return to news
  1. US Federal Reserve: कौन हैं Kevin Warsh, जो बने US फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन, Jerome Powell की लेंगे जगह

बिजनेस न्यूज़

US Federal Reserve: कौन हैं Kevin Warsh, जो बने US फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन, Jerome Powell की लेंगे जगह

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 30, 2026, 17:55 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Donald Trump के पहले कार्यकाल में 2018 में पॉवेल के कन्फर्म होने के बाद से ही ट्रंप लगातार फेड पर दबाव बनाते रहे हैं कि ब्याज दरें आक्रामक तरीके से घटाई जाएं। 2025 के आखिरी हिस्से में तीन बार दरें घटने के बावजूद ट्रंप पॉवेल की आलोचना करते रहे। उन्होंने वॉशिंगटन डीसी में फेड की बिल्डिंग के रेनोवेशन खर्च को लेकर भी पॉवेल पर निशाना साधा।

Kevin Warsh

Kevin Warsh की उम्र 55 साल है और वह पहले भी फेड में काम कर चुके हैं।

US Federal Reserve: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने US फेडरल रिजर्व के अगले चेयरमैन का ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने शुक्रवार को केविन वार्श (Kevin Warsh) को अमेरिका के केंद्रीय बैंक का नया चेयरमैन नॉमिनेट किया। वह मौजूदा चेयर जेरोम पॉवेल की जगह लेंगे। ट्रंप 2018 में पॉवेल के चेयर बनने के बाद से ही उन पर लगातार जुबानी हमला कर रहे थे। ट्रंप हमेशा चाहते थे कि फेड ब्याज दरें तेजी से घटाए। ट्रंप ने Truth Social पर पोस्ट करते हुए कहा कि वह केविन वार्श को लंबे समय से जानते हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि वार्श इतिहास के महान फेड चेयरमैनों में गिने जाएंगे।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

वार्श का चयन 11 उम्मीदवारों की लंबी रेस के बाद हुआ। इनमें पूर्व और मौजूदा फेड अधिकारी, मशहूर अर्थशास्त्री और वॉल स्ट्रीट के बड़े नाम शामिल थे। इस पूरी प्रक्रिया को ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने लीड किया। अंत में उम्मीदवारों की संख्या घटकर पहले 5, फिर 4 रह गई और पिछले हफ्ते ट्रंप ने संकेत दिया था कि उन्होंने अपना फैसला कर लिया है।

Kevin Warsh कौन हैं?

CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक केविन वार्श की उम्र 55 साल है और वह पहले भी फेड में काम कर चुके हैं। इसलिए बाजार को उनके नाम से बहुत बड़ा झटका लगने की उम्मीद नहीं है। वॉल स्ट्रीट का मानना है कि वार्श हर फैसले में ट्रंप की बात नहीं मानेंगे। Bahnsen Group के CIO डेविड बाह्नसन ने CNBC पर कहा कि वार्श को वित्तीय बाजारों का भरोसा और सम्मान हासिल है। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी इस पद पर आता, वह शॉर्ट टर्म में ब्याज दरें घटाता ही, लेकिन लंबे समय में वार्श एक भरोसेमंद चेयर साबित हो सकते हैं।

ट्रंप लगातार ब्याज दर घटाने के लिए बना रहे थे दबाव

ट्रंप के पहले कार्यकाल में 2018 में पॉवेल के कन्फर्म होने के बाद से ही ट्रंप लगातार फेड पर दबाव बनाते रहे हैं कि ब्याज दरें आक्रामक तरीके से घटाई जाएं। 2025 के आखिरी हिस्से में तीन बार दरें घटने के बावजूद ट्रंप पॉवेल की आलोचना करते रहे। उन्होंने वॉशिंगटन डीसी में फेड की बिल्डिंग के रेनोवेशन खर्च को लेकर भी पॉवेल पर निशाना साधा।

ट्रंप का यह फैसला ऐसे समय आया है जब अमेरिकी केंद्रीय बैंक दशकों के सबसे नाजुक दौर से गुजर रहा है। महंगाई अभी पूरी तरह काबू में नहीं आई है, सरकार का कर्ज तेजी से बढ़ रहा है और फेड पर राजनीतिक दबाव असामान्य रूप से ज्यादा हो गया है।

हाल ही में अमेरिकी न्याय विभाग ने पॉवेल को फेड की बिल्डिंग निर्माण परियोजना को लेकर समन भेजा था। इस पर पॉवेल ने खुलकर कहा कि यह कदम फेड पर दबाव डालने और ट्रंप के आदेश मानने के लिए मजबूर करने की कोशिश है, ताकि ब्याज दरें और घटाई जा सकें।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख