मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड November 03, 2025, 14:05 IST
सारांश
Ambuja Cements Q2: अडानी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट ने जुलाई-सितंबर तिमाही में तगड़ा प्रदर्शन किया है। खर्चों में कटौती और बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा कई गुना बढ़ गया। स्टैंडअलोन मुनाफा 268% उछला, जबकि कंसोलिडेटेड आय 9,130 करोड़ रुपए रही।
शेयर सूची

बुजा सीमेंट ने सितंबर तिमाही में टैक्स राइट-बैक के चलते बंपर मुनाफा दर्ज किया।
Ambuja Cements Q2: अडानी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। सोमवार को कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (Q2 FY25) के नतीजे जारी किए, जो हर पैमाने पर दमदार रहे हैं। कंपनी ने इस तिमाही में अपने मुनाफे में कई गुना बढोतरी दर्ज की है, जिसने बाजार को भी चौंका दिया है।
अंबुजा सीमेंट ने इस साल जुलाई से सितंबर के बीच 1,766 करोड रुपए का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा कमाया है। यह आंकडा इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सिर्फ 480 करोड रुपए था। यानी, साल-दर-साल आधार पर कंपनी के मुनाफे में 268% की बंपर बढोतरी देखने को मिली है।
मुनाफे के साथ-साथ कंपनी की रेवेन्यू में भी जोरदार इजाफा हुआ है। 30 सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 25% बढकर 9,130 करोड रुपए हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकडा 7,305 करोड रुपए था। आमदनी में यह बढोतरी दिखाती है कि बाजार में सीमेंट की मांग मजबूत बनी हुई है और कंपनी अपनी बिक्री बढाने में कामयाब रही है।
कंपनी का शानदार प्रदर्शन सिर्फ मुनाफे और आमदनी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उसके ऑपरेशनल परफॉरमेंस में भी तगडा सुधार हुआ है। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट, जिसे एबिटा (EBITDA) भी कहते हैं, 98.5% बढकर 1,716 करोड रुपए हो गया। पिछले साल यह 864 करोड रुपए था। इसका मतलब है कि कंपनी अपने मुख्य कारोबार से ज्यादा कमाई कर रही है।
एबिटा में बढोतरी का सीधा असर कंपनी के मार्जिन पर दिखा है। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन पिछले साल के 11.82% से सुधरकर इस तिमाही में 18.79% हो गया है। मार्जिन में सुधार यह बताता है कि कंपनी अपने खर्चों को बेहतर तरीके से कंट्रोल कर रही है और हर बिक्री पर पहले से ज्यादा मुनाफा कमा रही है।
कंपनी के नतीजों को गहराई से देखने पर पता चलता है कि इस तिमाही में कंपनी को टैक्स के मोर्चे पर 1,464.75 करोड़ रुपये का फायदा (क्रेडिट) हुआ है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी ने पुराने टैक्स मामलों के लिए किए गए प्रोविजन को 'राइट-बैक' किया है। कंपनी ने बताया कि उसे और उसकी सब्सिडियरी कंपनी एसीसी लिमिटेड (ACC Limited) को कुछ पुराने टैक्स मामलों में हाई कोर्ट से अपने पक्ष में फैसले मिले हैं।
अंबुजा सीमेंट ने FY28 के लिए अपनी क्षमता बढ़ाने का टारगेट बढ़ा दिया है। कंपनी अब 140 MTPA के पुराने लक्ष्य की जगह 155 MTPA की क्षमता का लक्ष्य रख रही है यानी 15 MTPA की अतिरिक्त क्षमता। कंपनी यह एक्सपेंशन कम लागत में कर रही है। इसके लिए डिबॉटलनेकिंग का इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें कैपेक्स लगभग 48 डॉलर प्रति MT ही रहेगा। कंपनी अपने प्लांट्स में अगले एक साल में 13 ब्लेंडर्स भी लगाएगी जिससे प्रोडक्ट मिक्स बेहतर होगा प्रीमियम सीमेंट की हिस्सेदारी बढ़ेगी और रियलाइजेशन सुधरेगा।
कंपनी ने कहा कि डिबॉटलनेकिंग सिर्फ प्रोडक्शन नहीं बल्कि लॉजिस्टिक्स में भी की जा रही है। इसका फायदा यह होगा कि मौजूदा 107 MTPA क्षमता की उपयोगिता अगले 24 महीनों में 3% बढ़ सकती है। साथ ही कंपनी ने FY26 तक कुल लागत को लगभग ₹4,000 PMT तक लाने का लक्ष्य रखा है और उसके बाद दो साल तक हर साल 5% और कमी करने का प्लान है ताकि FY28 तक लागत ₹3,650 PMT तक लाई जा सके।
ऑपरेशन फ्रंट पर कंपनी ने भाटापारा छत्तीसगढ़ में 4 MTPA वाली नई किल्न लाइन का ट्रायल रन शुरू किया है। वहीं 2 MTPA वाला कृष्णपट्टनम ग्राइंडिंग यूनिट भी शुरू हो चुका है और Q3 में तीन और लोकेशंस पर 7 MTPA की क्षमता और जुड़ने की उम्मीद है। रिन्यूएबल एनर्जी में भी कंपनी तेजी से बढ़ रही है। हाल में 200 MW सोलर पावर कमीशन होने के बाद अंबुजा की कुल रिन्यूएबल क्षमता 673 MW हो गई है जो इस साल के अंत तक 900 MW और FY27 तक 1,122 MW तक पहुंच सकती है।
कंपनी के CEO विनोद बाहेती का कहना है कि लंबे मानसून के बावजूद सीमेंट इंडस्ट्री के लिए यह क्वार्टर पॉजिटिव रहा। GST 2.0 कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग स्कीम और कोयला सेस हटने जैसी पॉलिसी सपोर्ट से सेक्टर को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ और चार डिजिट PMT EBITDA पर फोकस कर रही है। साथ ही उनका कहना है कि कंपनी की नई Cement Intelligent Network Operations Centre यानी CiNOC AI इंटीग्रेशन के साथ ऑपरेशंस में बड़ा बदलाव लाएगी जिससे एफिशिएंसी और प्रोडक्टिविटी दोनों बढ़ेंगी।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।