return to news
  1. ₹4,00,000 के पार पहुंची चांदी, सोने के भाव भी सातवें आसमान पर, क्यों लगी है सोने-चांदी के दाम में आग?

बिजनेस न्यूज़

₹4,00,000 के पार पहुंची चांदी, सोने के भाव भी सातवें आसमान पर, क्यों लगी है सोने-चांदी के दाम में आग?

Upstox

2 min read | अपडेटेड January 29, 2026, 10:53 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold-Silver Price: सोने और चांदी के दामों में लग रहा है आग लगी हुई है। चांदी आज पहली बार 4,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा के भाव पर पहुंच गई, वहीं सोने के दाम भी लगातार भाग रहे हैं।

सोने-चांदी के दाम

चांदी पहली बार 4,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा हुई महंगी

वायदा कारोबार में चांदी की कीमत आज 4,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड लेवल को पार कर गई, जबकि सोने का भाव 1.8 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाइ लेवल पर पहुंच गया। निवेशकों की मजबूत मांग तेजी की प्रमुख वजह रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी के मार्च में आपूर्ति वाले अनुबंधों का वायदा भाव 22,090 रुपये या 5.73% की तेजी के साथ 4,07,456 रुपये प्रति किलोग्राम के ऑलटाइम हाइ लेवल पर पहुंच गया। सोने के वायदा भाव में भी तेजी रही। एमसीएक्स पर फरवरी में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 14,586 रुपये या 8.8% की बढ़ोतरी के साथ 1,80,501 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now
इंटरनेशनल मार्केट में क्या है सोने-चांदी का हाल?

इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स बाजार पर सोने के वायदा भाव ने पहली बार 5,600 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा पार कर दिया। अप्रैल में आपूर्ति वाले सोने का भाव 286.6 डॉलर या 5.4% की वृद्धि के साथ 5,626.8 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। कॉमेक्स बाजार में चांदी के वायदा भाव में भी तेजी रही और यह 119.51 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

क्या कहतेहैं एक्सपर्ट्स?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि चांदी की औद्योगिक मांग में तेजी और कमजोर अमेरिकी डॉलर ने चांदी को और अधिक समर्थन दिया जो हाल के सत्रों में सोने से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि आर्थिक अनिश्चितताओं और बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों के बीच व्यापारियों द्वारा लगातार सुरक्षित निवेश के रूप में की जा रही खरीदारी से सोने की कीमतों में तेजी जारी रही।

PTI इनपुट के साथ
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख