return to news
  1. Dividend Stocks: गिरते बाजार में भी कमाई की गारंटी! ये 5 शेयर देते हैं दमदार डिविडेंड

मार्केट न्यूज़

Dividend Stocks: गिरते बाजार में भी कमाई की गारंटी! ये 5 शेयर देते हैं दमदार डिविडेंड

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 26, 2025, 10:07 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Dividend Stocks: यहां 5 ऐसे शेयर बताए गए हैं, जिन्होंने पिछले पांच वर्षों में अपने निवेशकों को जमकर डिविडेंड जारी किया है। इनमें Polycab India, Sun Pharma और NHPC जैसे स्टॉक शामिल हैं।

पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड ने जून 2019 से अब तक 6 डिविडेंड घोषित किए हैं।

पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड ने जून 2019 से अब तक 6 डिविडेंड घोषित किए हैं।

Dividend Stocks: डिविडेंड एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए आप शेयर बाजार से एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं। यही वजह है कि कई निवेशकों को ऐसे शेयरों की तलाश होती है, जो अधिक डिविडेंड देते हैं।

शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों से लगातार बिकवाली हो रही है। ऐसे समय में डिविडेंड अहम हो जाता है, क्योंकि इस पर मार्केट के उतार-चढ़ाव का असर नहीं होता।

यहां 5 ऐसे शेयर बताए गए हैं, जिन्होंने पिछले पांच वर्षों में अपने निवेशकों को जमकर डिविडेंड जारी किया है। इनमें Polycab India, Sun Pharma और NHPC जैसे स्टॉक शामिल हैं।

Polycab India

पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड ने जून 2019 से अब तक 6 डिविडेंड घोषित किए हैं। कंपनी ने पिछले 12 महीनों में 0.52% के डिविडेंड यील्ड के साथ ₹30 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।

पिछले एक साल में इस शेयर में करीब 21% की तेजी आई है, जबकि पिछले पांच सालों में इसने 445% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। शेयर 25 फरवरी को NSE पर 5,755 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है।

Pidilite Industries

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने 2019 से अब तक छह डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने पिछले 12 महीनों में 0.59% की डिविडेंड यील्ड के साथ ₹16 का डिविडेंड भुगतान किया है।

पिछले पांच सालों में पिडिलाइट के शेयरों में 80% की तेजी आई है, जबकि पिछले साल इसमें मामूली बढ़त दर्ज की गई है। शेयर NSE पर 25 फरवरी को 2,694.60 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ है।

Asian Paints

लीडिंग पेंट कंपनी एशियन पेंट्स ने अप्रैल 2019 से अब तक 12 डिविडेंड घोषित किए है। कंपनी ने पिछले 12 महीनों में 1.44% के डिविडेंड यील्ड के साथ प्रति शेयर ₹32.4 का डिविडेंड जारी किया है।

पिछले एक साल में एशियन पेंट्स के शेयरों में 21% से ज़्यादा की गिरावट आई है जबकि पिछले पांच सालों में इसमें 25% की बढ़ोतरी हुई है। शेयर वर्तमान में NSE पर 2,218.10 प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ है।

Sun Pharma

लीडिंग दवा कंपनी सन फार्मा ने अप्रैल 2019 से अब तक 12 डिविडेंड भुगतान की घोषणा की है। कंपनी ने पिछले 12 महीनों में 0.96% की डिविडेंड यील्ड के साथ प्रति शेयर ₹15.5 का डिविडेंड घोषित किया है।

सन फार्मा के शेयरों ने पिछले एक साल में 4% की बढ़त हासिल की है, जबकि पिछले पांच वर्षों में इसने 334% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यह शेयर NSE पर 1,611.55 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ है।

NHPC

हाइड्रो पावर कंपनी एनएचपीसी ने अप्रैल 2019 से अब तक 12 डिविडेंड भुगतान की घोषणा की है। कंपनी ने पिछले 12 महीनों में ₹1.9 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है और डिविडेंड यील्ड 2.45% है।

पिछले एक साल में एनएचपीसी के शेयरों में 16% से ज़्यादा की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले पांच सालों में इसने 272% का रिटर्न दिया है। एनएचपीसी के शेयर NSE पर 76.04 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर क्लोज हुए।

क्या होता है डिविडेंड?

डिविडेंड कंपनी के मुनाफे का ही एक हिस्सा होता है। जब कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती है, तो इसे शेयरधारकों को इनाम के रूप में जारी किया जाता है। डिविडेंड से निवेशकों का कंपनी पर भरोसा बना रहता है। साथ ही इससे किसी कंपनी के मजबूत वित्तीय सेहत का भी पता चलता है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख