return to news
  1. Aditya Birla AMC Q3: आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी का धमाका, मुनाफे में दिखा 20 प्रतिशत का जोरदार उछाल

मार्केट न्यूज़

Aditya Birla AMC Q3: आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी का धमाका, मुनाफे में दिखा 20 प्रतिशत का जोरदार उछाल

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 22, 2026, 15:46 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 269.4 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय और मैनेजमेंट के तहत कुल संपत्ति में भी अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो इसकी बाजार में मजबूत पकड़ को दिखाता है।

aditya-birla-sun-life-amc-q3-results-profit

Aditya Birla AMC Q3: आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी का धमाका, मुनाफे में दिखा 20 प्रतिशत की जोरदार उछाल

Aditya Birla AMC Q3: आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी ने वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी दिसंबर तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए है। कंपनी के लिए यह तिमाही काफी शानदार साबित हुई है, जिसमें मुनाफे से लेकर कंपनी के पास मौजूद कुल पूंजी तक में बड़ी बढ़त देखने को मिली है। कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस साल की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 269.4 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले साल की इसी समान तिमाही में कंपनी ने 224.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। मुनाफे में यह उछाल कंपनी की बेहतर रणनीति और बाजार में निवेशकों के बढ़ते विश्वास का परिणाम माना जा रहा है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

मुनाफे और आय में दर्ज की गई शानदार बढ़त

मुनाफे के साथ-साथ कंपनी की आय में भी सुधार देखने को मिला है। आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी का रेवेन्यू इस तिमाही में 7.4 प्रतिशत बढ़कर 478 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल इसी अवधि में 445 करोड़ रुपये रहा था। इसके अलावा कंपनी का एबिटडा (EBITDA) भी सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 290 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल 274 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का एबिटडा मार्जिन पिछले साल के 61.51 प्रतिशत के मुकाबले मामूली रूप से घटकर 60.65 प्रतिशत रहा है। इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि कंपनी अपनी परिचालन गतिविधियों को मजबूती से आगे बढ़ा रही है और राजस्व के नए स्रोतों का सही इस्तेमाल कर रही है।

मैनेजमेंट के तहत संपत्ति का बढ़ा दायरा

कंपनी की सफलता का एक बड़ा पैमाना उसके मैनेजमेंट के तहत मौजूद संपत्ति यानी क्यूएएयूएम (QAAUM) होता है। आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी का म्यूचुअल फंड क्यूएएयूएम सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,432 बिलियन रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी ने हर क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत की है, चाहे वह इक्विटी फंड हो या पैसिव फंड। कंपनी की कुल संपत्ति, जिसमें अल्टरनेट एसेट्स भी शामिल है, सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 4,814 बिलियन रुपये हो गई है। यह आंकड़ा बताता है कि कंपनी न केवल पारंपरिक म्यूचुअल फंड बल्कि अन्य निवेश माध्यमों में भी तेजी से आगे बढ़ रही है। संपत्ति के इस बढ़ते दायरे से कंपनी की भविष्य की आय और भी मजबूत होने की संभावना है।

इक्विटी और पैसिव एसेट्स का बढ़ा दबदबा

निवेशकों के बीच इक्विटी म्यूचुअल फंड का क्रेज लगातार बरकरार है, जिसका फायदा कंपनी को भी मिला है। आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी का इक्विटी म्यूचुअल फंड क्यूएएयूएम 11 प्रतिशत बढ़कर 1,994 बिलियन रुपये हो गया है। फिलहाल कंपनी के कुल एसेट मिक्स में इक्विटी की हिस्सेदारी 45 प्रतिशत बनी हुई है। इसके साथ ही पैसिव एसेट्स के क्षेत्र में कंपनी ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। पैसिव क्यूएएयूएम सालाना आधार पर 28 प्रतिशत की भारी बढ़त के साथ 387 बिलियन रुपये के स्तर पर पहुँच गया है। पैसिव फंड्स में आई यह तेजी यह दर्शाती है कि निवेशक अब कम लागत वाले निवेश विकल्पों की ओर भी तेजी से आकर्षित हो रहे है। कंपनी के यह नतीजे शेयरधारकों के लिए भी अच्छी खबर लेकर आए है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख