return to news
  1. Accretion Pharmaceuticals IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी मौका, पहले दो दिन में 2.37 गुना हुआ सब्सक्राइब

मार्केट न्यूज़

Accretion Pharmaceuticals IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी मौका, पहले दो दिन में 2.37 गुना हुआ सब्सक्राइब

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 16, 2025, 09:00 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Accretion Pharmaceuticals IPO का सब्सक्रिप्शन विंडो आज बंद हो जाएगा और ऐसे में इन्वेस्टर्स के पास बोली लगाने का आज आखिरी दिन है। Accretion Pharmaceuticals IPO को पहले दो दिन 2.37 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है।

आईपीओ

Accretion Pharmaceuticals IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी मौका

Accretion Pharmaceuticals Limited अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर मार्केट में आ चुका है। यह आईपीओ 14 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और अभी तक इसको काफी बढ़िया रिस्पॉन्स भी मिला है। Accretion Pharmaceuticals IPO का सब्सक्रिप्शन विंडो आज बंद हो जाएगा और ऐसे में इन्वेस्टर्स के पास बोली लगाने का आज आखिरी दिन है। Accretion Pharmaceuticals IPO को पहले दो दिन 2.37 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। 15 मई शाम 6:55 बजे (दूसरे दिन) तक रिटेल कैटेगरी में पब्लिक इश्यू को 4.01 गुना, क्यूआईबी में 0.75 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 0.92 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Accretion Pharmaceuticals IPO के बारे में

एक्रीशन फार्मास्युटिकल्स आईपीओ 29.75 करोड़ रुपये की बुकबिल्डिंग है। यह इश्यू पूरी तरह से 29.46 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। एक्रीशन फार्मास्युटिकल्स आईपीओ की बोली 14 मई से सब्सक्रिप्शन के लिए खोली गई और 16 मई तक यानी कि आज आप इसके लिए बोली लगा सकते हैं। एक्रीशन फार्मास्युटिकल्स आईपीओ के लिए एलॉटमेंट डेट 19 मई तय की गई है।

प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज क्या है?

एक्रीशन फार्मास्युटिकल्स आईपीओ को एनएसई एसएमई पर लिस्ट किया जाएगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग डेट 21 मई तय की गई है। एक्रीशन फार्मास्युटिकल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 96 से 101 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। आवेदन के लिए मिनिमम लॉट साइज 1200 है। रिटेल इन्वेस्टर्स द्वारा जरूरी मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट 1,15,200 रुपये है। हालांकि इन्वेस्टर्स को ओवरसब्सक्रिप्शन परिदृश्य से बचने के लिए कटऑफ मूल्य पर बोली लगाने का सुझाव दिया जाता है, जो लगभग 1,21,200 रुपये है।

एचएनआई के लिए मिनिमम लॉट साइज

एचएनआई के लिए मिनिमम लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 2 लॉट (2,400 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 2,42,400 रुपये है। जावा कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एक्रीशन फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। एक्रीशन फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड है।

कंपनी के बारे में

2012 में बनी एक्रीशन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड एक दवा कंपनी है जो टैबलेट, कैप्सूल और बाकी स्वास्थ्य संबंधी प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है। कंपनी कॉन्ट्रैक्ट मैनुफैक्चरिंग सर्विस भी देती है। कंपनी टैबलेट, कैप्सूल, ओरल लिक्विड, बाहरी तैयारी (मरहम, क्रीम, जेल, लोशन, मेडिकेटेड शैम्पू, माउथवॉश, डस्टिंग पाउडर) और ओरल पाउडर (सैचेट, ड्राई सिरप) बनाती और मार्केट में उतारती है। कंपनी की मैनुफैक्चरिंग यूनिट अहमदाबाद, साणंद, गुजरात में स्थित है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।