return to news
  1. Microsoft Layoffs: माइक्रोसॉफ्ट दूसरी सबसे बड़ी छंटनी के लिए तैयार, 6000 लोगों को बाहर का रास्ता क्यों?

बिजनेस न्यूज़

Microsoft Layoffs: माइक्रोसॉफ्ट दूसरी सबसे बड़ी छंटनी के लिए तैयार, 6000 लोगों को बाहर का रास्ता क्यों?

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 14, 2025, 12:42 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Microsoft Layoffs: माइक्रोसॉफ्ट ने फैसला किया है कि वह अपनी वर्कफोर्स के 3% हिस्से को बाहर का रास्ता दिखाएगी। कंपनी ने 6000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर छंटनी सेल्स जैसे मैनेजमेंट से जुड़े विभागों में होगी जबकि कोडिंग और इंजिनियरिंग जैसे डिपार्टमेंट सुरक्षित रहेंगे।

मार्च में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नेट प्रॉफिट में 18% के इजाफे की रिपोर्ट जारी की थी।

मार्च में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नेट प्रॉफिट में 18% के इजाफे की रिपोर्ट जारी की थी।

Microsoft Layoffs: दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नॉलजी कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट ने एक बड़ा फैसला करते हुए दुनियाभर में अपनी वर्कफोर्स में से 3% की छंटनी का ऐलान किया है। इसके पहले कंपनी ने जनवरी में करीब दो हजार कर्मचारियों को यह कहते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया था कि उनकी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं थी। हालांकि, इस बार कहा जा रहा है कि कंपनी ऑपरेशन्स को आसान करने के लिए ऐसा कर रही है, ना कि परफॉर्मेंस के आधार पर।

CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट ने करीब 6000 लोगों की छंटनी का फैसला किया है। इसके पहले साल 2023 में कंपनी ने 10 हजार लोगों को बाहर किया था। क्योंकि इस बार मैनेजमेंट की लेयर्स को कम करने की बात कही जा रही है, अंदाजा लगाया जा रहा है कि सेल्स जैसे डिपार्टमेंट पर ज्यादा गाज गिरने वाली है जबकि कोडिंग और इंजिनियरिंग को इसपर फिलहाल चिंता की जरूरत नहीं है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट ने निकाले गए कर्मचारियों को बोनस और रिवॉर्ड्स देने के अलावा 60 दिन तक पेरोल पर रखने का फैसला किया है। इसके अलावा ऐसे कर्मचारी जिन्हें परफॉर्मेंस के आधार पर निकाला जा रहा है उन्हें दो साल तक वापस कंपनी में जगह नहीं मिलेगी। वे अपनी परफॉर्मेंस बेहतर करने या सेवरेंस पे लेकर नौकरी छोड़ने का फैसला कर सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट अपने ऑपरेशन्स में आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस सर्विसेज को बड़े पैमाने पर लागू कर रहा है। दिलचस्प बात यह है कि मार्च के महीने में कंपनी ने अपने नेट प्रॉफिट में 18% का इजाफा दर्ज किया था और यह $25.8 अरब पर पहुंच गया था। एक्सपर्ट्स के आकलन को गलत साबित करते हुए क्लाउड कंप्यूटिंग और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर आधारित सेवाओं के सहारे कंपनी ने बेहतरीन नतीजे हासिल किए थे।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।