return to news
  1. एलन मस्क का इंटरनेट भारत में होगा इतना महंगा? 34 हजार तो सिर्फ कनेक्शन कराने में हो जाएंगे खर्च

बिजनेस न्यूज़

एलन मस्क का इंटरनेट भारत में होगा इतना महंगा? 34 हजार तो सिर्फ कनेक्शन कराने में हो जाएंगे खर्च

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 08, 2025, 16:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

लंबे इंतजार के बाद स्टारलिंक सब्सक्रिप्शन का प्लान सामने आया है। कंपनी ने अनलिमिटेड डेटा और 30 दिन के फ्री ट्रायल का वादा किया है। हालांकि, जिओ और एयरटेल फाइबर के मुकाबले यह कीमत भारतीय यूजर्स को चौंका सकती है। फिलहाल अभी सिर्फ रेसिडेंशियल प्लान की जानकारी सामने आई है, बिजनेस प्लान का इंतजार है।

Airtel and Jio independently announced the decision to bring Starlink in India

रेसिडेंशियल प्लान के लिए आपको हर महीने 8,600 रुपये चुकाने होंगे।

भारत में एलन मस्क के सैटेलाइट इंटरनेट 'स्टारलिंक' का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। स्टारलिंक की आधिकारिक वेबसाइट पर भारत के लिए सर्विस की कीमतें लिस्ट कर दी गई हैं। जिसे देखकर यह साफ हो गया है कि आसमान से आने वाला यह इंटरनेट आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, स्टारलिंक के स्टैंडर्ड रेसिडेंशियल प्लान (घरेलू उपयोग) की कीमत 8,600 रुपये प्रति महीना होगी।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

जेब पर कितना पड़ेगा बोझ?

अगर आप स्टारलिंक लगवाने का सोच रहे हैं, तो खर्च यहीं खत्म नहीं होता। मंथली रेंटल के अलावा, आपको इक्विपमेंट या हार्डवेयर किट के लिए एकमुश्त 34,000 रुपये चुकाने होंगे। इस किट में आपको स्टारलिंक डिश, राउटर और जरूरी केबल्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि इसे इंस्टॉल करना बेहद आसान है और यह 'प्लग एंड प्ले' मॉडल पर काम करता है। यानी बिजली का प्लग लगाइए और डिश अपने आप सैटेलाइट को ढूंढकर कनेक्ट हो जाएगी।

प्लान में क्या है खास?

इतनी भारी कीमत के बदले कंपनी आपको 'अनलिमिटेड डेटा' दे रही है। साथ ही, 30 दिनों का ट्रायल पीरियड भी ऑफर किया जा रहा है। इसका मतलब है कि अगर सर्विस पसंद नहीं आई, तो आप 30 दिन के अंदर इसे वापस कर सकते हैं और आपको पूरा रिफंड मिल जाएगा। स्टारलिंक का दावा है कि उनका नेटवर्क 99.9% अपटाइम देगा और खराब मौसम में भी बिना रुके चलेगा।

सस्ता विकल्प या महंगा सौदा?

भारतीय बाजार को 'प्राइस सेंसिटिव' यानी कीमतों के प्रति संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में 8,600 रुपये का मंथली प्लान आम भारतीय यूजर के लिए काफी महंगा साबित हो सकता है। तुलना करें तो भारत में रिलायंस जियो और एयरटेल जैसी कंपनियां 500 से 1000 रुपये महीने में हाई-स्पीड फाइबर इंटरनेट दे रही हैं। हालांकि, स्टारलिंक का मुख्य लक्ष्य शहर नहीं, बल्कि वो दूरदराज (Remote) और पहाड़ी इलाके हैं जहां फाइबर केबल पहुंचाना नामुमकिन है। उन जगहों के लिए यह सर्विस एक वरदान साबित हो सकती है।

लाइसेंस और लॉन्च की स्थिति

भले ही वेबसाइट पर कीमतें आ गई हों, लेकिन आधिकारिक कमर्शियल लॉन्च की तारीख का ऐलान होना बाकी है। हालिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि स्टारलिंक को भारत सरकार से 'ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाय सैटेलाइट' (GMPCS) लाइसेंस और IN-SPACe से मंजूरी मिल चुकी है। वेबसाइट पर कीमतों का दिखना इस बात का संकेत है कि सर्विस शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। कंपनी भारत में अपनी टीम भी बढ़ा रही है और कई बड़े शहरों में ग्राउंड स्टेशन बनाने की तैयारी में है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख