return to news
  1. Upcoming IPOs: Indo Farm Equipment IPO होगा लॉन्च, 2 SME IPO भी खुलेंगे, 6 की स्टॉक मार्केट पर एंट्री, डीटेल्स

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: Indo Farm Equipment IPO होगा लॉन्च, 2 SME IPO भी खुलेंगे, 6 की स्टॉक मार्केट पर एंट्री, डीटेल्स

Upstox

4 min read | अपडेटेड December 30, 2024, 08:47 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming IPOs: साल 2025 के आखिरी हफ्ते और नए साल 2025 के पहले हफ्ते में शेयर बाजार खूब ऐक्टिव रहने वाला है। इस हफ्ते 1 मेनबोर्ड IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च होगा। साथ ही 2 SME IPO पर बिडिंग शुरू होगी। इनके अलावा 6 IPO NSE, BSE पर एंट्री करेंगे।

साल के आखिरी दिनों में IPOs की हलचल जारी रहेगी

साल के आखिरी दिनों में IPOs की हलचल जारी रहेगी

साल 2024 खत्म होने को है लेकिन शेयर बाजार में गहमागहमी उसी जोश के साथ जारी है। साल के आखिरी दो दिनों में भी IPO (Initial Public Offering) गतिविधियां तेज रहने वाली हैं। इस हफ्ते नया साल भी शुरू हो जाएगा और कंपनियां निवेशकों के साथ मिलकर इसमें उसी उत्साह के साथ कदम रखने के लिए तैयार हैं।

साल 2024 में कैपिटल मार्केट में अभी तक 91 मेनबोर्ड IPO लॉन्च हो चुके हैं। इनमें पब्लिक इन्वेस्टर्स से ₹1.59 लाख करोड़ कैपिटल भी जुटा लिया गया है। आने वाले हफ्ते में भी ऐसा ही सिलसिला जारी रहेगा। इस हफ्ते 6 पब्लिक ऑफर्स की लिस्टिंग होनी है। वहीं, दो मेनबोर्ड इशू- Indo Farm Equipment Ltd और Technichem Organics Ltd का SME IPO भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।

इनके अलावा 3 मेनबोर्ड IPO - Carraro India, Senores Pharmaceuticals और Ventive Hospitality इस हफ्ते लिस्ट होने के लिए भी तैयार हैं। वहीं, Unimech Aerospace & Manufacturing भी मंगलवार, 31 दिसंबर को बाजार में कदम रखेगा जबकि SME IPO Leo Dry Fruits & Spices Trading Ltd बुधवार, 1 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

यहां जानते हैं इस हफ्ते पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले IPOs के बारे में अहम डीटेल्स-

Indo Farm Equipment Ltd

खेती के उपकरण, क्रेन और ट्रैक्टर निर्माता कंपनी Indo Farm Equipment Ltd अपना IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार, 31 दिसंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी का इरादा पब्लिक इन्वेस्टर्स से ₹260.15 करोड़ कैपिटल जुटाने का है। ये बुक बिल्डिंग इशू इस साल का आखिरी मेनबोर्ड इशू होगा और यह 2 जनवरी, 2025 गुरुवार को बंद होगा।

इस IPO में ₹184.90 करोड़ की कीमत के 86 लाख नए शेयर्स होंगे जबकि ₹75.25 करोड़ के 35 लाख शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर होंगे। यानी इनसे आने वाले कैपिटल प्रमोटर्स को जाएगा, कंपनी को नहीं।

कंपनी के प्रमोटर रनबीर सिंग खडवालिया अपने शेयर्स OFS के रास्ते बेच रहे हैं। कंपनी ने इस IPO के लिए प्राइस बैंड ₹204 से ₹215 प्रति शेयर का तय किया है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 69 शेयर्स का एक लॉट तय की गई है जिसकी कुल कीमत ₹14,835 की होगी।

Indo Farm Equipment ट्रैक्टर्स और पिक-ऐंड-कैरी क्रेन्स की इंटिग्रेटेड निर्माता है। कंपनी हारवेस्टर और रोटेवेटर्स जैसे उपकरण भी बनाती है। यह Indo Farm और Indo Power ब्रांड्स के तले अपने प्रॉडक्ट नेपाल, बांग्लादेश, सीरिया, म्यांमा, सूडान समेत कई देशों में बेचती है। इसकी आमदनी का करीब 7% निर्यात से आता है।

Technichem Organics IPO

केमिकल और डाई निर्माता कंपनी Technichem Organics Ltd अपना SME IPO मंगलवार, 31 दिसंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी का प्लान इस IPO के जरिए ₹25.25 करोड़ कैपिटल जुटाने का है। इस IPO में 45.9 लाख नए शेयर्स होंगे। यह गुरुवार, 2 जनवरी 2025 तक चलेगा।

कंपनी ने इसके लिए ₹52 से ₹55 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 2,000 शेयर्स का एक लॉट है। कंपनी इससे आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल अपने नए प्लांट के कैपिटल खर्चों के लिए करेगी। इसके अलावा पुराने बकायों को भी चुकाया जाएगा।

Leo Dryfruits and Spices Trading IPO

मसालों और ड्राई-फ्रूट्स बनाने वाली कंपनी Leo Dryfruits & Spices Trading Ltd अपना SME IPO बुधवार, 1 जनवरी, 2025 को लॉन्च करेगी। इस IPO पर नीलामी शुक्रवार 3 जनवरी, 2025 को बंद होगी। कंपनी के शेयर्स स्टॉक एक्सचेंज पर बुधवार, 8 जनवरी 2025 को लिस्ट हो सकते हैं।

इसमें ₹25.12 करोड़ के 48.3 लाख शेयर ऑफर पर हैं। कंपनी ने इस IPO के लिए प्राइस बैंड ₹51 से ₹52 प्रति शेयर का तय किया है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की सीमा 2,000 शेयर्स के एक लॉट की है जिनकी कुल कीमत ₹1,04,000 की होगी।

इस हफ्ते लिस्ट होंगे 6 IPO

इस हफ्ते 3 मेनबोर्ड IPO स्टॉक मार्केट पर उतरने वाले हैं। Ventive Hospitality Ltd, Senores Pharmaceuticals Ltd और Carraro India Ltd नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सोमवार, 30 दिसंबर को लिस्ट होंगे।

अगले दिन, मंगलवार 31 दिसंबर को Unimech Aerospace & Manufacturing स्टॉक मार्केट पर उतरेगी। वहीं, 2 जनवर को SME IPO Anya Polytech & Fertilizers Ltd और 3 जनवरी को Citichem India Ltd भी मार्केट पर उतरेंगे।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख