मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड October 23, 2025, 13:10 IST
सारांश
शेयर बाजार में कई IPOs ने निवेशकों को निराश किया, तो वहीं 10 कंपनियों ने पैसा डबल कर दिया। वारी एनर्जीज (Waaree Energies) और विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। जानिए कैसे इन IPOs ने लिस्टिंग के बाद ही निवेशकों को मालामाल कर दिया।
शेयर सूची

सही IPO में निवेश करने से निवेशक कुछ ही समय में शानदार मुनाफा कमा सकते हैं।
शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए IPO (Initial Public Offering) को एक शानदार जरिया माना जाता है। हालांकि, बीते कुछ समय में कई बड़े IPOs ने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है, लेकिन इस भीड़ में 10 "हीरे" भी निकले हैं। ये ऐसी कंपनियों के IPO हैं, जिन्होंने लिस्टिंग के बाद न केवल शानदार मुनाफा दिया, बल्कि अपने निवेशकों का पैसा दोगुना (Double) यानी 100% से भी ज्यादा बढ़ा दिया। इस लिस्ट में सबसे चमकते सितारे वारी एनर्जीज (Waaree Energies) और विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) हैं।
पैसा डबल करने का मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने IPO में ₹1 लाख लगाए, तो लिस्टिंग के बाद कुछ ही समय में उसकी कीमत बढ़कर ₹2 लाख या उससे भी ज्यादा हो गई। यह कारनामा उन कंपनियों ने किया है जिनका बिजनेस मॉडल दमदार था, मैनेजमेंट मजबूत था और वे भविष्य की ग्रोथ वाले सेक्टर (जैसे सोलर एनर्जी, रिटेल) से जुड़ी थीं। जब ये कंपनियां बाजार में आईं, तो निवेशकों ने इन पर जमकर भरोसा जताया। लिस्टिंग के दिन से ही इनमें खरीदारी शुरू हुई और शेयर की कीमत रॉकेट की तरह भागती चली गई।
इस लिस्ट में पहला बड़ा नाम वारी एनर्जीज का है, जो सोलर एनर्जी सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है। जब कंपनी ने अपना IPO लॉन्च किया, तब बाजार में रिन्यूएबल एनर्जी की धूम थी। भारत सरकार का फोकस भी ग्रीन एनर्जी पर बढ़ा हुआ है, जिसका सीधा फायदा वारी एनर्जीज जैसी कंपनियों को मिला।
कंपनी की मजबूत पकड़, शानदार ग्रोथ और भविष्य की योजनाओं को देखते हुए निवेशकों ने इस IPO को हाथों-हाथ लिया। नतीजा यह हुआ कि लिस्टिंग के बाद से ही शेयर ने जो रफ्तार पकड़ी, वह रुकी नहीं। इसने न सिर्फ निवेशकों का पैसा दोगुना किया, बल्कि यह एक मल्टीबैगर (Multibagger) रिटर्न देने वाला स्टॉक साबित हुआ।
पैसा डबल करने वाली लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम रिटेल सेक्टर का 'बाहुबली' विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) है। भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपनी जबरदस्त पकड़ के साथ, विशाल मेगा मार्ट ने निवेशकों का भरोसा जीता। कंपनी का बिजनेस मॉडल बेहद सफल रहा है, जो सस्ते और अच्छे सामान पर फोकस करता है।
इसका IPO भी सुपरहिट साबित हुआ। लिस्टिंग के बाद, कंपनी के लगातार मुनाफे और तेजी से खुलते नए स्टोर्स ने शेयर की कीमत को दोगुना करने में जरा भी देर नहीं लगाई। विशाल मेगा मार्ट ने यह साबित कर दिया कि भारत के रिटेल बाजार में अभी ग्रोथ की अपार संभावनाएं हैं।
वारी और विशाल के अलावा, इस टॉप 10 क्लब में कई और कंपनियां भी शामिल हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल किया है। इस लिस्ट में सरकारी कंपनियों (PSUs) से लेकर नई टेक्नोलॉजी वाली कंपनियां भी शामिल हैं।
उदाहरण के तौर पर, IREDA (इरेडा) जैसी सरकारी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी का IPO भी ब्लॉकबस्टर रहा था। जिसने भी इसमें पैसा लगाया, उसकी रकम कुछ ही महीनों में कई गुना बढ़ गई। इसी तरह, टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) के IPO ने भी लिस्टिंग वाले दिन ही पैसा डबल से ज्यादा कर दिया था। डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों (जैसे कोचीन शिपयार्ड) और कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंकों के IPOs ने भी 100% से ज्यादा का रिटर्न देकर निवेशकों की झोली भर दी।
यह टॉप 10 IPOs दिखाते हैं कि अगर सही कंपनी, सही कीमत और सही सेक्टर को पहचान कर निवेश किया जाए, तो IPO मार्केट आज भी पैसा बनाने की सबसे बेहतरीन मशीन है। इन कंपनियों ने साबित कर दिया कि मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों पर दांव लगाना हमेशा फायदेमंद सौदा होता है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।