return to news
  1. Zoho ने लॉन्च किया अपना POS डिवाइस, क्या है इसमें खास? Arattai को जल्द ही इंटीग्रेट करने की योजना

बिजनेस न्यूज़

Zoho ने लॉन्च किया अपना POS डिवाइस, क्या है इसमें खास? Arattai को जल्द ही इंटीग्रेट करने की योजना

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 07, 2025, 13:52 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Zoho का नया POS डिवाइस पेमेंट एक्सेप्ट करेगा, बिल जनरेट करेगा, रसीद प्रिंट करेगा, और सभी रिकॉर्ड को अन्य सिस्टम्स के साथ सिंक करेगा। Zoho ने इस पहल के तहत NPCI Bharat BillPay Ltd (NBBL) के साथ साझेदारी की है, ताकि भारत की डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत किया जा सके।

Zoho

पिछले साल Zoho को RBI से पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस मिला था।

भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho Corp के फाउंडर श्रीधर वेंबू ने मंगलवार को कंपनी के नए पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) डिवाइस लॉन्च करने की घोषणा की। यह कदम कंपनी के Zoho Payments डिवीजन के तहत उठाया गया है। इससे Zoho अब अपने पारंपरिक सॉफ्टवेयर समाधानों से आगे बढ़कर पेमेंट्स और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कदम रख रहा है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

वेंबू ने बताया कि पिछले साल Zoho को RBI से पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस मिला था और कंपनी ने अपने ऑनलाइन पेमेंट सॉल्यूशन लॉन्च किए थे। अब कंपनी ने अपने नए Zoho Payments POS डिवाइस पेश किए हैं, जिनसे बिजनेस सामने (इन-पर्सन) पेमेंट ले सकेंगे और अपने पूरे सिस्टम से ऑटोमैटिक तरीके से जुड़े रहेंगे।

Zoho के POS डिवाइस में क्या है खास?

यह नया POS डिवाइस पेमेंट एक्सेप्ट करेगा, बिल जनरेट करेगा, रसीद प्रिंट करेगा, और सभी रिकॉर्ड को अन्य सिस्टम्स के साथ सिंक करेगा। Zoho ने इस पहल के तहत NPCI Bharat BillPay Ltd (NBBL) के साथ साझेदारी की है, ताकि भारत की डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत किया जा सके।

Arattai को जल्द ही Zoho Pay के साथ इंटीग्रेट करने की योजना

वेंबू ने यह भी बताया कि कंपनी का मैसेजिंग ऐप ‘Arattai’ जल्द ही Zoho Pay के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। Arattai, जो 2021 में लॉन्च हुआ था, अब तक 75 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह ऐप हाल ही में WhatsApp के सुरक्षित और भारतीय विकल्प के रूप में लोकप्रिय हुआ है।

Arattai के इस्तेमाल पर जोर

कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी Arattai को समर्थन दिया है। संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उन्होंने अपने ऑफिस में Zoho के टूल्स अपनाए हैं, जबकि वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की कि उन्होंने और उनकी टीम ने Arattai पर शिफ्ट कर लिया है। उन्होंने इसे “Made in India” और स्वदेशी भावना से जुड़ा उत्पाद बताया।

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने गर्व के साथ Arattai डाउनलोड किया है और इसके सफल होने की शुभकामनाएं दी हैं। Zoho का यह फिनटेक विस्तार उसके नए सब-ब्रांड ‘Vani’ के लॉन्च के बाद आया है। Vani के जरिए कंपनी स्मार्ट और विजुअल वर्कप्लेस टूल्स जैसे व्हाइटबोर्डिंग, फ्लोचार्टिंग, माइंड-मैपिंग और वीडियो कॉलिंग जैसी सुविधाएं दे रही है।

वेंबू ने पहले कहा था कि Zoho, iSpirt (जो UPI का निर्माण करने वाला थिंक टैंक है) के साथ मिलकर ओपन और इंटरऑपरेबल मैसेजिंग सिस्टम बना रहा है, ताकि यह प्लेटफॉर्म WhatsApp की तरह बंद नहीं, बल्कि सभी के लिए खुला नेटवर्क हो। उन्होंने कहा, “हम कभी भी एकाधिकार (Monopoly) नहीं बनना चाहते।”

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख