मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड January 16, 2026, 09:10 IST
सारांश
Amagi Media Labs IPO: अमागी मीडिया लैब्स आईपीओ में दांव लगाने का आज आखिरी दिन है। पहले दो दिन की बात करें तो सब्सक्रिप्शन औसत रहा है। अब देखना है कि क्या तीसरे दिन भी निवेशकों का रिऐक्शन ठंडा रहेगा या क्रेज बढ़ेगा?

अमागी मीडिया लैब्स आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन
Amagi Media Labs IPO: अगर आपने अमागी मीडिया लैब्स आईपीओ में दांव लगाने का सोचा है, तो आज इसके लिए आपके पास आखिरी मौका होगा। अमागी मीडिया लैब्स आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन है। चलिए एक नजर डालते हैं कि अभी तक अमागी मीडिया लैब्स आईपीओ का सब्सक्रिप्शन कैसा रहा है, जुटाए गए फंड से कंपनी क्या करेगी और कंपनी का पूरा बिजनेस क्या है?
अमागी मीडिया लैब्स का आईपीओ 1,788.62 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है। इसमें 2.26 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू (कुल 816 करोड़ रुपये) और 2.69 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (कुल 972.62 करोड़ रुपये) शामिल है। अमागी मीडिया लैब्स के आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन प्रोसेस 13 जनवरी को शुरू हुआ था और 16 जनवरी यानी कि आज सब्सक्रिप्शन विंडो क्लोज हो जाएगी। अमागी मीडिया लैब्स आईपीओ के लिए शेयरों का अलॉटमेंट 19 जनवरी को फाइनलाइज किया जाना तय किया गया है, जबकि इसके शेयर एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होंगे। लिस्टिंग की संभावित डेट 21 जनवरी तय की गई है। अमागी मीडिया लैब्स आईपीओ का प्राइस बैंड 343 से 361 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। आवेदन के लिए लॉट साइज 41 है। रिटेल इन्वेस्टरों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14,801 रुपये (41 शेयर) है (ऊपरी मूल्य के आधार पर)। sNII के लिए लॉट साइज निवेश 14 लॉट (574 शेयर) है, जिसकी कुल वैल्यू 2,07,214 रुपये है, और bNII के लिए यह 68 लॉट (2,788 शेयर) है, जिसकी कुल वैल्यू 10,06,468 रुपये है। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है और एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।
पहले दो दिनों की बात करें तो अमागी मीडिया लैब्स का आईपीओ 0.13 गुना सब्सक्राइब हुआ। 14 जनवरी, 2026 शाम 6:54:28 बजे (दूसरे दिन) तक, रिटेल कैटेगरी में सार्वजनिक निर्गम 0.52 गुना, क्यूआईबी (एक्ज एंकर) कैटेगरी में 0.03 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 0.08 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
आईपीओ से जुटाए गए फंड में से 667.21 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अमागी मीडिया लैब्स टेक्नॉलिजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्टमेंट के लिए करेगी, जबकि बचे हुए फंड में से अज्ञात अधिग्रहणों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के जरिए इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए फंडिंग होगी।
अमागी मीडिया लैब्स लिमिटेड क्लाउड-बेस्ड ब्रॉडकास्टिंग और कनेक्टेड टीवी टेक्नॉलिजी में काम करती है। 2008 में स्थापित और भारत के बेंगलुरु में हेड-ऑफिस वाली अमागी मीडिया लैब्स, ट्रेडिशनल टीवी और स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म पर कंटेंट क्रिएशन, डिस्ट्रीब्यूशन और मॉनेटाइजेशन के लिए फुल सल्यूशन्स देती है। कंपनी ब्रॉडकास्टरों, कंटेंट मालिकों और स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म को प्लूटो टीवी, सैमसंग टीवी प्लस, रोकू चैनल और अन्य जैसे फ्री ऐड-सपोर्टेड स्ट्रीमिंग टीवी (FAST) प्लैटफॉर्म पर लाइव लीनियर चैनल लॉन्च करने, प्रबंधित करने और उनसे कमाई करने में सक्षम बनाती है। अमागी के उत्पादों में क्लाउड प्लेआउट, कंटेंट शेड्यूलिंग, विज्ञापन सम्मिलन और डेटा एनालिटिक्स टूल शामिल हैं। अमेरिका, यूरोप और एशिया में मजबूत उपस्थिति के साथ, अमागी 700 से अधिक कंटेंट ब्रांड्स को सर्विसेज देती है और 100 से अधिक देशों में 2,000 से अधिक चैनल डिप्लॉयमेंट करती है। इसके इनोवेटिव SaaS सल्यूशन्स ने मीडिया कंपनियों के लिए बुनियादी ढांचे की लागत को काफी कम कर दिया है, जबकि फ्लेग्जिबिलिटी, स्केलेबिलिटी और रेवेन्यू के मौकों को बढ़ाया है। अमागी टीवी ब्रॉडकास्टरों, कंटेंट ओनर्स और स्ट्रीमिंग प्लैटफार्मों के लिए डिजाइन किए गए क्लाउड-बेस्ड प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की एक व्यापक रेंज देता है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।