return to news
  1. Apollo Hospitals के शेयरों में ₹1489 करोड़ की ब्लॉक डील, किसने बेचे 18.97 लाख शेयर?

मार्केट न्यूज़

Apollo Hospitals के शेयरों में ₹1489 करोड़ की ब्लॉक डील, किसने बेचे 18.97 लाख शेयर?

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 22, 2025, 09:59 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Apollo Hospitals के शेयरों में यह ब्लॉक डील 1489 करोड़ रुपये की रही, जिसमें लगभग 18.97 लाख शेयरों का लेन-देन किया गया। इसके लिए फ्लोर प्राइस 7850 रुपये प्रति शेयर है। यह NSE पर पिछले क्लोजिं प्राइस 7926 रुपये से लगभग 1 फीसदी कम है।

शेयर सूची

Apollo Hospitals block deal

Apollo Hospitals block deal: सुनीता रेड्डी साल 1989 से अपोलो के साथ जुड़ी हुई हैं।

Apollo Hospitals share price: अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज 22 अगस्त को बड़ी ब्लॉक डील देखी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता रेड्डी ने अपनी हिस्सेदारी कम की है। रेड्डी ने आज अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज में अपनी 1.32 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

इस बीच कंपनी के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर BSE पर 0.63 फीसदी टूटकर 7875.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। इसका मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये है।

18.97 लाख शेयरों का लेन-देन

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज के शेयरों में यह ब्लॉक डील 1489 करोड़ रुपये की रही, जिसमें लगभग 18.97 लाख शेयरों का लेन-देन किया गया। इसके लिए फ्लोर प्राइस 7850 रुपये प्रति शेयर है। यह NSE पर पिछले क्लोजिं प्राइस 7926 रुपये से लगभग 1 फीसदी कम है।

सुनीता रेड्डी साल 1989 से अपोलो के साथ जुड़ी हुई हैं। उनके पास जून 2025 के अंत तक कंपनी में 3.36 फीसदी हिस्सेदारी थी। बिक्री के बाद उनकी शेयरहोल्डिंग घटकर 2.11 फीसदी रह जाने की उम्मीद है।

Apollo Hospitals के तिमाही नतीजे

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज ने जून तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए थे। इसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42 फीसदी बढ़कर 433 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 305 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू लगभग 15 फीसदी बढ़कर 5842 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA 26 फीसदी बढ़कर 851.5 करोड़ रुपये हो गया। ऑपेरटिंग मार्जिन 13.3 फीसदी से बढ़कर 14.6 फीसदी हो गया।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख