return to news
  1. Mutual Fund में जमकर पैसा लगा रहे हैं निवेशक, जुलाई में 81% उछला इक्विटी MF में निवेश

मार्केट न्यूज़

Mutual Fund में जमकर पैसा लगा रहे हैं निवेशक, जुलाई में 81% उछला इक्विटी MF में निवेश

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 11, 2025, 15:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

इक्विटी Mutual Fund में निवेश लगातार पांच महीनों तक कम होता रहा, लेकिन आखिरकार जून में इसमें वृद्धि दर्ज की गई। अब जुलाई में भी इसमें तगड़ा उछाल आया। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) जुलाई में 1.27 फीसदी बढ़कर 75.35 लाख करोड़ रुपये हो गईं।

Mutual Fund

Mutual Fund: आंकड़े आज 11 अगस्त को एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने जारी किए हैं।

Mutual Fund: म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए पसंदीदा विकल्प बनकर उभर रहा है। जुलाई महीने के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान नेट इक्विटी इनफ्लो में 81 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और यह 42702.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक महीने पहले यानी जून में निवेशकों ने 23587.05 करोड़ रुपये का निवेश किया था। ये आंकड़े आज 11 अगस्त को एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने जारी किए हैं।

इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश लगातार पांच महीनों तक कम होता रहा, लेकिन आखिरकार जून में इसमें वृद्धि दर्ज की गई। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) जुलाई में 1.27 फीसदी बढ़कर 75.35 लाख करोड़ रुपये हो गईं, जो जून में 74.4 लाख करोड़ रुपये थीं।

इक्विटी फंड्स में लगातार 53 महीनों से सकारात्मक निवेश देखने को मिल रहा है। जुलाई में अधिकांश कैटेगरी में निवेश व्यापक रहा। रिकॉर्ड मंथली निवेश नए फंड ऑफरिंग (NFO) के कारण हुआ, जिससे 30,416 करोड़ रुपये जुटाए गए, जो अब तक का सबसे अधिक NFO कलेक्शन है।

जुलाई में स्मॉलकैप स्कीमों में 6484 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो जून में 4024 करोड़ रुपये था, यानी इसमें 61 फीसदी की वृद्धि हुई। लार्जकैप फंड्स में 2125 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जो जून में 1,694 करोड़ रुपये था, यानी मासिक आधार पर 25 फीसदी की बढ़ोतरी रही। वहीं, मिडकैप फंड्स में मासिक आधार पर 38 फीसदी की वृद्धि हुई।

फ्लेक्सीकैप फंड्स में भी 7,654 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो 33.5 फीसदी की वृद्धि है। सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स में भी निवेश में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई। इसमें जुलाई में 9426 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो मासिक आधार पर 15 फीसदी की वृद्धि है।

इस दौरान रिटेल पार्टिसिपेशन में वृद्धि देखी गई। कुल म्यूचुअल फंड फोलियो जून के 24.13 करोड़ से बढ़कर जुलाई में 24.57 करोड़ हो गए। ELSS स्कीम्स में शुद्ध निकासी जारी रही। जुलाई में 368 करोड़ रुपये निकाले गए, जो जून के 556 करोड़ रुपये के निकासी से कम है।

हाइब्रिड फंड्स में पिछले महीने की तुलना में अधिक निवेश हुआ, जबकि आर्बिट्रेज फंड्स में निवेश में कमी देखी गई। ओपन-एंडेड डेट फंड्स में भी महीने के दौरान 106801 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। मनी मार्केट फंडों और लिक्विड फंडों में मासिक आधार पर निवेश में भारी वृद्धि देखी गई।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।