return to news
  1. Lenskart IPO लाने से पहले पीयूष बंसल बना रहे धांसू प्लान, ₹200 करोड़ लोन लेकर खरीदेंगे शेयर!

मार्केट न्यूज़

Lenskart IPO लाने से पहले पीयूष बंसल बना रहे धांसू प्लान, ₹200 करोड़ लोन लेकर खरीदेंगे शेयर!

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 09, 2025, 13:00 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Lesnkart IPO: लेंसकार्ट अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है और इस बीच कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का प्लान बना रहे हैं। पीयूष गोयल 2% और हिस्सेदारी कंपनी में बढ़ाने के लिए 200 करोड़ रुपये का लोन लेने का प्लान बना रहे हैं।

लेंसकार्ट

आईपीओ लाने की तैयारी में लेंसकार्ट, पीयूष बंसल बढ़ाना चाहते हैं अपनी हिस्सेदारी

Lenskart IPO: इंडियन आइवियर रिटेलर लेंसकार्ट जल्द ही अपना आईपीओ लाने का प्लान बना चुका है। लेंसकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल कंपनी के प्लान्ड आईपीओ से पहले कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 200 करोड़ रुपये का लोन लेने के लिए बातचीत कर रहे हैं। मनीकंट्रोल ने बुधवार को इस मामले से परिचित लोगों के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, बंसल सॉफ्टबैंक, चिराटे वेंचर्स और टीआर कैपिटल जैसे मौजूदा इन्वेस्टर्स से लगभग 1 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर शेयर खरीदने के लिए बातचीत कर रहे हैं, जो लेंसकार्ट द्वारा इस साल के अंत में अपने आगामी आईपीओ के लिए लक्षित 10 अरब डॉलर के वैल्यूएशन का दसवां हिस्सा है।

मनीकंट्रोल ने बताया कि बंसल के पास मौजूदा समय में लेंसकार्ट में लगभग 4% हिस्सेदारी है और वह अपनी हिस्सेदारी को 2% बढ़ाकर 6% तक पहुंचाना चाहते हैं। जून 2024 में, टेमासेक और फिडेलिटी ने एक सेकेंडरी ट्रांजैक्शन में लेंसकार्ट के 5 अरब डॉलर मूल्य के शेयर खरीदे। रिपोर्ट के अनुसार, बंसल, नेहा बंसल, अमित चौधरी, रमणीक खुराना और सुमीत कपाही द्वारा स्थापित कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 1 अरब डॉलर तक जुटाने का प्लान बना रही है, जिसका टारगेट 10 अरब डॉलर का वैल्यूएशन हासिल करना है। कंपनी ने इस पेशकश के लिए कोटक, एक्सिस कैपिटल, सिटी, मॉर्गन स्टेनली और एवेंडस को बैंकर नियुक्त किया है।

लेंसकार्ट का फाइनेंशियल रिपोर्ट कार्ड

मनीकंट्रोल के अनुसार, लेंसकार्ट ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में 5,427 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 10 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया और अभी तक अपने फाइनेंशियल ईयर 2025 के नतीजे जारी नहीं किए हैं। ADIA, क्रिसकैपिटल, सॉफ्टबैंक और अल्फा वेव जैसे निवेशकों द्वारा समर्थित यह कंपनी भारत, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर और जापान में ऑपरेच करती है। कंपनी ने हाल ही में अपने प्रोडक्ट्स का विस्तार करने के लिए AI-ग्लास कंपनी अजना लेंस में एक अनडिस्क्लोस्ड अमाउंट का स्ट्रैटजिक इन्वेस्टमेंट किया है।

लेंसकार्ट ने स्मार्ट ग्लास को लेकर क्या कहा?

लेंसकार्ट ने एक बयान में कहा, ‘लेंसकार्ट ने स्मार्ट ग्लास पर बड़ा दांव लगाया है और अजना लेंस में इन्वेस्ट किया है।’ 2014 में स्थापित और मुंबई के ठाणे में हेडऑफिस वाली अजना लेंस एक डीप-टेक स्टार्टअप है, जो स्थानिक कंप्यूटिंग, AI विजन और XR स्टैक द्वारा संचालित इमर्सिव तकनीकों को डेवलप कर रही है। बयान में कहा गया है, ‘लेंसकार्ट फ्रेम डिजाइन और इंजीनियरिंग में अपनी विशेषज्ञता का फायदा उठाने का प्लान बना रहा है, साथ ही प्रौद्योगिकी-प्रथम दृष्टिकोण के साथ मिलकर, ऐसे स्मार्ट चश्मे बनाने का प्लान बना रहा है जो सभी के लिए एक्सेसबल हों।’

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।