return to news
  1. Ola का 0% कमीशन मॉडल क्यों हो गया एकदम से वायरल, क्या है इसके पीछे की कहानी?

बिजनेस न्यूज़

Ola का 0% कमीशन मॉडल क्यों हो गया एकदम से वायरल, क्या है इसके पीछे की कहानी?

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 18, 2025, 07:55 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

ओला का यह 0% कमीशन मॉडल एक ही दिन में वायरल हो गया है और हर तरफ इसकी चर्चा की हो रही है। चलिए समझते हैं कि यह 0% मॉडल है क्या? कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस पहल के तहत कैब ड्राइवर अपना प्लान खुद चुन सकते हैं और बिना किसी कटौती या लिमिट के पूरा किराया भी रख सकते हैं।

Ola कैब

Ola का 0% कमीशन मॉडल क्यों हो गया एकदम से वायरल

ऑनलाइन कैब सर्विस प्रोवाइडर ओला ने मंगलवार को कहा कि वह अपने ड्राइवरों से कोई कमीशन नहीं लेगा। इससे उससे जुड़े 10 लाख से अधिक ड्राइवर सवारी या आय संबंधी किसी सीमा के बगैर किराए से हुई पूरी कमाई रख सकेंगे। ओला का यह 0% कमीशन मॉडल एक ही दिन में वायरल हो गया है और हर तरफ इसकी चर्चा की हो रही है। चलिए समझते हैं कि यह 0% मॉडल है क्या?

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस पहल के तहत कैब ड्राइवर अपना प्लान खुद चुन सकते हैं और बिना किसी कटौती या लिमिट के पूरा किराया भी रख सकते हैं। यह कमीशन मॉडल पूरे देश में लागू हो चुका है। इसके दायरे में ऑटो-रिक्शा, बाइक और कैब सेवाएं आती हैं। ओला कंज्यूमर के प्रवक्ता ने कहा, ‘पूरे भारत में 0% कमीशन मॉडल की शुरुआत सवारी सेवा व्यवसायों में एक मौलिक बदलाव को दर्शाती है। कमीशन हटाने से साझेदार ड्राइवर को बहुत अधिक स्वामित्व और मौका मिलता है।’

प्रवक्ता ने साझेदार ड्राइवर को परिवहन परिवेश की रीढ़ बताते हुए कहा, ‘उन्हें अपनी कमाई पर पूरा कंट्रोल देने से देश भर में एक अधिक लचीला और टिकाऊ सवारी कारोबार नेटवर्क बनाने में मदद मिलेगी।’ ओला ने कहा कि नए कमीशन मॉडल को चरणों में लागू किया गया, जिसकी शुरुआत ओला ऑटो से हुई और फिर ओला बाइक्स और ओला कैब्स में यह लागू हुआ।

इसके साथ ही ओला ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि ड्राइवर का बैकग्राउंड वेरिफिकेशन, वाहन की गुणवत्ता के मानक और ऐप पर आपातकालीन सुविधाओं सहित अन्य कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है। भारत में ऑनलाइन कैब सर्विस प्रोवाइडर में ओला और ऊबर का नाम टॉप में आता है। इससे पहले ओला अपने ड्राइवरों से किराए का करीब 30% तक कमीशन लेता था, ऐसे में 0% कमीशन से ड्राइवरों को काफी ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख