बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 06, 2025, 09:47 IST
सारांश
टेस्ला भारत में एंट्री के लिए तैयार है, और उसने पहली लीज डील भी साइन कर ली है। भारत में टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई के बीकेसी में खुलेगा, जिसकी लीज डील साइन फरवरी में हो चुकी है। 450 गज में बने इस शोरूम का किराया सालाना 3.87 करोड़ रुपये होगा।
भारत में टेस्ला शोरूम को लेकर साइन हुई लीज डील
अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला का भारत में पहला शोरूम मुंबई में खुलने जा रहा है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में टेस्ला का पहला इंडियन शोरूम खुलेगा, जिसकी लीज डील साइन हो गई है। 4003 स्क्वॉयर फीट यानी कि करीब 450 गज के एरिया में यह शोरूम खुलेगा, जिसका सालाना रेंट 446,000 डॉलर (करीब 3.87 करोड़ रुपये) होगा। टेस्ला ने भारत में इम्पोर्टेड कार बेचने के लक्ष्य की ओर इस तरह से एक अहम कदम उठाया है। एनालिटिक्स फर्म CRI Matrix ने रॉयटर्स को रजिस्टर्ड लीज डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध कराए।
लीज डॉक्यूमेंट के हिसाब से शोरूम का किराया हर साल 5% बढ़ेगा, लीज डॉक्यूमेंट पांच साल के लिए साइन किए गए हैं। डॉक्यूमेंट्स के हिसाब से 16 फरवरी 2025 को पांच साल की लीज डील साइन हुई है। 5% हर साल किराया बढ़ेगा, इसका मतलब पांचवें साल टेस्ला के शो-रूम का किराया सालाना 542,00 डॉलर यानी कि करीब 4.71 करोड़ रुपये हो जाएगा। डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक शोरूम मुंबई के एयरपोर्ट के पास बीकेसी के बिजनेस एंड रिटेल हब में मेकर मैक्सिटी बिल्डिंग में स्थित होगा।
अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क मिले थे, तब से भारत में टेस्ला के वेलकम को लेकर काफी चर्चा हो रही है। टेस्ला लंबे समय से भारतीय मार्केट में एंट्री को लेकर इंटरेस्टेड दिखी है। 2022 में टेस्ला ने भारत में एंट्री का प्लान बनाया था, लेकिन रेगुलेटरी बाधा, हाइ इंपोर्ट ड्यूटी और इलेक्ट्रिक कारों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर चैलेंजेस की वजह से उसी एंट्री तब नहीं हो पाई थी।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख