return to news
  1. iPhone प्रोडक्शन भारत में क्यों नहीं चाहते हैं ट्रंप? Apple CEO से क्या कुछ कहा

बिजनेस न्यूज़

iPhone प्रोडक्शन भारत में क्यों नहीं चाहते हैं ट्रंप? Apple CEO से क्या कुछ कहा

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 15, 2025, 14:50 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ घोषणाओं के बाद Apple का भारत की ओर झुकाव तेज हो गया, जिससे कंपनी की मार्केट वैल्यू से लगभग 700 बिलियन डॉलर कम हो गए।

iPhone प्रोडक्शन

iPhone प्रोडक्शन भारत में क्यों नहीं चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि iPhone का प्रोडक्शन भारत में हो साथ ही भारत के साथ टैरिफ डील को लेकर भी उन्होंने एक बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ टैरिफ को लेकर जो बातचीत चल रही है, उसमें भारत ने सभी टैरिफ हटाने का ऑफर दिया है। इन दिनों कतर पहुंचे ट्रंप ने एक बिजनेस इवेंट में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने Apple के सीईओ टिम कुक से बातचीत का भी जिक्र किया और साथ ही भारत के साथ हो रही टैरिफ वार्ता के बारे में भी बात की।

ट्रंप ने कहा, ‘मुझे टिम कुक से एक छोटी सी दिक्कत थी, वह भारत में iPhone प्रोडक्शन की बात कर रहे हैं, मैं नहीं चाहता हूं कि ऐसा हो।’ ट्रंप ने कहा कि हो सकता है कि इस बातचीत के बाद अमेरिका में iPhone का प्रोडक्शन बढ़े, हालांकि उन्होंने इसको लेकर और कोई डीटेल साझा नहीं की।

ये कमेंट्स iPhone प्रोडक्शन को भारत में ट्रांसफर करने के Apple के प्लान को थोड़ा जटिल बना सकते हैं, जहां इसका लक्ष्य 2026 के अंत तक अमेरिका में सालाना बिकने वाले सभी 60 मिलियन iPhone का प्रोडक्शन करना है। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन के अनुमानों के अनुसार, अमेरिका Apple का सबसे बड़ा मार्केट है, जो 2024 में इसके 232.1 मिलियन ग्लोबल iPhone शिपमेंट का 28% प्रतिनिधित्व करता है। ट्रंप की टैरिफ घोषणाओं के बाद Apple का भारत की ओर झुकाव तेज हो गया, जिससे कंपनी की मार्केट वैल्यू से लगभग 700 बिलियन डॉलर कम हो गए।

मार्च में, Apple ने भारत से शिकागो और लॉस एंजिल्स समेत अमेरिकी शहरों में 2 बिलियन डॉलर के iPhone एयरलिफ्ट किए, जिसमें फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने 1.31 बिलियन डॉलर का निर्यात किया और टाटा ग्रुप की इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच ने 612 मिलियन डॉलर की शिपिंग की, जो फरवरी से 63% की वृद्धि थी। दक्षिण भारत में फॉक्सकॉन की फैक्ट्री में भारत में बने ज्यादातर iPhone बनाए जाते हैं, जिनमें मॉडल 13, 14, 15, 16 और 16e शामिल हैं, जिनका संचयी अमेरिकी निर्यात 2025 में 5.3 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। टाटा, जिसने विस्ट्रॉन कॉर्प के लोकल ऑपरेशन्स का अधिग्रहण किया और पेगाट्रॉन कॉर्प की भारत सुविधाओं को मैनेज करता है, फॉक्सकॉन के साथ-साथ प्रोडक्शन क्षमता का भी विस्तार कर रहा है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।