मार्केट न्यूज़
5 min read | अपडेटेड October 26, 2024, 13:05 IST
सारांश
स्टॉक मार्केट में सफलता हासिल करना नौसिखिए के साथ-साथ मंझे हुए इंसान के लिए थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड हो सकता है।
स्टॉक मार्केट में कभी ना करें ये पांच गलतियां
क्रिकेट का नियम होता है, अगर कोई गेंदबाज नो-बॉल फेंकता है, तो उसका नुकसान उसके साथ-साथ पूरी टीम को उठाना पड़ जाता है। क्रिकेट में जब कोई गेंदबाज बॉलिंग के दौरान अपनी क्रीज से बाहर पैर रख देता है, तो उसे नो-बॉल करार दिया जाता है, जिस पर अंपायर नो-बॉल के इशारे के साथ-साथ फ्रीहिट का इशारा भी करता है। मतलब एक एक्स्ट्रा रन, एक्स्ट्रा बॉल के साथ-साथ विरोधी टीम को फ्री-हिट भी मिल जाता है। आप को लग रहा होगा कि स्टॉक मार्केट की बात के बीच क्रिकेट की यह नो-बॉल का नियम कहां से बीच में आ गया। स्टॉक मार्केट के खेल में भी कुछ ऐसी ही नो-बॉल हैं, जिससे आपको बचना बहुत जरूरी है। स्टॉक मार्केट में पांच ऐसी नो-बॉल हैं, जो आपको फेंकने से हर हाल में बचना चाहिए। चलिए समझते हैं कि पांच गलतियां कौन-कौन सी हैं-
अपनी पूरी कमाई एक जगह लगा देना
इन्वेस्टमेंट के कुछ तय नियम नहीं होते हैं, इसलिए हर शख्स अपनी कमाई और खर्चों के हिसाब से इन्वेस्ट करता है। कई बार लोग सबसे बड़ी गलती यह कर देते हैं कि अपनी कमाई किसी एक या दो स्टॉक्स में ही लगा देते हैं। मतलब आपने अपनी पूरी इन्वेस्टमेंट किसी एक स्टॉक में लगा दी, अब ऐसे में आपके पोर्टफोलियो में डाइवर्सिफिकेशन नजर ही नहीं आएगा। ऐसे में लॉन्ग रन में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। यहां जरूरी है कि आप अलग-अलग स्टॉक्स में अपने पैसे इन्वेस्ट करें। ऐसे में अगर एकदम से कोई एक स्टॉक गिरता भी हो तो बाकी स्टॉक आपके पोर्टफोलियो को संभाले रखें। मतलब किसी एक स्टॉक के गिरने से आपकी पूरी की पूरी इन्वेस्टमेंट गड्ढे में ना गिरे। अपने पोर्टफोलियो में लॉन्ग टर्म के साथ-साथ शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट भी कीजिए, इसके अलावा आपकी इन्वेस्टमेंट हाई-रिस्क और लो-रिस्क असेट्स में भी बंटी होनी चाहिए। इससे आप अपनी इन्वेस्टमेंट का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा पाएंगे।
जल्दी पैसा बनाने के चक्कर में कम समय के लिए इन्वेस्ट करना
जल्द अमीर बनने वाली स्कीम के चक्कर में आपको अच्छी-खासी चपत भी लग सकती है। ऐसी स्कीम के बारे में सोचकर अगर आप इन्वेस्ट करना शुरू करेंगे, तो इससे आपको भारी-भरकम नुकसान उठाना पड़ सकता है। इससे ना सिर्फ आपका फ्यूचर फोकस हिलता है, बल्कि आपकी इन्वेस्टमेंट से लॉन्ग टर्म में होने वाले फायदे भी आपको समझ नहीं आएंगे। इससे के चलते आप जल्दबाजी में बिना रिसर्च किए रिस्की स्टॉक्स में पैसा लगाकर फंस भी सकते हैं। ऐसे में आपको बड़े प्रॉफिट की जगह बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। तो ऐसे में क्या करना चाहिए, आप बैठकर अपने लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट गोल को लिखें, इससे आपका एक फूलप्रूफ प्लान तैयार हो जाएगा। आप स्टॉक मार्केट में फिर लॉन्ग टर्म के साथ-साथ शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट कीजिए और फिर इसका फायदा भी देखिए।
जितनी जरूरत उससे कम रिसर्च करना
सोचिए जरा आप किसी कंपनी के शेयर खरीद रहे हैं, स्टॉक मार्केट से आपने उस कंपनी के शेयर तो खरीद लिए, लेकिन आपको पता ही नहीं है कि कंपनी करती क्या है। आपको पता ही नहीं है कि कंपनी पैसे कैसे बनाती है, मार्केट में उसके कॉम्पटीटर्स कौन हैं। इसको ऐसे समझिए सामने कोई बॉलर गेंदबाजी कर रहा है और आप आंख बंद करके बस बैट घुमा दे रहे हैं, एक-दो बार हो सकता है कि आप भाग्यशाली हों और गेंद पर बैट लग जाए, और चौका या छक्का मिल जाए, लेकिन ऐसे गेंदबाज के खिलाफ आउट होने के चांस ज्यादा होंगे। वही अगर आपने किसी गेंदबाज के खिलाफ अच्छी रिसर्च की है, उसकी कमजोरी आपको पता हो और आप अपनी स्ट्रैटजी बनाकर खेलने उतरेंगे, तो आप उसके खिलाफ लंबी पारी खेल सकते हैं। ऐसे ही स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले रिसर्च बहुत जरूरी है।
अपनी इन्स्टिन्क्ट पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करना
आप स्टॉक मार्केट को लेकर कितना भी पैशनेट हों, लेकिन यह पूरी जर्नी इतनी आसान नहीं होती है। कुछ मौकों पर आप हद से ज्यादा उत्साहित हो सकते हैं, और कभी आपका दिल घबरा भी सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट को लेकर जो भी फैसलें लें, वो धैर्य के साथ लें। मार्केट में उतार-चढ़ाव होना कोई नई बात नहीं है और आपको इसके साथ बैलेंस बनाकर चलना सीखना होगा। कभी-कभी अपनी इन्स्टिन्क्ट पर भरोसा करना ठीक है, लेकिन जरूरत से ज्यादा इस पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए।
किसी स्टॉक के पास्ट पर नजर गड़ाए रखना
इसको एक उदाहरण से समझते हैं, आप रेलवे स्टेशन पर खड़े हैं और आपकी कोई ट्रेन छूट जाती है, आप उसे पकड़ नहीं पाते हैं। वह ट्रेन प्लैटफॉर्म छोड़ चुकी है, लेकिन आप सोचेंगे कि अगर मैं इस स्पीड से भागूंगा, तो ट्रेन पकड़ लूंगा, लेकिन इसमें हमेशा एक रिस्क रहेगा कि आपकी ट्रेन भी छूट जाएगी और दौड़-भाग करने में आप चोटिल भी हो सकते हैं। इन्वेस्टमेंट की बात करें तो यह मैराथन की तरह है ना कि 100 या 200 मीटर दौड़ की तरह। इन्वेस्टमेंट करते हुए धैर्य के साथ-साथ अनुशासन बहुत जरूरी होता है और अगर आप इस बात को समझ ले गए, तो यह आपकी मुश्किलों को कम जरूर कर सकती है।
FAQs
क्या स्टॉक मार्केट में निवेश करते समय एक ही स्टॉक पर पैसा लगाना चाहिए?
बिल्कुल नहीं, ऐसे में आप फंस सकते हैं, स्टॉक मार्केट में निवेश करते हुए आपको अलग-अलग स्टॉक में पैसा लगाना चाहिए।
स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
स्टॉक मार्केट में निवेश करते हुए पांच बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, पूरी कमाई एक जगह नहीं लगाएं, जल्दी पैसा बनाने के लिए कम समय के लिए इन्वेस्ट ना करें, पूरी रिसर्च करें, किसी स्टॉक के पास्ट के हिसाब से फ्यूचर इन्वेस्ट के बारे में फैसला ना लें, अपनी इन्स्टिन्क्ट पर जरूरत से ज्यादा भरोसा ना करें।
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।