return to news
  1. Arunaya Organics IPO allotment status: आज फाइनल होगा शेयर्स का अलॉटमेंट, इस तरह चेक करें स्टेटस

मार्केट न्यूज़

Arunaya Organics IPO allotment status: आज फाइनल होगा शेयर्स का अलॉटमेंट, इस तरह चेक करें स्टेटस

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 05, 2025, 13:12 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Arunaya Organics IPO allotment: अरुणया ​​ऑर्गेनिक्स के आईपीओ में ₹30.51 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए। वहीं, इसमें ₹3.48 करोड़ का OFS शामिल था। प्राइस बैंड ₹55 से ₹58 प्रति शेयर था। निवेशकों को ₹1,10,000 मूल्य के कम से कम 2000 शेयरों के लिए आवेदन करने की अनुमति थी।

Arunaya Organics के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स के कोटे में 4.33 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया।

Arunaya Organics के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स के कोटे में 4.33 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया।

Arunaya Organics IPO allotment: अरुणया ऑर्गेनिक्स के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह कुल 2.53 गुना सब्सक्राइब हो गया। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है। शेड्यूल के मुताबिक सफल निवेशकों को आज 5 मई को शेयर अलॉट किए जाएंगे। वहीं, लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 7 मई है।

अगर आपने इस पब्लिख इश्यू के लिए आवेदन किया है तो रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की वेबसाइटों पर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Arunaya Organics IPO: Bigshare Services पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • बिगशेयर सर्विसेज के अलॉटमेंट पेज पर जाएं।
  • www.bigshareonline.com/ipo_Allotment.html
  • उपलब्ध तीन सर्वरों में से किसी एक को सेलेक्ट करें।
  • IPO की लिस्ट से 'Arunaya Organics Ltd' चुनें।
  • एप्लिकेशन नंबर, बेनिफिशियलरी आईडी या पैन भरें।
  • 'सर्च' बटन पर क्लिक करें।

Arunaya Organics IPO: NSE पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

  • NSE के अलॉटमेंट स्टेटस पोर्टल पर जाएं।
  • https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids
  • 'इक्विटी और SME IPO बिड डिटेल्स' सेलेक्ट करें।
  • यहां 'ARUNAYA' सेलेक्ट करें।
  • एप्लिकेशन नंबर और PAN डिटेल भरें।
  • सबमिट पर क्लिक करें।

Arunaya Organics IPO के बारे में

अरुणया ऑर्गेनिक्स के आईपीओ में ₹30.51 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए। वहीं, इसमें ₹3.48 करोड़ का OFS शामिल था। प्राइस बैंड ₹55 से ₹58 प्रति शेयर था। निवेशकों को ₹1,10,000 मूल्य के कम से कम 2000 शेयरों के लिए आवेदन करने की अनुमति थी। इस राशि का इस्तेमाल गुजरात में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Arunaya Organics के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स के कोटे में 4.33 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से में 1.01 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के हिस्से में 1.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।