदारी की।

MSCI ने घोषणा की है कि एशियन पेंट्स सहित 8 शेयरों वेटेज में बढ़ोतरी होगी, जबकि 6 शेयरों के वेटेज में कमी आएगी। इसके चलते MSCI स्टैंडर्ड इंडेक्स में भारत का कुल वेटेज 15.5% से बढ़कर 15.6% हो जाएगा, और इंडेक्स में शामिल भारतीय कंपनियों की संख्या 161 से बढ़कर 163 हो जाएगी। अधिक वेटेज पाने वाले शेयरों में Asian Paints, Apollo Hospitals, Lupin, SRF, Suzlon Energy, YES Bank, Alkem Laboratories और Jubilant Foodworks शामिल हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख