return to news
  1. LTIMindtree, Page Industries और Ashok Leyland Ltd समेत 10 कंपनियां इस हफ्ते करेंगी Ex-Dividend ट्रेड, यहां देखें पूरी लिस्ट

मार्केट न्यूज़

LTIMindtree, Page Industries और Ashok Leyland Ltd समेत 10 कंपनियां इस हफ्ते करेंगी Ex-Dividend ट्रेड, यहां देखें पूरी लिस्ट

Upstox

4 min read | अपडेटेड May 19, 2025, 06:55 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

इस सप्ताह Ex-Dividend ट्रेड करने वाली कंपनियों की लिस्ट में कुछ बड़े नाम शामिल हैं। LTIMindtree, Page Industries और Ashok Leyland Ltd समेत कुल 10 कंपनियां इस सप्ताह एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रही हैं। एक नजर पूरी लिस्ट पर।

एक्स-डिविडेंड

19 से 23 मई के बीच कौन-कौन सी कंपनियां करेंगी एक्स-डिविडेंड ट्रेड?

Page Industries, Ashok Leyland Ltd, GM Brewries Ltd, LTIMindtree Ltd समेत 19 स्टॉक्स कंपनियों द्वारा घोषित अलग-अलग कॉर्पोरेट कार्रवाइयों के लिए 20 से 23 मई के बीच एक्स डेट पर ट्रेड करेंगी। इनरवियर, लाउंजवियर और मोजे बनाने वाली और रिटेल कंपनी पेज इंडस्ट्रीज के शेयर 21 मई, 2025 को 200 रुपये के इंटरिम डिविडेंड के लिए एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी 21 मई है। पेज इंडस्ट्रीज भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अन्य सहित कई देशों में इन प्रोडक्ट्स के लिए JOCKEY International Inc. की एक्सक्लूसिव लाइसेंसधारी है LTIMindtree Ltd 23 मई को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 45 रुपये के इंटरिम डिविडेंड के लिए एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगी। फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी 23 मई है।

21-23 मई के बीच किन कंपनियों पर होगी नजर-

सिक्योरिटी नेमएक्स-डेटउद्देश्यरिकॉर्ड डेट
IndiGrid Infrastructure Trust20 मई 2025इनकम डिस्ट्रीब्यूशन (InvIT)20 मई 2025
Colab Platforms Ltd21 May 2025स्टॉक स्प्लिट ₹2/- to ₹1/-21 मई 2025
Odyssey Technologies Ltd21 मई 2025फाइनल डिविडेंड - ₹1.000021 मई 2025
Page Industries Ltd21 मई 2025इंटरिम डिविडेंड - ₹ 200.000021 मई 2025
Zodiac-JRD-MKJ Ltd21 मई 2025इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू21 मई 2025
Aditya Birla Fashion and Retail Ltd22 मई 2025स्पिन ऑफ22 मई 2025
Ashok Leyland Ltd22 मई 2025इंटरिम डिविडेंड - ₹ - 4.250022 मई 2025
Emami Ltd22 मई 2025स्पेशल डिविडेंड - ₹ - 2.000022 मई 2025
GM Breweries Ltd22 मई 2025फाइनल डिविडेंड - ₹ - 7.500022 मई 2025
Dhampur Sugar Mills Ltd23 मई 2025शेयरों की पुनर्खरीद23 मई 2025
Havells India Ltd23 मई 2025फाइनल डिविडेंड - ₹ - 6.000025 मई 2025
Himalaya Food International Ltd23 मई 2025इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू23 मई 2025
INTERISE TRUST23 मई 2025इनकम डिस्ट्रीब्यूशन24 मई 2025
LTIMindtree Ltd23 मई 2025फाइनल डिविडेंड - ₹ - 45.000023 मई 2025
Purple Finance Ltd23 मई 2025इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू23 मई 2025
Keystone Realtors Ltd23 मई 2025फाइनल डिविडेंड - ₹ - 1.500023 मई 2025
SEPC Ltd23 मई 2025इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू23 मई 2025
Sula Vineyards Ltd23 मई 2025फाइनल डिविडेंड - ₹ - 3.600023 मई 2025
Viksit Engineering Ltd23 मई 2025रिसॉल्यूशन प्लान-सस्पेंशन23 मई 2025

16 मई को बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 पिछले सेशन में तेज उछाल के बाद आईटी शेयरों और भारती एयरटेल में प्रॉफिट-टेकिंग के चलते कम हुए। सिंगटेल द्वारा अपने एसेट पोर्टफोलियो को सही करने और शेयरधारक रिटर्न को स्थायी रूप से बढ़ाने के लिए एक्टिव कैपिटल मैनेजमेंट दृष्टिकोण के साथ तालमेल बैठाते हुए फर्म में अपनी डायरेक्ट हिस्सेदारी का लगभग 1.2% लगभग 1.5 बिलियन डॉलर में बेचने के बाद भारती एयरटेल के शेयरों में 2.81% की गिरावट आई।

HCL टेक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाइटन भी सेंसेक्स पैक में कमजोर नजर आए। इटरनल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, आईटीसी, टाटा मोटर्स और एनटीपीसी को फायदा मिला था। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 200.15 पॉइंट्स या 0.24% गिरकर 82,330.59 पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी50 42.30 पॉइंट्स या 0.17% गिरकर 25,019.80 पर आ गया था। हालांकि, साप्ताहिक आधार पर बीएसई बेंचमार्क गेज 2,876.12 पॉइंट्स या 3.61% उछला और निफ्टी 1,011.8 पॉइंट्स या 4.21% बढ़ा।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।