मार्केट न्यूज़
7 min read | अपडेटेड August 04, 2025, 13:27 IST
सारांश
आज एक-दो नहीं बल्कि छह एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं। अगर आपने इनमें इन्वेस्ट करने का मन बनाया है, तो चलिए एक नजर डाल लेते हैं, इन छह कंपनियों की आईपीओ से जुड़ी हर एक छोटी-बड़ी डीटेल पर।
आज छह एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले
आईपीओ मार्केट में आज का दिन काफी अहम है। कुल छह SME (Small and Medium Enterprises) आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं, चलिए एक नजर डालते हैं कौन-कौन से एसएमई आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं और किसका कितना प्राइस बैंड है, इसके अलावा कंपनियों के बारे में चलिए जानते हैं कि कौन सी कंपनी क्या काम करती है। आज Essex Marine Ltd., BLT Logistics Ltd., Aaradhya Disposal Industries Ltd., Jyoti Global Plast Ltd., Parth Electricals & Engineering Ltd. और Bhadora Industries Ltd. कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं।
Essex Marine आईपीओ 23.01 करोड़ का फिक्स्ड प्राइस आईपीओ है। यह इश्यू पूरी तरह से 42.62 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। एसेक्स मरीन आईपीओ की बोली 4 अगस्त सब्सक्रिप्शन के लिए खुली और 6 अगस्त बोली लगाने का आखिरी दिन होगा। एसेक्स मरीन आईपीओ के लिए एलॉटमेंट 7 अगस्त फाइनलाइज किया जा सकता है। एसेक्स मरीन आईपीओ बीएसई एसएमई पर लिस्ट होगा और इसकी संभावित लिस्टिंग डेट 11 अगस्त तय की गई है। एसेक्स मरीन आईपीओ की कीमत 54 रुपये प्रति शेयर है। आवेदन के लिए लॉट साइज 2,000 है। एक व्यक्तिगत निवेशक (रिटेल) द्वारा जरूरी इन्वेस्टमेंट 2,16,000 रुपये (4,000 शेयर) है। एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 3 लॉट (6,000 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 3,24,000 रुपये है। खंडवाला सिक्योरिटीज लिमिटेड, एसेक्स मरीन आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। एसेक्स मरीन आईपीओ के लिए मार्केट मेकर ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड है। 2009 में स्थापित, एसेक्स मरीन लिमिटेड एक सी फूड प्रोसेसिंग और एक्सपोर्टिंग कंपनी है।
बीएलटी लॉजिस्टिक्स आईपीओ 9.72 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग है। यह इश्यू पूरी तरह से 12.96 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। बीएलटी लॉजिस्टिक्स आईपीओ की बोली 4 अगस्त सब्सक्रिप्शन के लिए खुली और 6 अगस्त को बोली का आखिरी दिन होगा। बीएलटी लॉजिस्टिक्स आईपीओ के लिए एलॉटमेंट 7 अगस्त को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। बीएलटी लॉजिस्टिक्स आईपीओ बीएसई एसएमई पर लिस्ट होगा और इसकी संभावित लिस्टिंग डेट 11 अगस्त तय की गई है। बीएलटी लॉजिस्टिक्स आईपीओ का प्राइस बैंड 71 से 75 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। आवेदन के लिए लॉट साइज 1,600 है। एक व्यक्तिगत निवेशक (रिटेल) द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 2,27,200 रुपये (3,200 शेयर) है। एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 3 लॉट (4,800 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 3,60,000 रुपये है। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, बीएलटी लॉजिस्टिक्स आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। बीएलटी लॉजिस्टिक्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर स्प्रेड एक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड है। 2011 में निगमित, बीएलटी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड अलग-अलग इंडस्ट्रीज और बिजनेस को कंटेनरयुक्त ट्रकों में माल का सरफेस ट्रांसपोर्टेशन और भंडारण सर्विसेज देने में लगी हुई है।
आराध्या डिस्पोजल आईपीओ 45.10 रुपये करोड़ का बुकबिल्डिंग है। यह इश्यू पूरी तरह से 38.88 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। आराध्या डिस्पोजल आईपीओ की बोली 4 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुली और 6 अगस्त तक बोली लगाई जा सकती है। आराध्या डिस्पोजल आईपीओ के लिए एलॉटमेंट 7 अगस्त को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। आराध्या डिस्पोजल आईपीओ एनएसई एसएमई पर लिस्ट होगा और इसकी संभावित लिस्टिंग डेट 11 अगस्त तय की गई है। आराध्या डिस्पोजल आईपीओ का प्राइस बैंड 110 से 116 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। आवेदन के लिए लॉट साइज 1,200 है। एक व्यक्तिगत निवेशक (रिटेल) द्वारा जरूरी मिनिमम इन्वेस्टमेंट 2,64,000 रुपये (2,400 शेयर) है। एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 3 लॉट (3,600 शेयर) है, जिसकी कुल वैल्यू 4,17,600 रुपये है। खंबाटा सिक्योरिटीज लिमिटेड, आराध्या डिस्पोज़ल आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। आराध्या डिस्पोजल आईपीओ के लिए मार्केट मेकर प्रभात फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है। जनवरी 2014 में स्थापित आराध्या डिस्पोजल इंडस्ट्रीज लिमिटेड पेपर प्रोडक्ट्स के विनिर्माण और निर्यात में लगी हुई है, जिसमें पेपर कप ब्लैंक, रिपल पेपर और कोटेड पेपर रोल शामिल हैं।
ज्योति ग्लोबल प्लास्ट आईपीओ 35.44 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग है। यह इश्यू 43.20 लाख फ्रेश शेयरों (28.51 करोड़ रुपये के) और 10.50 लाख शेयरों के ऑफर फॉर सेल (6.93 करोड़ रुपये के) का कॉम्बिनेशन है। ज्योति ग्लोबल प्लास्ट आईपीओ की बोली 4 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुली और बोली लगाने की आखिरी तारीख 6 अगस्त है। एलॉटमेंट की डेट 7 अगस्त तय की गई है। ज्योति ग्लोबल प्लास्ट आईपीओ को एनएसई एसएमई पर लिस्ट किया जाएगा और इसकी संभावित लिस्टिंग डेट 11 अगस्त तय की गई है। ज्योति ग्लोबल प्लास्ट आईपीओ का प्राइस बैंड 62 से 66 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आवेदन के लिए लॉट साइज 2,000 है। एक व्यक्तिगत निवेशक (रिटेल) के लिए जरूरी मिनिमम इन्वेस्टमेंट 2,48,000 रुपये (4,000 शेयर) है। HNI के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 3 लॉट (6,000 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 3,96,000 रुपये है। यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, ज्योति ग्लोबल प्लास्ट आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लिंक इनटाइम) इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। ज्योति ग्लोबल प्लास्ट आईपीओ के लिए मार्केट मेकर एलएफसी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड है। जनवरी 2004 में निगमित, ज्योति ग्लोबल प्लास्ट लिमिटेड प्लास्टिक मोल्डिंग सॉल्यूशन्स में विशेषज्ञता रखती है।
पार्थ इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ 49.72 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग है। यह इश्यू पूरी तरह से 29.25 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। पार्थ इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ 4 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है, जबकि बोली लगाने की आखिरी तारीख 6 अगस्त है। 7 अगस्त को एलॉटमेंट फाइनलाइज किया जा सकता है और 11 अगस्त को यह एनएसई एसएमई पर लिस्ट होगा। पार्थ इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 160 से 170 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आवेदन के लिए लॉट साइज 800 है। एक व्यक्तिगत निवेशक (रिटेल) द्वारा जरूरी मिनिमम इन्वेस्टमेंट 2,56,000 रुपये (1,600 शेयर) है। एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 3 लॉट (2,400 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 4,08,000 रुपये है। होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, पार्थ इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। पार्थ इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर श्रेनी शेयर्स लिमिटेड है। मई 2007 में स्थापित, पार्थ इलेक्ट्रिकल्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड एक सर्विस ओरिएंटेड फर्म है जो इलेक्ट्रिकल उपकरणों में विशेषज्ञता वाली विनिर्माण इकाई के रूप में विकसित हुई है।
भदौरा इंडस्ट्रीज का आईपीओ 55.62 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग है। यह इश्यू पूरी तरह से 54 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। सब्सक्रिप्शन आज से यानी कि 4 अगस्त से 6 अगस्त के बीच किया जा सकता है। 7 अगस्त को एलॉटमेंट फाइनलाइज किया जाना है, जबकि लिस्टिंग की संभावित डेट 11 अगस्त तय की गई है। यह आईपीओ एनएसई एसएमई पर लिस्ट होगा। भदौरा इंडस्ट्रीज के आईपीओ का प्राइस बैंड 97 से 103 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आवेदन के लिए लॉट साइज़ 1,200 है। एक व्यक्तिगत निवेशक (रिटेल) द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 2,32,800 रुपये (2,400 शेयर) है। एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 3 लॉट (3,600 शेयर) है, जिसकी कुल राशि 3,70,800 रुपये है। यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, भदौरा इंडस्ट्रीज आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लिंक इनटाइम) इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। भदौरा इंडस्ट्रीज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर एनएनएम सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड है। अप्रैल 1986 में स्थापित, भदौरा इंडस्ट्रीज लिमिटेड कुशल इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए इंडस्ट्रियल केबल बनाती है और अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों में सरकारी डिस्कॉम और ईपीसी कंपनियों को सर्विसेज देती है। कंपनी Vidhut Cables ब्रांड नाम से संचालित होती है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।