return to news
  1. भारत में इन्वेस्ट करने के क्या हैं फायदे, 2030 तक कैसे देश बनेगा 6G? PM मोदी ने क्या कुछ कहा

बिजनेस न्यूज़

भारत में इन्वेस्ट करने के क्या हैं फायदे, 2030 तक कैसे देश बनेगा 6G? PM मोदी ने क्या कुछ कहा

भारत की सबसे बड़ी हिंदी समाचार एजेंसियों में से एक।

2 min read | अपडेटेड October 08, 2025, 14:52 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

PM नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘सरकार की मदद से उद्योग, स्टार्टअप और शैक्षणिक संस्थान कई सेक्टरों में मिलकर काम कर रहे हैं। स्वेदशी प्रौद्योगिकी का विकास हो, अनुसंधान और विकास के जरिए बौद्धिक संपदा सृजित करना हो, वैश्विक मानक में योगदान देना हो...भारत हर आयाम में आगे बढ़ रहा है।’

नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन के मौके पर क्या कुछ कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ के उद्घाटन के मौके पर इन्वेस्टर्स को इन्वेस्ट करने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि भारत में आज इन्वेस्ट, इनोवेशन और मैनुफैक्चरिंग का सबसे अच्छा समय है। उन्होंने कहा, ‘सरकार की मदद से उद्योग, स्टार्टअप और शैक्षणिक संस्थान कई सेक्टरों में मिलकर काम कर रहे हैं। स्वेदशी प्रौद्योगिकी का विकास हो, अनुसंधान और विकास के जरिए बौद्धिक संपदा सृजित करना हो, वैश्विक मानक में योगदान देना हो...भारत हर आयाम में आगे बढ़ रहा है।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इन सबके साथ भारत में आज इन्वेस्ट, इनोवेशन और मैनुफैक्चरिंग का सबसे अच्छा समय है।’

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

उन्होंने कह, ‘आज देश में कई कंपनियां बड़े पैमाने पर विनिर्माण कर रही हैं, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार पैदा हुए हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत ने अपना ‘मेड इन इंडिया’ 4जी प्रौद्योगिकी का ढांचा पेश किया है। यह देश की बड़ी स्वदेशी उपलब्धि है। इसके साथ भारत दुनिया के उन पांच देशों में शामिल हो गया है जिनके पास यह क्षमता है।’ मोदी ने कहा, ‘यह डिजिटल आत्मनिर्भरता, प्रौद्योगिकी आत्मनिर्भरता की दिशा में देश का एक बड़ा कदम है। स्वदेशी 4जी और 5जी प्रौद्योगिकी ढांचे से हम न केवल बेहतर संपर्क सुविधा सुनिश्चित कर पाएंगे बल्कि देशवासियों को तेज एवं भरोसेमंद इंटरनेट भी दे पाएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘भारत का स्वदेशी 4जी ढांचा निर्यात के लिए भी तैयार है। यानी यह भारत के व्यापार को बढ़ाने का माध्यम भी बनेगा। इससे 2030 तक भारत के 6जी दृष्टिकोण को पूरा करने में भी मदद मिलेगी।’ मोदी ने कहा, ‘अनुकूल नीतियों की वजह से पिछले 10 साल में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तेजी से प्रगति हुई है... और आज देश में एक जीबी ‘वायरलेस’ डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम है।’ उन्होंने कहा, ‘साइबर धोखाधड़ी रोकने के लिए कानून को मजबूत किया गया है, जवाबदेही बढ़ाई गई है और शिकायत निवारण प्रणाली में सुधार किया गया है। इससे उद्योग और ग्राहक दोनों को लाभ मिल रहा है।’

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

भारत की सबसे बड़ी हिंदी समाचार एजेंसियों में से एक।
भाषा भारत की सबसे बड़ी हिंदी समाचार एजेंसियों में से एक।

अगला लेख